आज के समय में ज्यादातर लोग किसी न किसी काम के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन लेते ही हैं। कभी होम लोन के नाम पर तो कभी पर्सनल लोन के नाम पर तो कभी क्रेडिट कार्ड पर लोन के रूप में अधिकांश लोग इससे जुड़े हुए हैं। लेकिन इन लोन पर लगने वाले ब्याज दर के कारण हर व्यक्ति खुद को दबा हुआ महसूस करता है। लोन लेने से ज्यादा उसका ब्याज चुकाना मुश्किल हो जाता है। अक्सर लोग एक लोन चुकाने के लिए दूसरा लोन लेने लग जाते हैं और लोन के चक्रव्यूह से खुद को छुड़ा नहीं पाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि विपरीत परिस्थितियों में मदद के लिए लोन एक बेहतरीन विकल्प है। लेकिन लोन को समय पर न चुका पाना उससे भी विकट समस्या उत्पन्न कर देता है। समय के साथ, आप एक ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जहां कर्ज नियंत्रण से बाहर हो जाता है और आप इस जाल में फंस कर रह जाते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप जल्द से जल्द अपने लोन से मुक्ति पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से वो तरीकें हैं जिनके ज़रिये आप लोन के जंजाल से मुक्ति पा सकते हैं।
1. ज्यादा ब्याज वाले लोन जल्दी चुकाएं
जल्द से जल्द लोन चुकाने के लिए सबसे पहले आपको उन लोन की पहचान करनी चाहिए जिन पर ज्यादा ब्याज लग रहा है। इनमें सबसे पहले क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का नंबर आता है। इन कर्ज को आपको सबसे पहले चुकाना चाहिए। इसके लिए आपको एक ठोस रणनीति के अनुसार काम करना होगा। ज्यादा ब्याज वाले लोन को जल्दी समाप्त करने के लिए आपको हर महीने ज्यादा से ज्यादा राशि का भुगतान करना होगा। यह रणनीति आपको सभी लोन पर किए गए ब्याज भुगतान को कम करने में मदद करती है।
2. समय पर जमा करें ईएमआई
लोन लेने के बाद बैंक या फाइनेंशियल कंपनी और लोन लेने वाले व्यक्ति के बीच एक करार होता है कि वह व्यक्ति कितने अमाउंट का लोन कितने समय के लिए ले रहा है और उस लोन को कितने महीने की ईएमआई में चुकाएगा। इसमें ईएमआई जमा करने की तारीख भी शामिल होती है। करार में इन सब बातों की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अक्सर व्यक्ति लोन तो जल्दबाज़ी में ले लेता है लेकिन उस पर लगने वाले ब्याज और ईएमआई की तारीख का ध्यान नहीं रखता। जिससे बाद व्यक्ति पर मानसिक रूप से दबाव बनने लगता है। इससे बचने के लिए ईएमआई को समय पर ही जमा करना चाहिए।
3. ज़रुरत से अधिक लोन लेने से बचें
अक्सर लोग थोड़ी सी परेशानी आते ही लोन ले लेते हैं। एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेते हैं। इस तरह वो लोन के फेरे में पड़ जाते हैं। अगर आप बिज़नेसमैन हैं और आपको बिज़नेस लोन की ज़रुरत है तो आप बिज़नेस लोन ज़रुर लें लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि लोन की रकम उतनी ही हो जितने से आपका काम आसानी से हो जाए। लोन लेकर अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने की आदत न बनाएं। इससे आप लोन के झंझट में फंसने से बच जाएंगे। इसी तरह लोन को जल्दी चुकाने के लिए आप मोटिवेशनल कोच (Motivational Coach) डॉ विवेक बिंद्रा के द्वारा बताए गए टिप्स इस वीडियो में देख सकते हैं-
4. समय से पहले करें भुगतान
बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि अगर आप समय से पहले अपने लोन को चुका देते हैं तो आप लोन पर लगने वाले ब्याज से छुटकारा पा सकते हैं। खासकर तब जब आप अपने लोन के शुरूआती समय में होते हैं। आप पूरा लोन चुकाने में केवल बैंक को कुछ चार्ज देते हैं और लोन की पूरी रकम वापस कर देते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कम समय की ईएमआई पर ब्याज कम लगता है और साथ ही आप जल्द ही कर्ज से भी छुटकारा पा सकते हैं। आप जितनी जल्दी कर्ज का भुगतान करेंगे उतनी ही जल्दी आप कर्ज से मुक्ती पा जाएंगे।
5. गैर-ज़रूरी खर्चों पर रखें कंट्रोल
किसी भी तरह के लोन को चुकाने के लिए यह ज़रूरी है कि आपके गैर-ज़रूरी खर्चों पर कंट्रोल हो ताकि आपके पास अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे हों। अपने बजट के अनुसार खर्चों की लिस्ट बनाएं और गैर-ज़रूरी खर्चों से बचें। इस तरह आप बेफिजूली खर्च ना करते हुए हर महीने काफी बचत कर सकते हैं और इन पैसों की मदद से अपना लोन चुका सकते हैं।
वर्तमान समय में लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है लेकिन उसे चुकाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। ऊपर बताए गये पांच तरीकों से आप अपने लोन को चुका सकते हैं। ऐसा करने से आप ना ही सिर्फ लोन को ख़त्म करते हैं बल्कि जल्दी लोन का भुगतान कर के अपने क्रेडिट स्कोर को भी ठीक करते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।