एक सफल व्यापारी बनने का सपना देखने वाले हर व्यापारी को एक बात अवश्य याद रखनी चाहिए कि तमाम अवरोधों एवं मुश्किल परिस्थितियों में भी आगे बढ़ते रहना चाहिए. सफलता की तमाम परिभाषाएं होती हैं. लेकिन एक बात जो अटल है, वह यह कि सफलता केवल उन्हें ही नसीब होती है, जो कोशिश करते हैं, भले ही वह शुरुआती दौर में असफल ही क्यों न हो गये हों. एक मेहनतकश व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए. उसे केवल अपने व्यवसाय पर फोकस करना चाहिए, और अपने प्रोडक्ट को ब्रांडेड बनाने के लिए उचित अवसर की तलाश करते रहना चाहिए. हांलाकि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग समर्पण करने की सोचते हैं, क्योंकि वे प्रयास करते-करते थक चुके होते है. यद्यपि ऐसे में कुछ समय के लिए ब्रेक लेने के बाद उन्हें दुबारा प्रयास करना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा के साथ वे वापस आ सकें. Inspiring Business Quotes: हर उद्यमी के लिए जरुरी है रतन टाटा की कही यह तीन बातें, बदल कर रख देगी काम करने का तरीका
यहां हम चोटी के कुछ चुनिंदे व्यवसायियों मसलन स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसी 6 दिग्गजों के मूल मंत्र की चर्चा करेंगे, जो आपके लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हो सकते हैं.
- ‘हर व्यक्ति एक व्यवसायी होता है, इसलिए नहीं कि वह एक व्यवसाय शुरू करता है, बल्कि इसलिए कि यह उनके डीएनए में होता है.’
- रीड हॉफमैन, को-फाउंडर लिंक्डइन
- हमेशा अपेक्षा से ज्यादा दें
- लैरी पेज, को-फाउंडर गूगल
- मैं जानता हूं, अगर मैं असफल होता तो मुझे अफसोस नहीं होता, हां इस बात पर अवश्य अफसोस होता कि मैंने कोशिश नहीं की.
- जेफ बेजोस, संस्थापक और सीईओ अमेज़न
- मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है खुद को चुनौती देते रहना. मैंने अपनी लाइफ को एक दीर्घाकालीन विश्वविद्यालय की तरह देखा है, मैं हर दिन कुछ नया सीख रहा हूं.
- रिचर्ड ब्रान्सन, संस्थापक वर्जिन ग्रुप
- जब भी आपको लगता है कि आपको कुछ चाहिये, या आप किसी वस्तु विशेष के प्रति भरोसा रखते हैं तो वह आपको ही समझ में आएगा, किसी और को नहीं.
- ओपरा विनफ्रे, मीडिया Proprietor
- आपका जो काम है, वह आपके जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है, और पूरी तरह संतुष्ट होने का एक ही रास्ता है, जिसमें आपको पूरा भरोसा हो. अच्छा काम करने का एक ही रास्ता है कि जो कार्य आप करें उससे आपको प्यार अवश्य होना चाहिए.
- स्टीव जॉब्स, को-फाउंडर, सीईओ, चेयरमैन एप्पल इंक
हमें उम्मीद है कि ये प्रेरणादायक कोट्स आपको कुछ सकारात्मक ऊर्जा के साथ आपके व्यवसाय में सफलता दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे.