Mukesh Ambani Success Story in Hindi: आज हैं ₹20 लाख करोड़ के मालिक

Mukesh Ambani Success Story in Hindi.

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने Reliance Industry की नींव रखी, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत और दूरदर्शी सोच से और भी बड़ा बनाया। बहुत कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता का बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था।

कैसे उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया और उनकी शुरुआत कैसी रही, आइए जानते हैं।

Name: Mukesh Dhirubhai Ambani 
Date of Birth: 19 April 1957
Organisation:  Reliance Industries 
Designation: Chairman and MD of Reliance Industries
Wife: Nita Ambani 
Children: Aakash Ambani, Isha Ambani, Anant Ambani

कौन हैं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)?

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ। उनके पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन अंबानी थीं। उनका परिवार चार भाई-बहनों का है, जिनमें उनके छोटे भाई अनिल अंबानी और दो बहनें नीना और दीप्ति शामिल हैं।

बचपन में धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ भारत लौट आए। यहां मुकेश अंबानी ने मुंबई के Hill Grange High School से सेकेंडरी शिक्षा पूरी की और फिर St. Xavier’s College Mumbai से आगे की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने Institute of Chemical Technology से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

अपनी शिक्षा को और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने Stanford University से MBA करने के लिए एडमिशन लिया। लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने MBA की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और भारत लौटकर फैमिली बिजनेस में जुड़ गए।

बंटवारे ने बदले मुकेश अंबानी के दिन.

धीरूभाई अंबानी के रहते हुए, मुकेश और अनिल अंबानी ने मिलकर Reliance Industry को संभाला। लेकिन उनके निधन के बाद कंपनी का बंटवारा हुआ। उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने दोनों भाइयों के बीच कारोबार बांट दिया। बंटवारे में अनिल अंबानी के हिस्से में वो कंपनियां आईं जो उस समय अधिक मुनाफा कमा रही थीं। दोनों भाइयों के बीच एक समझौता हुआ कि कुछ वर्षों तक वे एक-दूसरे के बिजनेस में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। अनिल अंबानी के पास टेलीकॉम सेक्टर था, लेकिन वे इस इंडस्ट्री के बदलावों को समय पर नहीं समझ सके, जिससे उनकी कंपनी घाटे में चली गई।

दूसरी ओर, मुकेश अंबानी ने दूरदर्शी सोच और सूझ-बूझ से अपने हिस्से के बिजनेस को न केवल आगे बढ़ाया, बल्कि उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाईं, जिससे Reliance का हर क्षेत्र सफलता की मिसाल बन गया। मुकेश अंबानी के बिजनेस स्ट्रेटेजी को समझने के लिए आप यूट्यूब पर उनके बिजनेस मॉडल से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

बनाई देश की सबसे सफल टेलीकॉम कंपनी.

मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी से टेलीकॉम सेक्टर में वापसी के अधिकार वापस लेकर Jio के साथ धमाकेदार शुरुआत की। Jio ने देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति ला दी और आज यह भारत की सबसे सफल टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। Reliance Industries ने मुकेश अंबानी की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के साथ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया। उनकी योजनाएं और धैर्य ने उन्हें दुनिया के सबसे सफल बिजनेस टायकून्स की लिस्ट में शामिल किया है।

मुकेश अंबानी की सफलता न केवल उनके प्रयासों की मिसाल है, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा भी है। उनकी कहानी आपको कैसी लगी? हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Share Now

Related Articles

Success Story: 600 ईमेल, 80 कॉल करने के बाद वर्ल्ड बैंक में नौकरी पाने वाले वत्सल नाहटा

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

A.R RAHMAN Success Story: कभी करना चाहते थे आत्महत्या, आज हैं संगीत के जादूगर, जानें ए.आर रहमान के फर्श से अर्श तक पहुंचने की प्रेरक कहानी

Success Story: DM के ड्राइवर का बेटा बना SDM, जानें कल्याण सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी

Zerodha के नितिन कामथ ? जिसने ₹8000 की तनख्वाह से ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म बना डाला।

Major Laxman Tiwari Success Story: देशभक्ति की अनोखी मिसाल

Share Now