सुप्रिया पॉल (Supriya Paul), जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में “जोश टॉक्स” जैसा एक प्रेरणादायी मंच तैयार किया और आज देश की जानी-मानी बिजनेस वूमेंस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।

जोश टॉक्स (Josh Talks) एक ऐसा मंच हैं जहां लोग अपने स्ट्रगल से सक्सेस तक की कहानी को आकर सबके साथ शेयर करते हैं और दूसरे लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

सुप्रिया ने इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत करके ना सिर्फ लोगों को प्रोत्साहन देने का काम किया बल्कि भारतीय स्टार्टअप के इको सिस्टम पर भी सकारात्मक प्रभाव डाला है।

कौन है सुप्रिया पॉल? 

सुप्रिया पॉल का जन्म 16 सितंबर 1993 को दिल्ली में हुआ, श्री राम स्कूल अरावली से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई को पूरा किया। स्कूल की पढ़ाई को पूरा करने के बाद उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से कॉमर्स स्ट्रीम में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। सुप्रिया बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार है इतना ही नहीं उन्हें म्यूजिक से भी काफ़ी लगाव है, इसीलिए कई सालों तक उन्होंने अपने म्यूजिक से जुड़े अपने पैशन को फॉलो किया। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस लीड एक्जीक्यूटिव के तौर पर ग्रैजुएशन की डिग्री भी ली।

पैरेंट्स बनाना चाहते थे चार्टर्ड अकाउंटेंट लेकिन सुप्रिया ने चुना अपने लिए अलग रास्ता

पढ़ाई और पैशन को फॉलो करने के साथ-साथ सुप्रिया हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहती थी। लेकिन उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बने पर सुप्रिया अपनी राह अलग ही बना रही थी। कॉलेज की पढ़ाई करते समय उन्हें ये एहसास हुआ कि स्टूडेंट्स लाइफ में मोटिवेशन की काफी ज्यादा ज़रूरत होती है। यहीं से उन्हें एक ऐसा मंच शुरू करने का आइडिया आया जो लोगों को एक पॉजिटिव माइंडसेट दे। 

जब सुप्रिया अपने ग्रैजुएशन के आख़िरी साल में थीं तब उन्होंने अपने ही एक साथी शोभित बंगा के साथ मिलकर 2014 में “Josh Talks” की स्थापना की। शुरुआत के दिनों में उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा, शो के इवेंट्स को आयोजित करने के लिए उन्हें निवेशक ढूंढने में काफी दिक्कत आई लेकिन धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2016 में जोश टॉक्स लीप का आयोजन हुआ, जिसमें 6000 से भी ज्यादा लोग शामिल हुए।

business ka booster

जोश टॉक्स का मंच बनाकर सुप्रिया बनी करोड़ों लोगों की प्रेरणा

साल 2017 में ये शो ऑनलाइन हो गया और आज हिंदी सहित बहुत सी क्षेत्रीय भाषाओं में 12 यूट्यूब चैनल्स में भी मौजूद हैं। जोश टॉक्स आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है और इस ब्रांड को बनाने वाली सुप्रिया पॉल भी आज देश की सबसे सक्सेसफुल बिजनेस वुमेंस में शामिल हो चुकी हैं। 2020 में उन्हें फोर्ब्स इंडिया की “वुमन पॉवर लिस्ट” में भी शामिल किया गया और फिर साल 2021 में उन्हें एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया।

सुप्रिया पॉल ने लोगों को प्रेरित करने के लिए ना सिर्फ “जोश टॉक्स” जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार किया, बल्कि वो खुद भी आज देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।