मौजूदा समय में पेपर नैपकिन (Tissue Paper) की मांग में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पेपर नैपकिन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. जानकारों की माने तो आने वाले समय में यह और तेजी से बढ़ेगा. पेपर नैपकिन का इस्तेमाल घरों, होटल, रेस्टोरेंट, कैंटीन, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर हर जगह किया जाता है. शहरों के साथ- साथ अब गांव में भी इनका प्रयोग देखा जा रहा है. ऐसे में पेपर नैपकिन का बिजनेस शुरू करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कई रेस्टोरेंट और कंपनियां पर्सनलाइज्ड पेपर नैपकिन बनवाती हैं, ऐसे में आप बड़ी कंपनियों के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं.

पेपर नैपकिन के बिजनेस के लिए आपको 2 से 4 लाख रुपये का शुरुआती इंतजाम करना है. इसके बाद आप मुद्रा स्कीम के तहत लोन के लिए किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. पेपर नैपकिन के बिजनेस को शुरू करने में सरकार आपकी मदद करेगी. केंद्र सरकार की सहायता से आप पेपर नैपकिन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते हैं. इस बिजनेस से आप लाखों रुपये की आमदनी कर सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीन और मैन पॉवर की जरूरत होगी. सबसे पहले एक लोकेशन का चयन करें. इसके बाद बिजनेस से जुड़ी सभी कानूनी कार्रवाई पूरी करें. आपको कच्चे माल की आवश्यकता होगी, यह आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं. इस बिजनेस में आपको 3 से 4 वर्कर्स की जरूरत होगी. बिजनेस की शुरुआत से पहले बिजनेस प्लान बनाएं और फिर उसके हिसाब से काम करें.

यह प्रोडक्ट आप रिटेलर और होलसेलर को बेच सकते हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल आदि जहां भी पेपर नैपकिन का इस्तेमाल ज्यादा होता है वहां आप सेल कर सकते हैं. अलग-अलग क्वालिटी के पेपर नैपकिन बनाएं. इसमें आप लो क्वालिटी और लो प्राइस से लेकर हाई क्वालिटी और हाई प्राइस को शामिल करें. अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग जरूर करें.