कई बार आपने अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से एक बात ज़रूर सुनी होगी कि "पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब"। जिस वजह से खेलने के लिए हमें ड़ाट भी सुननी पड़ती थी और तो और कई बार पिटाई भी हो जाती थी। 

लेकिन आज अगर मैं आपसे कहूं की खेलने-कूदने से करियर खराब होता है, तो शायद ही आप मेरी बात से उतना इत्तेफाक रखेंगे, जितना एक दो दशक पहले सहमत हो सकते थे, और इसके पीछे एक कारण है कि आज हमारे आस-पास कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनके पास खेल की बदौलत एक शानदार करियर और बहुत ही लक्जरीयस लाईफ भी। 

जन्म: 1986, मुंबई, महाराष्ट्र
पिता: आनंद जैन
माता: सुषमा जैन
शिक्षा: पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

कोलंबिया बिजनेस स्कूल से MBA

वर्तमान पद: Dream11 के कल्चरल एनफोर्समेंट अफसर (CEO)
कंपनी की मार्केट वैल्यू: 64 हजार करोड़ रुपये

 यही नहीं खेलने वाले तो छोड़िए, अब तो खेल खिलाने वाले लोग भी करोड़ों कमा रहे हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया Dream11 के फाउंडर और CEO हर्ष जैन ने। उन्होंने इस बात को समझ लिया था और देखते ही देखते खेल-खेल में एक यूनिकॉर्न कंपनी बना डाली। 

मूलरूप से मुंबई में जन्में हर्ष को बचपन से ही खेलने कूदने का शौक था। 2008 में IPL शुरू होने के कारण हर्ष को एक अपॉर्चुनिटी दिखी और उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर इसे बिज़नेस में बदल लिया।

आज उनकी कंपनी एक यूनिकॉर्न कंपनी है, जानिये Dream11 के फाउंडर हर्ष जैन की सफलता की कहानी –

कौन है हर्ष जैन?

Dream11 के फाउंडर हर्ष जैन का जन्म 1986 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उनके पिता आनंद जैन, Jai Corp Ltd. के चेयरमैन हैं और उनकी माँ का नाम सुषमा जैन है। हर्ष की स्कूली शिक्षा मुंबई में ही हुई, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए। अमेरिका में हर्ष ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से 2007 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की और 2014 में कोलंबिया बिज़नेस स्कूल से MBA की पढ़ाई पूरी की। हर्ष को बचपन से ही खेलकूद में विशेष रूचि थी, यही आगे चलकर इनकी पहचान बन गयी।

माइक्रोसॉफ्ट में की जॉब

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर्ष ने सबसे पहले 2006 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन की और वहां 3 महीने की इंटर्नशिप की। उसके बाद हर्ष भारत लौट आये और 2007 में अपने पिता की कंपनी जॉइन की, वहां उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के रूप में 1 साल काम किया।

इस तरह आया Dream11 का आईडिया

हर्ष जैन को बचपन से ही खेल में विशेष रूचि थी, इसी से इन्हें नए स्टार्टअप का आईडिया आया। 2008 में भारत में IPL शुरू हुए थे, क्रिकेट का ये नया फॉर्मेट लोगों को बहुत पसंद आया। उसी समय हर्ष ने अपने दोस्त भावित शेठ के साथ मिलकर फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप बनाने का फैसला किया। फंडिंग के लिए हर्ष अपना आईडिया लेकर 150 लोगों के पास गए लेकिन उन्हें कहीं से भी सफलता नहीं मिली। उसके बाद उन्हें कलारी कैपिटल से फंडिंग मिली और Dream11 नाम से यह ऐप बनकर तैयार हुआ।

2019 में ड्रीम11 एक अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ एक यूनिकॉर्न बन गयी, यह यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली गेमिंग कंपनी थी। इसके अलावा 2020 में Dream11 को IPL की स्पॉन्सरशिप मिली, आज यह कंपनी इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी को भी स्पॉन्सर करती है। आज Dream11 64 हजार करोड़ की कंपनी बन गयी है। इसके साथ ही हर्ष 2010 में शुरू हुई सोशल मीडिया एजेंसी रेड डिजिटल (Red Digital) के को - फाउंडर भी हैं।