भारत में बिजनेस कोच अथवा मोटिवेशनल कोच एक आदर्श ग्रोथ पार्टनर साबित हो सकता है, खासकर उनके लिए जिन्होंने अभी-अभी व्यवसाय शुरु किया है अथवा शुरु करने जा रहे हैं क्योंकि वे आपके व्यवसाय को स्केलेबिलिटी एवं स्थिरता दोनों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या मौजूदा हालात में एक बिजनेस कोच में हम निवेश करने की स्थिति में हैं? आइये जानते हैं. जैसा कि हमारा देश अभी भी कोविड 19 की दूसरी लहर की विभीषिका से जूझ रहा है. इस महामारी की स्थिति में भी आखिर क्यों कहा जा रहा है कि किसी भी कंपनी के लिए एक संरक्षक को नियुक्त करने का यह सही समय हैं. अगर आपको ध्यान हो कि क्रिकेट मैच के दरम्यान मुसीबत की स्थिति में एमएस धोनी (भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान) टीम के लिए कैसे संकट मोचक साबित होते हुए सफलता दिलाते थे. इसी तरह आज जब कोरोना के कारण कंपनियों का बने रहना बहुत आसान नहीं है, ऐसे में एक अच्छे बिजनेस कोच की मदद हमें ज्यादा प्रोफेशनल बनाते हुए कंपनी के लिए संजीवनी की तरह काम करता आता है, ठीक एमएस धोनी की तरह. Everything About Franchise Business: फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान
किसी भी छोटे व्यवसाय के मालिकों के लिए एक संरक्षक एक आदर्श पार्टनर साबित हो सकता है. अगर आपके मन में अभी भी कोई दुविधा है, तो यहां दिये कुछ कारणों पर नजर डाल लीजिये कि क्यों एक छोटे व्यवसाय के मालिकों के लिए अच्छे से अच्छा व्यवसाय कोच की सेवाएं लेना कितना महत्वपूर्ण है.
मकसद और मंजिल
ये दो पहलू किसी भी व्यवसाय की नींव साबित होते हैं. पहला व्यवसायी अपना समय उन कार्यों में व्यतीत कर सकते हैं, जो उनके व्यवसाय के अस्तित्व के लिए जरूरी है. यद्यपि एक व्यवसायी कोच इन महत्वाकांक्षी व्यवसाय के मालिकों के मकसद और मंजिलों को प्राथमिकता देने में मदद करता है, वे उन्हें संबंधित वस्तुओं के करने के कारणों को भी बताता रहता है कि ऐसा करना व्यवसाय के लिए क्यों जरूरी है.
विशेषज्ञ से उद्यमी तक
जिस तरह सैद्धांतिक जानकारी और व्यावहारिक अनुभव में काफी फर्क होता है, उसी तरह एक उद्यमी होने का मतलब यह नहीं हो सकता कि वस्तु विशेष का विशेषज्ञ भी हो ही. किसी व्यवसाय और बाजार में गहरी जानकारी होना ही कंपनी चलाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता. एक कोच व्यवसायियों को स्मार्ट आदतों एवं प्रचलन को विकसित करने में भी मदद करता है, जो किसी भी व्यवसाय की सफलता के लिए जरूरी है.
व्यवसाय में विस्तार के लिए समाधान
डिजिटलीकरण के इस दौर में संभावित ग्राहक और ब्रांड का जागरुकता बढ़ाना एक रूबिक क्यूब की तरह है, जिसे करना आसान सा लगता है, लेकिन उसका रास्ता समझना बहुत मुश्किल है, अगर आप देश के बेस्ट बिजनेस कोच को हायर करते हैं तो वह अपनी दक्षता के साथ आपसे जुड़ते हैं. वे आपको रचनात्मक समाधान प्रदान करेंगे, ताकि आप अपने व्यवसाय में आनेवाली चुनौतियों एवं जटिलताओं से छुटकारा पा सकें. क्योंकि अधिकांश छोटे-मोटे व्यवसायी व्यवसायिक रणनीतियों एवं योजनाओं के कार्यान्वयन में चुनौतियां फेस करते हैं, ऐसे समय में एक अच्छा कोच व्यवसायी को एक आवश्यक दृष्टिकोण, दिशा एवं मार्गदर्शन दे सकता है.
फ्रेश आइडिया और नए दृष्टिकोण
दो दिमाग, दो सोच हमेशा एक से बेहतर रहे हैं. हर छोटे व्यवसायी को इस कहावत कि ‘अभी भी समय है’ का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए. चाहे वह मार्केटिंग की नई प्लानिंग (New Marketing Strategy) का मुद्दा हो, बिक्री योजना (Sales Plan), व्यवसाय संचालन (Business Operations) हो या फिर नेतृत्व कौशल (Leadership Skills) की बात व्यवसायी सोच रहा है, एक प्रोफेशनल की मदद लेना बहुत जरूरी है. एक सही कोच अपने व्यवसायी को एक सही समाधान ही नहीं बताता है बल्कि मुश्किल सवाल भी करेगा, जो परिस्थितिकी तंत्र में कोई नहीं पूछेगा.
जवाबदेही को प्रोमोट करता है
एक प्रोफेशनल जो अपने व्यवसायी को सबसे अच्छी सलाह देता है वह है खुद को जवाबदेही बताना. किसी भी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण पहलू है. यह जवाबदेही केवल दायरे को सीमित करना नहीं बल्कि अपने द्वारा किये वादे को पूरा करने और व्यवसाय के विकास के लिए एक मजबूत नींव तैयार करना भी है.