आज के समय में बिजनेस शुरू करने के हजारों ऑप्शन हैं, लेकिन फिर भी हर कोई इन बातों को लेकर असमंजस में रहता है कि, कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए, किस बिजनेस में मुनाफा होगा. कौन सा बिजनेस किस सीजन में चलेगा. यह सभी सवाल हर उस शख्स के मन में होते हैं जो बिजनेस शुरू करना चाहता है. बिजनेस शुरू करने से पहले कई चीजों को ध्यान में रखना होता हैं, खासकर बजट पर विशेष ध्यान देना होता है.

कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें कम निवेश में शुरू किया जा सकता हैं, वहीं कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें शुरू करने के लिए लाखों की रकम लगती है. अगर आपका बजट 1 लाख रूपये है तो आप भारी मुनाफे वाले कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें आप 1 लाख रूपये में शुरू कर हर महीने खूब कमाई कर सकते हैं.

दूध का बिजनेस

आपके पास अगर 1 लाख रूपये हैं, तो आप दूध का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. दूध का बिजनेस सालभर चलता है, और इसमें खूब मुनाफा है. आप 2 गाय या भैंस रखकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

गिफ्ट शॉप

आप 1 लाख रूपये में एक अच्छी गिफ्ट शॉप खोल सकते हैं. गिफ्ट आइटम्स खूब बिकते हैं, इसलिए यह बिजनेस शुरू करना फायदे का सौदा है. गिफ्ट आइटम्स की बाजार में ज्यादा मांग है.

बेकरी

1 लाख के निवेश के साथ आप अच्छी बेकरी खोल सकते हैं. अगर आपको बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने का अनुभव है तो आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बेकरी प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसलिए इस बिजनेस में बड़ा प्रॉफिट है. कम रिस्क वाले इस बिजनेस को एक सही बिजनेस प्लान के साथ शुरू करें.

ब्यूटी पार्लर

1 लाख के निवेश के साथ आप बेहतरीन ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ब्यूटीशियन कोर्स करना होगा. 2 या 3 महीने के कोर्स के बाद ही आप आराम से एक अच्छा सा ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं. यह एक सफल बिजनेस है, क्योंकि दिन प्रतिदिन मेकअप का दौर बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण ब्यूटी पार्लर काफी ट्रेंडी और प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है.

किराने की दुकान

दुकान हमेशा से ही बिजनेस का एक अच्छा विकल्प रहा है. इस बिजनेस की सबसे खास बात है कि इसके लिए आप को किसी स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है. अगर आप किराने की दुकान पर 1 लाख तक का निवेश करते हैं तो आप एक अच्छी दुकान खोल सकते हैं. एक सही बिजनेस प्लान के साथ आपका यह बिजनेस अच्छे तरीके से ग्रोथ करेगा और आपको भारी मुनाफा मिलेगा.