Low Risk Business Ideas: कम रिस्क वाले इन बिजनेस में है खूब प्रॉफिट, जल्दी करें शुरू

Startup

आज के समय में लोगों का रूझान बिजनेस की प्रति बढ़ रहा है. युवा भी स्वरोजगार की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं. वर्त्तमान में बिजनेस के कई विकल्प है. आप अपने बजट और सुविधा के हिसाब से कोई भी छोटा या बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन बिजनेस रिस्क से घबरा रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ लो रिस्क बिजनेस बता रहे हैं. इन बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और इनमें कम इन्वेस्टमेंट के साथ रिस्क भी कम है.

इन बिजनेस आइडियाज को आसानी से घर पर ही शुरू किया जा सकता है. सबसे खास बात यह है कि इनमें प्रॉफिट खूब है. आप एक सही बिजनेस प्लान के साथ इन बिजनेस को शुरू करें और खूब मुनाफा कमाएं. नीचे ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) में आपको अपने किसी सोर्स (ब्लॉग या वेबसाइट) के द्वारा किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है. जो कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना चाहती है, वह अपना एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक बेच सके.

कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ती है. इसके लिए कंपनी आपको ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है. जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले इंटरनेट यूजर्स उस लिंक या बैनर पर क्लिक करके कंपनी की वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो उसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देगी.

ड्रॉप शिपिंग

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस से कोई भी खूब मुनाफा कमा सकता है. इस बिजनेस में आप बिना कोई प्रोडक्ट खरीदे उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं. जब कोई ग्राहक किसी उत्पाद का आर्डर ऑनलाइन देता है, तो ड्रॉप शिपिंग कंपनी उस प्रोडक्ट का आर्डर उसके रिटेलर के पास भेज देती है और वो रिटेलर उस प्रोडक्ट को सीधे ग्राहक के पास भेज देता है.

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस में आपको एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करना होता है. जिसमें प्रोडक्ट्स डिस्प्ले होंगे. इसके बाद उस प्लेटफॉर्म पर जो उसे ऑर्डर रिसीव होते हैं उनकी डिटेल आपको डीलर को भेजनी होगी, इसके बाद डीलर डायरेक्ट कस्टमर को ऑर्डर डिलीवर करता है.

ऑनलाइन ट्यूटर

आज के समय में ऑनलाइन क्लासेस खूब चल रही है. इंटरनेट के इस युग ने ई−ट्यूटरिंग के कान्सेप्ट को बढ़ावा दिया है. आज के समय में टेक्नोलॉजी के विस्तार से ऑनलाइन क्लासेस बहुत आसान हो गई हैं. आप घर बैठे देशभर में पढ़ा सकते हैं. अगर आपको भी पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन क्लासेस के जरिए न सिर्फ अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं, बल्कि इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

टिफिन सर्विस

घर का खाना किसे पसंद नहीं होता है, खास कर वे लोग जो घर पर खाना पकाने में असमर्थ हैं या जो दूसरे शहरों में घर से दूर रहते हैं, टिफिन सर्विसेज उनके लिए एक सुविधाजनक विकल्प है. आज के समय में टिफिन सर्विस की बहुत डिमांड है. अगर आपको खाना बनाना पसंद है और आप इसमें माहिर हैं तो घर से दूर रह रहे लोगों को घर जैसा और अच्छा खाना उपलब्ध करवा कर आप बंपर कमाई कर सकते हैं. आप अपनी रसोई में खाना पकाकर इस लाभदायक बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

कंसल्टिंग

अगर आप किसी एक फील्ड के एक्सपर्ट हैं तो आप कंसल्टेंट के रूप में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कंसल्टेंट का मतलब है किसी विशेष फील्ड का एक्सपर्ट. आपको जिस फील्ड का बखूबी ज्ञान है आप उसके कंसल्टेंट बन सकते हैं. आज के समय में लोग कई चीजों से जुड़ी सलाह लेते हैं. एक सलाहकार के रूप में आप उनकी मदद भी कर सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं.

Share Now
Share Now