बदलते दौर के साथ - साथ आज महिलाओं में भी कारोबार (Business) का विस्तार हुआ है,जहां पहले महिलाए घर की चार दीवारी में रोटियां और पापड़ बेलती थी आज बिजनेस (Women Business) के दौर में भी अपना सिक्का जमा रही हैं. बात बिजनेस में सेल्स की करें या ऑफिस मैनेजमेंट की, चाहें बात पब्लिक रिलेशन की कर लें हर जगह अपना लोहा मनवा रही हैं. पुरुषों के अपेक्षा महिलाए ज्यादा मेहनती स्वालंबी तथा समझदार होती हैं, जिसकी वजह से ऑफिस में उन्हें ज्यादातर जिम्मेदारी भरा काम दिया जाता है.
दूसरी तरफ यह भी है की पुरुषों को अपनी स्कीम समझने में महिलाए ज्यादा कारीगर सिद्ध होती हैं. ऐसी ही कुछ महिलाओं के लिए आज हम आपके साथ कुछ बेहतरीन बिजनेस आईडियाज़ (Women Business Idea) सांझा करने जा रहे हैं, जिसे महिलाए शुरू कर घर बैठे काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकती हैं.
पापड़ बनाने का कारोबार:-
पापड़ बानाने का बिजनेस (papad making business) एक परंपरागत रुप से चलता आ रहा है, शादी हो या फिर कोई इवेंट हमारे भारत देश में पापड़ के बिना लोगों को खाने में स्वाद नहीं आता. इसकी डिमांड दिन - प्रतदिन बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में महिलाए घर बैठे पापड़ का बिजनेस (papad business) शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं. बता दें कि लिज्जत पापड़ (Lijjat Papad) की भी शुरुआत कुछ महिलाओं ने ही मिलकर ही किया था. ऐसे में सरकार की मदद से कम लागत में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.
फूलों का बिजनेस:
शादियों का सीजन हो या कोई त्यौहार फूलों की डिमांड हमेशा रहती है. इसके अलावा फूलों का इस्तेमाल रोजाना भगवान की पूजा करते समय में किया जाता है। फूलों का बिजनेस (Flower business) बहुत ही कम पैसे में शुरू किया जा सकता है,ग्रामीण महिलाओं (Rural women) के लिए ये बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि गांव में तरह - तरह के फूलों के पौधे लगाए जाते हैं , जिसे शहर में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
महिलाए इन बिजनेस को शुरू कर घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं. इसके लिए ज्यादा पैसों की जरुरत नहीं पड़ेगी, और बताए गए इन बिजनेस की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है.