Tourism Business Ideas: ट्रैवल एंड टूरिज्‍म में हैं खूब स्कोप, इन 5 बिजनेस आइडियाज के साथ हर महीने कर पाएंगे लाखों की कमाई

Travel & Tourism

अगर आप कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें खूब कमाई हो, तो आप ट्रैवल एंड टूरिज्म के क्षेत्र में बिजनेस शुरू कर सकते हैं. भारत में यह बिजनेस खूब चलता है. देश में ऐसी कई जगहें हैं जहां इस बिजनेस से लोग लाखों में कमाई करते हैं. ट्रैवल एंड टूरिज्म का देश की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान है. इस क्षेत्र में स्कोप भी खूब है. ऐसे में ट्रैवल एंड टूरिज्म का बिजनेस लाभदायक रहेगा. देश के हर राज्य में ऐसे कई स्थान हैं जहां देश-विदेश सभी जगहों से लोग घूमने आते हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रैवल बिजनेस शुरू करना कितना फायदेमंद हो सकता है.

यहां हम आपको बता रहे हैं कि ट्रैवल एंड टूरिज्म के क्षेत्र में बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है. नीचे दिए गए पॉइंट्स में से आप किसी को भी चुनकर नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. ये बिजनेस आइडियाज प्रॉफिटेबल हैं.

ट्रैवल एजेंसी

ट्रैवल एजेंसी यात्रियों को ट्रैवल से संबंधित हर तरह की सुविधाएं प्रदान करती है. इसके अंतर्गत ट्रेन टिकट, बस टिकट, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, टूर पैकेज जैसे कई सेवाएं दी जाती हैं. ट्रैवल एजेंसी मुनाफे से भरा बिजनेस है, हालांकि ट्रैवल एजेंसी शुरू करने से पहले आपको कई तरह की कानूनी कार्रवाई पूरी करनी होंगी. ट्रैवल एजेंसी में यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास करें इसमें कभी समझौता न करें तभी आपका बिजनेस अच्छा चलेगा.

टूरिस्ट गाइड

टूरिज्म के क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड की भूमिका बहुत खास है. टूरिस्ट गाइड बिना किसी निवेश के बना जा सकता है, लेकिन इस बिजनेस में नॉलेज बहुत जरूरी है. क्षेत्रीय भाषा से लेकर इंटरनेशनल भाषाएं आनी चाहिए. कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान भी जरूरी होता हैं, इन भाषाओ में अंग्रेजी, फ्रेंच, चाइनीज, स्पैनिश, जर्मन आदि हो सकती हैं. जब आपको इस तरह की कई भाषाएं आएंगी तभी यात्री आपके साथ कंफर्टेबल होंगे. टूर गाइडिंग के काम में नई जगहों, लोगों व क्लाइंट्स से साथ घूमना होता है, इसलिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स का बेहतर होना सबसे ज्यादा जरूरी है. टूरिस्ट गाइड बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

किराये पर वाहन देना

ट्रैवल एंड टूरिज्म के क्षेत्र में किराये पर वाहन देने का बिजनेस भी का एक अच्छा विकल्प है, यह काफी चलने वाला और लाभदायक बिजनेस है. ऐसे कई वाहन हैं जिन्हें यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किराये पर लेते हैं. इन वाहनों में कार, बाइक, स्कूटी, जीप जैसे कई वाहन शामिल हैं. आज के समय में यह बिजनेस खूब डिमांड में हैं. यात्री बार-बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट बदलने की बजाय रेंट पर वाहन लेना पसंद करते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको कई कानूनी कार्रवाई करनी होंगी.

यात्रा पर ब्लॉग

यात्रा संबंधित विषयों पर ब्लॉग लिखना भी एक अच्छा आइडिया है. इस बिजेनस को आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं. ऐसे कई लोग हैं जो ट्रैवल पर ब्लॉग बनाकर लाखों में कमा रहे हैं. यदि आपको घूमना-फिरना पसंद है और आप इस बारे में लोगों से अपना एक्सपीरियंस और नॉलेज अच्छे से शेयर कर सकते हैं तो आज ही ब्लॉग बनाना शुरू करें. आपके ब्लॉग से आप तो कमाई करेंगे ही साथ ही इससे अन्य लोगों को भी मदद मिलेगी.

होटल और लॉज

पर्यटकों को रहने के लिए होटल या लॉज की जरूरत होती ही है, इसलिए होटल और लॉज का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आइडिया है. होटल या लॉज का बिजनेस टूरिस्ट सेक्टर में चलने वाला बहुत महत्वपूर्ण बिजनेस है और इसमें खूब कमाई भी है. इस बिजनेस में आपको अधिक इन्वेस्ट करना होगा, लेकिन इसके बाद मुनाफा भी खूब मिलेगा. होटल और लॉज को पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाएं.

Share Now
Share Now