अगर आप कम से कम इन्वेस्टमेंट में घर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप चॉकलेट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मार्केट में चॉकलेट की डिमांड खूब है. आप मात्र 10 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. चॉकलेट की सेल हर सीजन में होती है. इसलिए आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है. सबसे खास बात यह है कि अब होममेड चॉकलेट का ट्रेंड बढ़ रहा है. अगर आपको घर में चॉकलेट बनाने का शौक है और आप इसे क्रिएटिव तरीके से पैक कर सकते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए एकदम सही है. आप अपने इस शौक को बिजनेस में तब्दील कर सकते हैं.

चॉकलेट मेकिंग बिजनेस कम इन्‍वेस्‍टमेंट के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस में खूब मुनाफा है. आप खुद के द्वारा बनाई गई चॉकलेट को लोकल स्टोर पर बेच सकते हैं, इसके अलावा आप यह बिजनेस ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप खुद की वेबसाइट बनाएं या अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से अपनी चॉकलेट्स बेचने का विकल्प भी आपके पास है.

ऐसे शुरू करें चॉकलेट मेकिंग बिजनेस

ट्रेनिंग

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठ इंटरनेट के माध्यम से चॉकलेट बनाना सीख सकते हैं. चॉकलेट के अलग-अलग टाइप, डिजाइन, फ्लेवर सब कुछ आप इंटरनेट से सीख सकते हैं. इस बिजनेस में सबसे जरूरी स्वाद है. चॉकलेट के स्वाद पर ही आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा.

स्थान

इस बिजनेस के लिए अपने बजट के अनुसार स्थान चुने. अगर आपका बजट अच्छा है तो आप मार्केट एरिया में कोई लोकेशन फाइनल कर सकते हैं. वहीं कम बजट में यह बिजनेस आप घर पर भी शुरू कर सकते हैं.

मशीन और उपकरण

चॉकलेट मेकिंग बिजनेस में आपको कई तरह की मशीन और उपकरणों की आवश्यकता होगी. जैसे मेल्टर, मिक्सर आदि. इनके अलावा आपको पैकिंग के लिए भी सामान की जरूरत होगी. पैकिंग का सामान आप होलसेल पर खरीद सकते हैं.

मार्केटिंग

होममेड चॉकलेट की मार्केटिंग करने का सबसे सही माध्यम सोशल मीडिया है. सोशल मीडिया पर अपने चॉकलेट्स का कैटलॉग बनाएं. जिसमें चॉकलेट्स की अलग-अलग तस्वीरें, उनके दाम, मेकिंग वीडियो आदि डाले. लोकल एरिया में मार्केटिंग के लिए पैमप्लेट्स बांटे.

रिस्क

इस बिजनेस में रिस्क कम है. अगर आप सही से मार्केटिंग करें और चॉकलेट की क्वालिटी और टेस्ट बनाएं रखें तो आपका बिजनेस खूब चलेगा.