भारत में आर्थिक विकास को पटरी पर लाने के लिए स्टार्टअप बिज़नेस पर अधिक भरोसा जताया जा रहा है. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास भी कर रही है. युवा आंत्रप्रेन्योर्स अपनी बिज़नेस की यात्रा का शुभारंभ भी बड़े ही उत्साह और प्रोत्साहन के साथ कर रहे हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन की कमी के चलते फेल होने वाले स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) की संख्या भी काफी है. स्टार्टअप बिजनेस को सफल बनाने के लिए दूसरे प्रयास भी किए जा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आंत्रप्रेन्योशिप की जर्नी में आने वाली चुनौतियों को दूर करने का वाला एक ऐसा राम बाण बताने जा रहे हैं, जो हर आंत्रप्रेन्योर के लिए सबसे बेहतरीन उपाय साबित होने वाला है. आंत्रप्रेन्योर्स के लिए बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम एक ऐसा ही सटीक उपाय है, जो बिजनेस की हर छोटी-बड़ी परेशानी को दूर करने के साथ ही आपके बिजनेस में आपका एक अच्छे सारथी की तरह मार्गदर्शन करने का काम भी करेगा.

चलिए हम आपको बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराते हैं और बताते हैं कि वास्तव में यह बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम आखिर क्या है और यह किस तरह से किसी भी आंत्रप्रेन्योर्स को और उसके बिजनेस को फायदा पहुँचाने का काम करता है.

क्या है बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम (What is Business Coaching Program)

आपके बिज़नेस स्किल्स को बढ़ाने के लिए और लीडरशिप के गुण पाने के लिए हो सकता है आपने पहले भी कई प्रोग्राम्स को ज्वाइन किया हो, लेकिन बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम आपको लीडरशिप के गुणों के साथ ही दूसरे लाभ भी देता है. बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम को तीन प्रमुख भागों में बांटा गया है. फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course), पर्सनलाइज्ड वैल्यू पैक्स (Personalized Value Packs) और सेल्फ लर्निंग कोर्स (Self-Learning Course).

इसके साथ ही एक सर्टिफाइड बिज़नेस कोच जो आपको बिज़नेस की हर बारीक रणनीति समझाने के साथ ही आपके बिजनेस की हर समस्या को सिर्फ एक ही क्लिक पर सटीक समाधान उपलब्ध कराने में भी समर्थ है. बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम में आपको चार दिन का इवेंट ज्वाइन करने और 24 मास्टर क्लासेस पाने का बेहतरीन मौका भी मिलता है. यह प्रोग्राम आपके बिजनेस में आपको हैंडहोल्डिंग सपोर्ट उपलब्ध कराता है, जो इस प्रोग्राम का सबसे बेहतरीन फीचर है.

चलिए अब बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम के फीचर्स के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए (Features of Business Coaching Program)

  1. पाएं सर्टिफाइड पर्सनल बिज़नेस कोच
  2. चैट बेस्ड हैंडहोल्डिंग सपोर्ट
  3. बिलेनियर्स प्रोफेसर्स के द्वारा बिज़नेस ट्रेनिंग
  4. 750 से भी ज्यादा वीडियोज

फाउंडेशन कोर्सेस (Foundation Courses)

बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम के फाउंडेशन कोर्स में आपको बिजनेस की वो तकनीके और जानकारी उपलब्ध करायी जाती हैं, जो शायद ही आपको किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम में मिलें. यहाँ पर आपको बिजनेस फ्रेमवर्क, केस स्टडीज और वीडियो ट्यूटोरियल्स मिलते हैं जो किसी भी आंत्रप्रेन्योर्स, वांत्रप्रेन्योर्स और सोलोप्रेन्योर्स को बिजनेस स्किल्स उपलब्ध कराने का बेहतरीन काम करते हैं. इस कोर्स के माध्यम से आप सब्जेक्ट एक्सपर्ट की मदद से प्रैक्टिकल सोल्यूशन अपने बिजनेस में पा सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड वैल्यू पैक्स (Personalized Value Packs)

क्या आपके बिजनेस को किसी अनोखी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आप उससे कई कोशिशों के बाद भी छुटकारा पाने में अमसर्थ हैं? ऐसी स्थिति में पर्सनलाइज्ड वैल्यू पैक्स आपको उस बर्निंग प्रोब्लम से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने का बेहतरीन सोल्यूशन है. इस कोर्स में आपको अनेकों सोल्यूशन्स मिलेंगे जो आपके बिजनेस की ग्रोथ की रफ़्तार को दोगुना करने में आपकी मदद करेंगे. यह कोर्स आपमें उन स्किल्स को डेवेलप करने का काम करता है, जिनसे आप अपने बिजनेस की समस्याओं को बड़ी ही आसानी से दूर कर सकते हैं.

सेल्फ लर्निंग कोर्सेस (Self-Learning Courses)

बिज़नेस की बर्निंग प्रोब्लम्स को अनोखा सोल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए सेल्फ लर्निंग प्रोग्राम आपके लिए सबसे उत्तम विकल्प है. जिसकी मदद से आपकी बिज़नेस प्रोब्लम्स भी दूर होंगी और आपको इंडस्ट्री के अच्छे बिजनेस एक्सपर्ट्स के माध्यम से बिजनेस स्किल्स सीखने का मौका भी मिलेगा. इस कोर्स की मदद से आप वास्तव में एक्सपर्ट से अपनी नॉलेज और स्किल्स को निखारने का काम करते हैं.

अब बिज़नेस की हर छोटी-बड़ी समस्या को दूर करने के लिए और सटीक समाधान पाने के लिए किसी दूसरे कोर्स को चुनने के बजाय बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम को ही चुनना चाहिए. इसके माध्यम से आप बिजनेस स्किल्स को भी हासिल कर सकते हैं और अपने स्टार्टअप बिजनेस को इंडस्ट्री में एक सफल बिजनेस के तौर पर स्थापित भी कर सकते हैं.