हो सकता है आपके पास बिज़नेस के एक हजार प्लान्स हो, आप हर रोज़ एक नई योजना का निर्माण करते हों और फिर अचानक ही उन योजनाओं को बाकी योजनाओं की तरह ही ख़त्म कर देते हो. हो सकता है आप किसी स्टार्टअप को शुरू करने के अंतिम निर्णय पर हो लेकिन फिर से आपने यूटर्न ले लिया हो क्योंकि आप शायद उस बिज़नेस के भविष्य और खुद को लेकर संदेह की स्थिति में हो.

क्या इनमें से किसी भी तरह के हालातों से आपने सामना किया है? जरूर किया होगा क्योंकि हर व्यक्ति में एक समान गुण हो ऐसा संभव नहीं है. कुछ व्यक्ति बेहद सकारात्मक और मोटिवेटेट होते हैं तो कुछ लोगों को समय-समय पर मोटिवेशन की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह से व्यापार की शुरुआत के लिए भी बिज़नेस मोटिवेशन (Business Motivation) की आवश्यकता होती है. आज हम आपके साथ बिज़नेस मोटिवेशन के ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शेयर करने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा.

  1. छोटी शुरुआत भी करेगी बड़े कीर्तिमान हासिल (Small Steps Make You Motivated and You will set an Example)

किसी भी बड़ी चीज़ की शुरुआत कभी न कभी छोटे स्तर पर ही की जाती है. कोई भी बिज़नेस हो उसकी शुरुआत किसी छोटे चरण से ही होती है. अगर आप भी एक बड़ा व्यापारी बनने का ख्वाब देखते हैं तो आपको भी किसी छोटे से स्टैप के साथ शुरुआत करनी होगी. आप बिज़नेस के लिए एक बिज़नेस मॉडल तैयार कर सकते हैं क्योंकि एक अच्छा बिज़नेस मॉडल ही अच्छे बिज़नेस की नींव रखता है. आप अगर चाहे तो भारत में संचालित किसी भी बिज़नेस ट्रेनिंग कंपनी (Business Training Companies in India) के साथ जुड़ कर ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. आपको ध्यान रखना होगा कि छोटे स्तर पर की गई शुरुआत ही भविष्य में कीर्तिमान स्थापित करने का काम करती है.

  1. बिज़नेस की वजह रखती है मोटिवेटेट (When You Have Reason You Stay Motivated)

बेवजह किया गया कोई भी काम न तो अच्छा परिणाम देता है और न ही आपको उससे मोटिवेशन मिलती है. लेकिन जब आपके पास किसी काम को करने के कई कारण होते हैं तो आप उस काम को करने के लिए मोटिवेटेट रहते हैं. इसलिए जिस भी व्यापार या फिर काम को आप करना चाहते हैं, उसे करने के पीछे कारणों की भी एक लंबी लिस्ट आपको तैयार कर लेनी चाहिए. आपके द्वारा तैयार लिस्ट ही हर रोज़ उस काम को करते रहने के लिए मोटिवेट करने का काम करेगी. क्यों आप किसी व्यापार को शुरू करना चाहते हैं? भविष्य में आप उस व्यापार को कहाँ देखना चाहते हैं? इस तरह के सवाल आपके पास होने चाहिए. आप अगर बड़े व्यवसाय का सपना देखते हैं तो उसे पूरा करने के लिए आपको मेहनत और लगन के साथ कठिन परिश्रम भी करना होगा. बिज़नेस मोटिवेशन को पाने के लिए आप बिज़नेस मोटिवेशनल स्पीकर्स की मदद भी ले सकते हैं.

  1. विज़न बनाएगा आपकी राह आसान (Your Vision will Help You to Keep Going)

आपका विज़न आपमें हमेशा ही हिम्मत भरने का काम करता है. विज़न जितना स्पष्ट और क्लियर होगा आप उतना ही मोटिवेटेट रहेंगे. आप अच्छी किताबें पढ़ने की आदत बना सकते हैं क्योंकि किताबें किसी भी व्यक्ति को हर विषय के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराती है और उनके विज़न में क्लीयैरिटी लाने का काम भी करती है. कई बड़े और सफल व्यक्ति एक साल में कम से कम 50 किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं. किताबों के साथ ही बिज़नेस की बारीकियों को सीखने के लिए आप किसी ऑनलाइन बिज़नेस कोर्स (Online Business Courses for Entrepreneurs ) का चुनाव भी कर सकते हैं. बिज़नेस कोर्सेस में आप व्यापार को शुरू करने और बिज़नेस को किस तरह से चलाया जाता है, इस बारे में में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी जाती है.

 

  1. आपकी संगत भरेगी आपमें आत्मविश्वास (Your Surrounding Gives You a Great Motivation)

किसी भी व्यक्ति पर उसकी संगत या उसके आस-पास के लोगों का गहरा प्रभाव पड़ता है. दूसरे लोगों के द्वारा किया जाने वाला आचरण किसी न किसी तौर पर आपके व्यवहार में भी शामिल होता है. अगर आपके साथ वाले व्यक्ति केवल जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं तो आपके भीतर भी उसी तरह के विचार घर करेंगे लेकिन अगर आपकी संगत के व्यक्ति जिदंगी में एक व्यवसायी बनने या फिर कुछ हासिल करने की चाह रखते हैं तो आपमें भी वही गुण शुमार होंगे. इसलिए अपनी संगत का आपको खास ध्यान रखना चाहिए. इसलिए नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए. बिज़नेस मोटिवेशन के लिए भी यही नियम लागू होता है. आपको हमेशा ही किसी अच्छे व्यवसायी की दिनचर्या से सीख लेनी चाहिए और उसके जरूरी बिंदुओं को अपनी दिनचर्या में भी शामिल करना चाहिए. इसके लिए आप चाहे तो किसी बिज़नेस कोच की मदद भी ले सकते हैं.

आपके बिज़नेस को सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है. सकारात्मक ऊर्जा और मोटिवेशन के साथ ही आप बिज़नेस का शुभारंभ भी करते हैं और उसे ऊंचे स्तर पर लेकर भी जा सकते हैं और बिज़नेस मोटिवेशन को पाने के लिए दिए गए टिप्स काफी कारगर साबित होंगे. इन टिप्स की मदद से आप बिज़नेस मोटिवेशन पा सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. अगर आप बिज़नेस को सही तरह से करने के तरीके को ढूंढ़ रहे हैं और सही मेंटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको Independent Business Consultant (IBC) के तौर पर अपनी जर्नी को शुरू करने का विचार जरूर करना चाहिए.