किसी भी देश की सबसे बड़ी और अहम पूंजी उसके युवा होते हैं क्योंकि भविष्य निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उनकी ही होती है. युवाओं के कौशल, उनकी दक्षता और उनके गुण ही किसी अविष्कार को जन्म भी देते हैं और भविष्य के लिए उन अविष्कारों को और भी बेहतर बनाने का काम भी युवाओं में समाहित स्किल्स ही करते हैं. बदलते जमाने ने काम के तरीकों को जरूर बदला है, लेकिन बदलती तकनीकों ने युवाओं को कौशल बनाकर, उन्हें नवीन कल को विकसित करने का मौका भी प्रदान किया है. पूरी दुनिया आज विश्व युवा कौशल दिवस को सेलेब्रेट कर रही है. चलिए इस मौके पर हम आपको उन खास प्रोफेशनल स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरे विश्व में प्रख्यात हैं और जिनकी लगातार मांग बढ़ रही है. इन स्किल्स के दम पर आप भी अपने भविष्य को संवारने का काम कर सकते हैं और खुद को बेरोजगारी से दूर रख सकते हैं. इन प्रोफेशनल स्किल्स की मांग हर इंडस्ट्री में होती है, अगर आप इन कौशल को सीखने का काम करते हैं तो एक लंबी पारी खेलने के लिए खुद को तैयार कर लेते हैं.

1. करें खुद को डिजिटली स्ट्रांग (Make Yourself Digitally Strong)

आज हम एक डिजिटली युग का हिस्सा हैं, जहाँ पर हम तकनीक से घिरे हैं. तकनीक ने व्यक्ति के जीवन को बेहद आसान और सुगम बना दिया है. इसी वजह से हर क्षेत्र में उस व्यक्ति को खास तरजीह दी जाती है, जिसे तकनीक की अच्छी जानकारी होती है. कार्यस्थल पर भी तकनीक से युक्त व्यक्ति की बहुत अच्छी डिमांड होती है, इसलिए आपको इन बातों को ध्यान में रखते हुए खुद को तकनीकि कौशल से युक्त रखना चाहिए. आपका टैक्नालॉजी फ्रेंडली नेचर आपके लिए ज्यादा संभावनाएं और ज्यादा अवसर तैयार करता है. आप अपनी नॉलेज के ज़रिए और तकनीक की मदद से किसी भी काम को सरल बना सकते हैं और कम समय में बड़े प्रभावी तरह से पूरा कर सकते है. बस आपका यही स्किल आपको बेहतर भविष्य के लिए तैयार करेगा.

2. आंत्रप्रेन्योर के लिए जरूरी स्किल्स (Youth Entrepreneurship Skills)

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर युवा बिजनेस ही करें, लेकिन बिजनेस की समझ, आंत्रप्रेन्योर्शिप स्किल्स के गुण आपमें जरूर होने चाहिए क्योंकि कोर्पोरेट सेक्टर में आपका अपना प्वाइंट ऑफ व्यू और अपनी नॉलेज को शेयर करना होता है. इसलिए आपमें बिजनेस की समझ जरूर होनी चाहिए. अगर आप बिजनेस की समझ और कुछ जरूरी स्किल्स अपने भीतर रखते हैं तो यही स्किल्स आपमें जॉब के दौरान आपको सम्मान भी दिलाएंगे और ऑर्गेनाइजेशन में आपका कद बढ़ाने का काम भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप लगातार आंत्रप्रेन्योरशिप स्किल्स को निखारते रहते हैं तो भविष्य में आप बिजनेस कोच (Business Coach) जैसी भूमिका के लिए भी खुद को तैयार कर सकते हैं.

3. कम्यूनिकेशन स्किल्स है सबसे जरूरी (Work on Your Communication Skills)

हो सकता है आपके पास कमाल का बिजनेस प्लान हो, या फिर किसी स्कीम पर काम करने का जबरदस्त आइडिया हो लेकिन अगर आप उसे अपनी टीम के साथ, अपने लोगों के साथ ठीक से शेयर ही नहीं कर पाते हैं. उस विचार को अच्छी तरह से एक्सप्रेस ही नहीं कर पाते हैं, तो वह आइडिया आपके किसी भी काम का नहीं है. अपनी बात को अच्छी तरह से दूसरों तक पहुंचाने के लिए अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल होना बेहद जरूरी होता है. कम्यूनिकेशन वो स्किल है, जिसके दम पर आप दुनिया जीतने की काबिलियत रखते हैं. इसलिए आपको हमेशा ही अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स को निखारने का काम करते रहना चाहिए. आपका यही स्किल आपको एक अच्छा वक्ता भी बनाता है और कार्यस्थल पर आपका मान भी बढ़ाता है. युवाओं में इस गुण का होना उनकी तरक्की का मार्ग तैयार करता है.

4. कई भाषाओं पर पकड़ बनाएगी आपको बेहतर (Should Know & Speak More than One Language)

क्या आप केवल सीमित होकर काम करना पसंद करेंगे या फिर हर वर्ग, हर राज्य और देश के लोगों के साथ काम करने का अवसर चाहेंगे. अगर आप खुद को असीमित कर भाषायी दायरा लांघ कर काम करना चाहते हैं तो आपको एक से ज्यादा भाषा पर अपनी पकड़ बनानी होगी. जब आप कई भाषाओं को बोलने और जानने का स्किल्स अपने भीतर रखते हैं तो आपके पास अलग देश, राज्य और क्षेत्र के साथ काम करने का अवसर होता है. इसलिए आपके पास अपनी स्थानीय और राष्ट्रीय भाषा के अलावा भी दूसरी भाषा की जानकारी होनी चाहिए. जब आप इस स्किल को हासिल कर लेते हैं तो आपका यही कौशल इंडस्ट्री में एक अलग और अनोखी पहचान भी दिलाता है. इसलिए कम्यूनिकेशन स्किल्स के साथ कई भाषाओं का ज्ञान भी आपको होना चाहिए.

वैसे तो किसी भी उम्र में आप किसी भी तरह के स्किल्स सीख सकते हैं लेकिन यंग ऐज में कुछ भी सीखना सबसे ज्यादा आसान होता है. इसलिए शुरुआत से ही आपको कुछ भी बेहतर सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. लेकिन ये कुछ ऐसे स्किल्स हैं, जिन पर आपको निरंतर काम करते रहने की जरूरत होती है. इस विश्व कौशल दिवस के अवसर पर आप खुद को बेहतर बनाने के कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.