हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि प्लास्टिक पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाता है. कई राज्यों में प्लास्टिक पर बैन भी लगाया जा चुका है. प्लास्टिक के स्थान पर सरकार उन चीजों को बढ़ावा दे रही है जो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं. ऐसे में प्लास्टिक कप की जगह पेपर कप का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्लास्टिक कप की जगह अब पेपर कप ने ले ली है. इन यूज एंड थ्रो कप में पानी, जूस से लेकर चाय तक सर्व की जाती है. हर पार्टी और फंक्शन में भी अब इन्ही पेपर कप का इस्तेमाल किया जाने लगा है. इस बिजनेस की डिमांड काफी अच्छी है जिसके कारण इसमें खूब मुनाफा है.

अगर आप कोई नया बिजेनस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. पेपर कप मेकिंग बिजनेस के जरिए आप हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं. पेपर कप मेकिंग बिजनेस में शानदार रिटर्न देने की क्षमता है और यह प्रॉफिटेबल बिजनेस है. यहां हम आपको इस बिजेनस से जुड़ी कुछ जरूरी चीजें बता रहे हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.  Startup Tips: अपना स्टार्टअप सफल बनाने के लिए इन 5 बातों का रखें ख्याल, रिस्क भी होगा कम.

रिसर्च:

बिजनेस को शुरू करने से पहले ठीक तरह से रिसर्च कर लें. रिसर्च इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपको यह पता चल जाएगा कि अन्य पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कैसे काम करती हैं. आप उनकी स्ट्रेटजी का पता लगाएं. प्रोडक्ट की बाजार में कितनी मांग है, इसके लिए सर्वे करें और ग्राहकों का पता लगाएं.

बिजनेस प्लान:

पेपर कप मेकिंग बिजनेस के लिए एक बिजनेस प्लान बनाएं, जिसमें बिजनेस शुरू करने के बारे में सभी डिटेल्स शामिल हों. पेपर कप बिजनेस प्लान में आवश्यक पूंजी, मैन पॉवर, प्रतिस्पर्धी विश्लेषण, कंपनी मिशन, विजन, स्ट्रेटजी, मार्केटिंग प्रोसेस, अनुमानित लाभ जैसे सभी विवरण शामिल होने चाहिए.

पूंजी:

पेपर कप मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 10 से 15 लाख की पूंजी की आवश्यकता होगी. मशीनरी में आपको 5 से 6 लाख खर्च करने होंगे. इसके अलावा कच्चे माल, कर्मचारियों के वेतन, बिजली, ट्रांसपोर्टेशन अन्य खर्च हैं. लोकेशन के आधार पर खर्चे कम-ज्यादा हो सकते हैं.

सरकार से लें मदद:

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप केंद्र सरकार से मदद ले सकते हैं. आप सरकार से मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी. कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा.

इन्फ्रास्ट्रक्चर:

अपने पेपर कप मेकिंग बिजनेस को स्थापित करने के लिए आपको 200 से 500 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होगी.

देशभर में पेपर कप की डिमांड है, हर फंक्शन में इनका इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए यह बिजनेस शुरू करना फायदे का सौदा रहेगा.