आज के समय में जिस तरह से मंहगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में घर चलाना और अपनी जरूरतों को पूरा करना काफी मुश्किल काम हो गया है। सिर्फ एक इनकम से घर चलाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में हर किसी को ऐसे काम की तलाश होती है जिससे वो कम निवेश के साथ अधिक कमाई कर सके। साथ ही वो काम ऐसा हो जिसे वह अपने फुल टाईम जॉब के साथ भी कर सके। आज की सच्चाई यह है कि हम में से अधिकतर लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई से खुश नहीं हैं क्योंकि इससे हमारा जीवन तो चल रहा है लेकिन अधिक मुनाफा नहीं हो रहा। ऐसे समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और उसके लिए वो पार्ट टाइम में काम करने के लिए भी तैयार है लेकिन कोई ऐसा आईडिया नहीं मिलता जिससे लगे की इस बिज़नेस को शुरू करके हम पार्ट टाइम में पैसे अच्छे बना सकते है। इसलिए आज बहुत से लोग ऐसे बिज़नेस आइडिया की खोज में लगे रहते हैं जिनसे वो ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके। वो ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे उनकी कमाई तो बढ़े ही साथ ही साथ उनके रोजाना के काम पर भी असर न पड़े। आपकी सवाल का जवाब आपको मिलेगा बिज़नेस कोच (Business Coach)की मदद से इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 4 ऐसे पार्ट टाईम बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप सिर्फ 2 महीने में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
1. फूल के बिजनेस से करें कमाई
जैसा कि आप जानते है कि भारत त्यौहारों का देश है। यहां आए दिन कोई न कोई त्यौहार आते रहते हैं। पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के हर कोने में हर दिन कोई न कोई त्यौहार होता ही है और हर त्यौहार में फूलों की जरूरत होती है। पूजा से लेकर सजावट तक के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फूल का बिज़नेस (Business) आपके बहुत काम आ सकता है। आप अपने शहर के किसी फूल मंडी से थोक में फूल लाकर उसकी माला बनाकर या सजावट के लिए सामान बना कर उसे बेच सकते हैं। इस काम को आप पार्ट टाईम में कर के सिर्फ 2 महीने में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
2. पूजन सामग्री बेचने का कार्य
फूल बेचने के बिज़नेस के अलावा आप पूजा की सामग्री बेचने का काम भी कर सकते हैं। हर घर में पूजा-पाठ के लिए सामग्री की आवश्यकता होती है। आज के इस भागदौड़ भरे समय में किसी के भी पास समय नहीं है और हर कोई चाहता है कि किसी एक ही जगह पर पूजा की सभी सामग्री मिल जाए । ऐसे में आप पूजन सामग्री बेच कर लोगों की इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगरबत्ती, धूप, कपूर, रोड़ी, चंदन आदि चीजों को आप अच्छी दरों पर बेच सकते हैं। आप लोगों को ऑर्डर लेने के बाद घर तक पहुंचा सकते हैं। आप इसे पार्ट टाईम या फुल टाईम दोनों बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे अगर ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इस बिज़नेस से आप सिर्फ 2 महीने में ही लाखों की कमाई कर लेंगे।
3. स्नैक्स मेकिंग का बिज़नेस
आज हर किसी को चटपटा खाने का बहुत शौक होता है। सुबह की चाय हो या शाम की बैठक इसमें सभी को स्नैक्स की जरूरत पड़ती है। हल्का-फुल्का खाने का हर कोई शौकिन होता है। यही नहीं स्टूडेंट और बाहर काम करने वाले लोगों को स्नैक्स की तो और भी जरूरत पड़ती है। ताकि वो अपनी भूख को शांत कर सकें। इसलिए आप स्नैक्स मेकिंग का बिज़नेस शुरू कर के लोगों की जरूरत को पूरी कर सकते हैं। आपको बस नमकीन, बिस्कुट आदि बनाने की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास कुछ आवश्यक सामग्री और मशीन आदि होनी चाहिए। यदि आपको इसका ज्ञान नही है तो भी आप किसी दूसरे बनाने वाले से सामान खरीदकर उसकी पैकेजिंग का काम भी कर सकते हैं। इससे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो बिज़नेस कोच (Business Coach for Entrepreneurs) की मदद ले सकते हैं
4. कॉस्मेटिक का बिज़नेस
कॉस्मेटिक के बिजनेस भारत में सबसे प्रचलित पार्ट टाईम बिज़नेस आइडिया है। आज के समय में चाहे कोई त्योहार हो, पार्टी हो या कोई आयोजन हो मौके पर कॉस्मेटिक चीजों की जरूरत हमेशा बनी रहती है। लोगों की इस जरूरत को आप कॉस्मेटिक के बिज़नेस के साथ पूरी कर सकते हैं। आप शहर के होलसेल मार्केट से सस्ती दरों पर कॉस्मेटिक्स का सामान खरीद सकते हैं और इसे उच्च दामों पर अपने आस-पास बेच कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अक्सर त्योहार शुरु होने से कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड अचानक से बढ़ जाती है और इसका फायदा छोटे व्यापारियों को मिलता है। वो 50% तक के फायदे पर इसे मार्केट में बेचते हैं। इस बिज़नेस को शुरू कर आप दो महिने बाद से ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
भारत में आप अपनी फुल टाईम जॉब के साथ कई पार्ट टाईम काम कर सकते हैं। आप इन आइडिया की मदद से सिर्फ 2 महीने की मेहनत के बाद ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। इन बिज़नेस आइडिया की मदद से आप बिज़नेस को बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।