क्या आप भी अपने बिजनेस को और बड़ा बनाना चाहते हैं? नए कस्टमर्स तक पहुंचने का तरीका तलाश रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. दरअसल बिजनेस को आसानी से बढ़ाने का सबसे अचूक तरीका नए कस्टमर्स तक पहुंचना ही है. दुनियाभर के व्यवसायी नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करते है. इस काम को आसान बनाने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे है. Business Networking Tips: छोटे उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे ये 4 बिजनेस नेटवर्किंग टिप्स
अपने ग्राहक को जानो: यह बात हमेशा याद रखें कि आपके बिजनेस के लिए सबसे ऊपर कस्टमर्स है. हालांकि इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है, लेकिन आपको अपने टारगेट मार्केट के लिए कुछ अच्छे आईडियाज की आवश्यकता है. सबसे पहले अपने नए संभावित ग्राहकों की एक प्रोफाइल तैयार करें. इसमें विशेष रूप से इस बारे में जोर दें कि वे क्या चाहते हैं और आप उसके लिए उन्हें कैसे आकर्षित और अपील कर सकते हैं. हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कस्टमर्स को बेहतर कीमत में कुछ नया व अनोखा देने का लक्ष्य रखें.
मौजूदा ग्राहकों की मदद लें: अपने मौजूदा ग्राहकों को इंसेंटिव देकर नए ग्राहकों तक पहुंचने का रास्ता तैयार करें. इसके तहत वर्तमान ग्राहकों को भविष्य की खरीदारी पर छूट देने के आलावा नए ग्राहक लाने पर अतिरिक्त डिस्काउंट देने की पेशकश करें. मौजूदा ग्राहकों को कमीशन देने का आईडिया हमेशा कामयाबी दिलाएगा. मौजूदा ग्राहकों को खुश रखने पर वह खुद ही दूसरों को आपके व्यवसाय व प्रोडक्ट की न केवल जानकारी देंगे बल्कि खरीदारी के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे. यानी आपका मुफ्त में विज्ञापन हो जायेगा.
अपनी छवि को बेहतर बनाएं: क्या आपका बिजनेस लोगों को पहले जितना आकर्षित नहीं कर रहा है? यानी अब सही समय आ गया है जब आपको अपने बिजनेस की छवि फ्रेश करने की बहुत जरुरत है. अब अपने व्यवसाय को नया लुक दीजिये, वेबसाइट को फिर से बनाइए, आपकी ऑनलाइन मार्केटिंग की रणनीति पर काम करिए. अगर जरुरत पड़े तो अपने व्यवसाय का नाम व लोगो भी बदल दीजिये. इससे आपके बिजनेस पर लोगों का ध्यान जायेगा, परिणामस्वरूप नए कस्टमर्स बढ़ेंगे.
न्यूज में जगह बनाएं: समाचार के हर साधन में व्यवसाय बढ़ाने की बहुत अधिक क्षमता होती है. अपने स्थानीय पेपर या ट्रेड प्रेस में कवरेज प्राप्त कर आप नए कस्टमर्स तक पहुंच सकते है. इसके लिए आपको समाचार योग्य नई स्टोरी तैयार करनी होगी. जबकि आप ऑफर की ऐड देकर भी नए कस्टमर्स को खुद के साथ जोड़ सकते है.