सुविख्यात अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, औद्योगिक डिजाइनर, निवेशक एवं मीडिया प्रोपराइटर स्टीवन पॉल जॉब्स (Steve Jobs) का कहना है कि भूखे रहो, मूर्ख रहो लेकिन हर महत्वाकांक्षी, संघर्षरत एवं सफल व्यवसायी को सतत सीखते रहना बहुत जरूरी है. अकसर देखा जाता है कि एक बार जब कोई व्यवसायी सफलता हासिल कर लेता है अथवा अपने मुख्य लक्ष्य को हासिल कर चुका होता है तो उसे और ज्ञान या अन्वेषण की जरूरत महसूस नहीं होती है. आप किसी भी नामचीन करोड़पति या अरबपति व्यवसायी से भी पूछ कर देखें, वे हमेशा यही कहेंगे कि सदा सीखते रहो. अगर आप व्यवसाय की दुनिया के रॉक स्टार बनना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से अपडेट रहना होगा. क्योंकि ऐसे तमाम उद्योग कोर्सेस हैं, जो आपके नेतृत्व कौशल को बढ़ाने के लिए उपयुक्त हैं. एक बार मील के पत्थर तक पहुंच जाना ही काफी नहीं है. अभी तो शुरुआत है. आपको रुकना नहीं चाहिए, सीखने और बेहतर बनने की गुंजाइश अभी भी काफी है. Problem Solving Courses To Become A Successful Entrepreneur: बिज़नेस की हर बड़ी परेशानी से बचाकर आपको सफल व्यापारी बनाएंगे ये कोर्स
एक शोध के अनुसार, लोग हर साल लगभग 60 पुस्तकें पढ़ते हैं. यानी प्रति सप्ताह एक से अधिक पुस्तक. अगर फिक्शन पढ़ना पसंद नहीं, तो उद्यमी नॉन-फिक्शन पुस्तकें अथवा ऑनलाइन बिजनेस कोर्स कर सकते हैं. अक्सर A-1 कैटगरी वाले प्रबंधन संस्थानों से उत्तीर्ण छात्र भी बाजार में नवीनतम प्रवृत्ति और प्रौद्योगिकी के साथ अपडेट नहीं होते हैं. यही कारण है कि हर उद्यमी के लिए निरंतर सीखते रहना जरूरी है क्योंकि यह पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में आपकी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है.
ऑनलाइन बिजनेस कोर्स से विकल्प मिलता हैं (Online Business Courses Offer Choices)
आज के दौर में इंटरनेट पर शिक्षा पूरी तरह से बदल चुकी है. आज जो ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करता है, वह विश्वविद्यालय या कॉलेज की कक्षा जैसा नहीं होता. जहां एक प्रोफेसर ऐसे विषय पर लंबा और उबाऊ लेक्चर देते हैं, जिसकी निकट भविष्य में आपके लिए कोई आवश्यकता नहीं होती.
वर्तमान में समय बहुत बदल गया है, एक ऑनलाइन कोर्ष वास्तविक जीवन को समझने-सीखने के अनुभव के समान होता है. कभी-कभी, यह बाद वाले की तुलना में बेहतर होता है क्योंकि यह उद्यमियों को व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के भरपूर अवसर प्रदान करता है. विश्वविद्यालय की शिक्षा जहां आपको महज डिग्री प्राप्त करने में मदद करती है, वहीं ऑनलाइन कोर्स आपको वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करते हैं.
कम खर्चीला, लेकिन ज्ञान ज्यादा (Less Expensive)
हर व्यवसायी के दिलो-दिमाग में ताउम्र सीखते रहने की प्रतिबद्धता होनी चाहिए. हालांकि, व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं पर गहन ज्ञान प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय में वापस जाना संभव नहीं है. फिर चाहे वह एक नियमित औद्योगिक कोर्स हो या किसी विशेष व्यावसायिक चुनौती के लिए समस्या-समाधान संबंधी कोर्स. एक ऑनलाइन बिजनेस कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा रास्ता हो सकता है क्योंकि यह बहुत सस्ता होता है. कुल लागत के मात्र एक अंश के लिए, आप सीधे एक बिजनेस विशेषज्ञ से विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षण पाठ और अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. आपको बस यह तय करना है कि आप किस तरह का कोर्स और किस विषय में अपनी शिक्षा हासिल करना चाहते हैं.
बढ़िया रिजल्ट (Result Oriented)
हम जानते हैं कि अपनी मेहनत की कमाई किसी ऐसे व्यक्ति को देना मुश्किल है, जिससे आप कभी मिले तक नहीं हैं. हालांकि, बहुत कम लोग समझते हैं कि ऑनलाइन शिक्षकों की प्रेरणा के पीछे यही प्रमुख कारण है. क्यों? उनकी प्रतिष्ठा दांव पर होती है, यही कारण है कि वे आपको केवल शुष्क सिद्धांत सिखाने के बजाय वांछित (Desired) परिणाम प्राप्त करने में मदद करते हैं.
कहीं से, कभी भी हो सकते हैं शामिल (Online Business Courses offer Choices)
जहां तक सीखने के पारंपरिक तरीकों का सवाल है, हर छात्र का मूल्यांकन प्रति सप्ताह 45 मिनट के लेक्चर के आधार पर किया जाता था. लेकिन, उद्यमियों के लिए ऑनलाइन व्यापार पाठ्यक्रमों के साथ, कोई भी लेक्चर और कक्षाओं को कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकता है. चाहे आप काम के लिए मेट्रो में सफर कर रहे हों या किसी व्यावसायिक संकट के बारे में कुछ नया सीखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हों. ऑनलाइन कोर्सेस सीखने की पद्धति को आसान और टेंशन-मुक्त बनाते हैं.
आप कोर्स को सहेज सकते हैं (You can Keep the Course)
शायद, बिजनेस कोर्स में भाग लेने के लिए यह सबसे अच्छा हिस्सा है कि महंगी-महंगी पुस्तकें खरीदने और तमाम नोट्स बनाने के बजाय, अधिकांश ऑनलाइन कोर्स आपको बहुत सारी जानकारीपूर्ण सामग्री रखने देते हैं. इतना ही नहीं, आपको अपनी प्रगति, डिबेट मंचों और इंटरैक्टिव (Interactive) प्रस्तुति को अपनी उंगलियों पर ट्रैक करने के लिए वर्कशीट भी प्रदान करते हैं.
एक बात ध्यान रखिए कि सीखना कभी नहीं रुकना चाहिए! अपने ज्ञान के भंडार को हमेशा अपडेट और उन्नत रखने से आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रहने में मदद मिलती है. इसलिए यदि आपने ऑनलाइन बिजनेस कोर्स करने पर विचार नहीं किया है, तो आपको इसमें और देरी नहीं करनी चाहिए.