साल 2020 बिजनेस के लिहाज से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाये गए प्रतिबंधों ने उद्योग-धंधों की कमर तोड़ दी. इस चुनौतीपूर्ण समय में न जाने कितने उद्यमियों के सपने टूट गए. जबकि मार्केट में बने रहने के लिए अनेक उद्यमी आज भी संघर्ष कर रहे है. हालांकि एक बात स्पष्ट है कि हर संकट की तरह ही कोविड-19 ने भी भविष्य में आने वाली समस्याओं से निपटने की सभी को सीख दी है.
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई कारोबार हो जो बिना स्ट्रगल किए शिखर तक पहुंचा हो. यद्यपि ऐसे उद्योगपतियों की कहानी सुनना अद्भुत और रोमांचकारी लगता है. बिजनेस केवल सही रणनीति और कड़ी मेहनत से सफल होता है. लेकिन फायदा और नुकसान भी बिजनेस का ही हिस्सा होता है. इसलिए इसकी चिंता छोड़ कर लक्ष्य की ओर द्दढ़ता से बढ़ने में ही समझदारी है. आज हम आपको ब्रांड की छवि में नई जान डालने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आपका बिजनेस नए शिखर पर पहुंच सकता है.
- आपका पहला कदम अपने टारगेट मार्केट की पहचान करना है. इसमें बाहरी और आंतरिक समूहों का मिश्रण शामिल होगा, जिसका हिस्सा ग्राहक, भागीदार, उद्योग विश्लेषक और कर्मचारी है. इसमें बहुत विशिष्ट होना महत्वपूर्ण है. प्रभावी मार्केटिंग रणनीति आपको मार्केट में नए अंदाज में फिर से पेश करेगी.
- आपको यह जानना बेहद जरुरी है कि आप सारी मेहनत कहां पहुंचने के लिए कर रहे है. अपने अल्पकालिक और दीर्घकालिक व्यावसायिक लक्ष्यों को जाने बिना नई ब्रांड छवि का निर्माण करना अप्रभावी होगा और साथ ही मूल्यवान संसाधनों की बर्बादी के समान होगा.
- हर बिजनेस के लिए अपने ब्रांड को मजबूती से परिभाषित करना महत्वपूर्ण होता है. एक बार जब आप अपने प्रमुख मार्केट और महत्वपूर्ण व्यावसायिक लक्ष्यों को निर्धारित कर लेते हैं, तो आप अपने ब्रांड इमेज (Brand Persona) का नए सिरे से निर्माण शुरू कर सकते हैं. ब्रांड इमेज हमेशा ग्राहकों से अपील करने वाला होना चाहिए. जिसमें आपके प्रोडक्ट के सबसे महत्वपूर्ण घटक शामिल होने चाहिए. चूंकि आपका ब्रांड आपके बिजनेस की छवि को परिभाषित करता है, इसलिए इसे सरल और प्रासंगिक बनाए रखना महत्वपूर्ण है.
- अपने ब्रांड इमेज और छवि को परिभाषित करने के बाद अपने प्रमुख संदेशों की पहचान करें. फिर उन्हें अपने टारगेट मार्केट के साथ श्रेणीबद्ध करें. आपके मुख्य संदेश सबसे महत्वपूर्ण हैं, इसकी मदद से आप अपनी बात बखूबी रख सकते है. इसमें अपने व्यवसाय के अनूठे पहलुओं को शामिल कर आप ग्राहकों को खुद से जोड़ सकते है.