Hair Salon Business: हमेशा डिमांड में रहता है हेयर सैलून, ऐसे करें शुरू

Hair Salon

हेयर सैलून एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा डिमांड में रहता है, इसकी मांग कभी कम नहीं होती है. महिला हो या पुरुष या बच्चे बूढ़े सभी हेयर सैलून के कस्टमर्स होते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कहीं भी शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं है. आजकल हर कोई विशेषकर युवा अपने हेयर स्टाइल को लेकर बेहद सजग रहते हैं. इसलिए इस बिजनेस में आपको ग्राहक बनाने के लिए भी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है. आपको आवश्यक्ता है तो केवल तो केवल अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की. इसके बाद आपका बिजनेस खुद बढ़ता जाएगा.

हेयर सैलून बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इससे संबंधित कामो की ट्रेनिंग लेनी होगी. आपको इसमें परफेक्ट होना होगा तभी बिजनेस में फायदा होगा. हेयर सैलून का काम आजकल केवल हेयर कटिंग या स्टाइलिंग तक ही सीमित नहीं है. इस बिजनेस में अब शैम्पू, कंडीशनिंग, ऑयलिंग, मसाज, टच-अप, हेयर कलरिंग, आयरनिंग, रीबॉन्डिंग, पर्मिंग जैसी विभिन्न प्रकार की सर्विस भी शामिल हैं.

अगर आप भी खुद का सैलून बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां आपको आपके बिजनेस के लिए कुछ टिप्स दे रहें है. इन टिप्स को फॉलो करके आप अच्छे से अपना सैलून बिजनेस चला पाएंगे.

बिजनेस प्लान

किसी भी प्रकार का बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसके लिए प्लान बनाने की आवश्यकता है, कि आप किस तरह से पैसा कमाने जा रहे हैं, आप किस प्रकार के ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, आप अपने फंड का इंतजाम कैसे करेंगे और बिजनेस को कैसे चलाएंगे. सैलून बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यही प्लानिंग करनी है, ताकि आपको बिजनेस शुरू करने में किसी प्रकार की कठिनाई न आए.

बजट सेट करें

आपको किस प्रकार का सैलून खोलना है उसके हिसाब से अपना बजट सेट करें. यह बिजनेस आप छोटे और बड़े दोनों स्तरों पर शुरू कर सकते हैं. हेयर सैलून का खर्च सैलून के आकार और स्थान के आधार पर अलग-अलग होंगे. अगर आप लोकल एरिया में छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपका खर्चा कम आएगा, वहीं अगर आप मार्केट एरिया में बड़ा सैलून खोलते हैं तो आपको अपना बजट बड़ा रखना होगा.

लोकेशन ढूंढें

अगर आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप घर के आस पास की लोकेशन चुन सकते हैं. हालाकिं इसमें प्रॉफिट उतना नहीं होगा. वहीं अगर आप मार्केट के आस-पास फैशनेबल सैलून खोलते हैं इसमें आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा, यहां आप अपने साथ 2 या 3 एक्सपीरियंस वाले लोगों को भी हायर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको बड़े बजट की जरूरत होगी. इस तरह के सैलून के लिए आपको सैलून की सजावट से लेकर उपकरण, स्टाफ और अन्य सभी सुविधायें भी आधुनिक एवं उच्च स्तरीय रखनी होंगी.

सर्विस चार्ज फिक्स करें

बिजनेस में यह तय करना मुश्किल होता है कि अपनी सर्विस के लिए कितना चार्ज लिया जाए. नए बिजनेस में अक्सर लोग इसे लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं. इसके लिए असमंजस में न रहे. अपनी लोकेशन के आस-पास के रेट चेक करें और अन्य की तुलना में अपने दाम थोड़े कम जरूर रखें. इससे ग्राहक खुश होंगे. बिजनेस के शुरूआती दिनों में ऑफर्स देकर आप ग्राहकों के लुभा सकते हैं.

अच्छी कस्टमर सर्विस दें

ग्राहकों को ऐसे सर्विस दें जिससे वे खुश हो जाएं. ग्राहकों को जैसा एक्सपीरियंस आप देंगे वैसा ही आपका बिजनेस चलेगा. ग्राहकों को उनकी पसंद की हिसाब से सर्विस दें, ताकि वे फिर लौटकर आपके ही पास आएं.

Share Now
Share Now