बिजनेस नेटवर्किंग का कॉन्सेप्ट सालों से चला आ रहा है. समय के साथ इसमें कई बदलाव जरूर हुए हैं, लेकिन इसका महत्त्व आज भी उतना ही है. इंटरनेट के युग से पहले लोग सामाजिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों, सेमिनार जैसे कई इवेंट्स में अपना बिजनेस नेटवर्क बनाते थे. आज के समय में इंटरनेट के साथ बिजनेस नेटवर्किंग बेहद आसान हो गई है. आज के समय में व्यवसायी सोशल मीडिया, ऑनलाइन फोरम और वीडियो कॉल के माध्यम से समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.
बिजनेस नेटवर्किंग अन्य व्यावसायिक लोगों और संभावित ग्राहकों के साथ पारस्परिक रूप से रिलेशन बनाने की प्रक्रिया है. बिजनेस नेटवर्किंग का अर्थ विभिन्न तरीकों से समान रुचि वाले व्यक्तियों के साथ ऐसे रिलेशन का निर्माण करना है जो आपके लिए और अन्य लोगों के लिए फायदेमंद हो सके. यहां हम आपके लिए बिजनेस नेटवर्किंग के 4 बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं. Marketing Tips: बिजनेस में ग्रोथ के लिए फॉलो करें मार्केटिंग के ये टिप्स, मिलेगा पॉजिटिव रिजल्ट.
बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लें:
बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लेने से आपका बिजनेस नेटवर्क खूब बढ़ेगा. छोटे बिजनेस मालिकों को उन इवेंट्स की पहचान करने की जरूरत है, जहां वे अपना नेटवर्क बढ़ा सकते हैं. हालांकि कोई भी एक्टिविटी या इवेंट आपके लिए नेटवर्किंग के अवसर के रूप में उभर सकता है, लेकिन लोकल बिजनेस इवेंट्स में भाग लेना आपके लिए अधिक फायदेमंद रहेगा.
रिलेशनशिप डेवलप करें:
नेटवर्किंग से रिलेशन बनाए जाते हैं. ध्यान रखें कि आपको पहले अच्छे रिलेशन बनाने हैं. आप अन्य लोगों को जान सकें और अन्य लोग आपको जानें इसके लिए आप खुलकर अपने विचार सामने रखें. बिजनेस में आपके रिलेशन अच्छे होंगे तो आपका बिजनेस तेजी से ग्रोथ करेगा.
फॉलो अप:
फॉलो अप और टच में रहना नेटवर्किंग के मूल नियमों में से एक है. इवेंट समाप्त होने के बाद दूसरों को जरूर बताएं कि आपने क्या अनुभव किया. आपको अन्य लोगों से मिलकर कितनी खुशी हुई. लेकिन किसी की अनुमति के बिना उन्हें अपनी मेलिंग लिस्ट में न जोड़ें.
सोशल नेटवर्किंग चैनलों पर सक्रिय रहें:
इंटरनेट के इस युग में आप अन्य व्यवसायियों और अपने ग्राहकों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया किसी से भी जुड़ने का सबसे आसान और प्रभावी माध्यम है. लिंक्डइन एक बेहतरीन बिजनेस प्लेटफॉर्म है, जो आपको कई व्यावसायिक समस्याओं को हल करने में मदद करता है- जैसे कि हायरिंग, अपनी ग्रोथ और विस्तार के बारे में न्यूज शेयर करना और उन लोगों से जुड़ना जो आपके बिजनेस में रुचि रखते हैं.
रिलेवेंट बिजनेस ग्रुप्स जहां विचार-विमर्श होता है, उनमें शामिल होना भी बहुत महत्वपूर्ण है, कोशिश करें और उनमें भाग लें. स्मॉल बिजनेस ओनर्स के लिए Quora भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. यहां लोग अपने सवालों को पोस्ट करते हैं और इसलिए, आपको यह देखने की जरूरत है कि क्या कोई रिलेवेंट प्रश्न है जो आपके बिजनेस या ब्रांड से मिलजुल रहा है.