हर कामयाब व्यक्ति के पास भी सामान्य व्यक्ति कि तरह ही केवल 24 घंटे होते हैं, लेकिन फिर भी वह उन 24 घंटों में ही वो सब काम कर लेता है, जो किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल टास्क से कम नहीं होते हैं. सवाल है कि आख़िर कैसे वह अपने समय का सही उपयोग कर अपने सभी काम समय से पूरे कर लेता है? चलिए आज इसी कठिन सवाल को समझने की कोशिश करते हैं और सफलता में समय प्रबंधन (Time management)  के मंत्र को जानने हैं.

दरअसल किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे का सबसे बड़ा राज़ टाईम मैनेजमेंट यानि की समय प्रबंधन होता है. कामयाब व्यक्ति कभी भी समय के गुलाम नहीं बनते हैं बल्कि समय को अनुशासित कर योजना बनाकर हर काम को समय से पूरा करते हैं. मुकेश अंबानी, सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, एलॉन मस्क और बिल गेट्स जैसे बड़े बिलेनियर्स भी टाईम को मैनेज करने की कला को अच्छी तरह से जानते हैं और इसी कला के दम पर वह आज करोड़ो लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. इस लेख में हम आपको टाईम मैनेजमेंट की कुछ ऐसी ही खास तकनीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए सफलता के नए रास्ते बनाने का काम करेंगी.

टाईम मैनेजमेंट की बड़ी तकनीकों को आप इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं.

1. डीप वर्क तकनीक बनाएगी आपके लिए सही रास्ता (Deep Work Technique Will Find a Great Way For You)

कई व्यक्ति एक समय पर कई काम करने की योजना बनाते हैं और अक्सर ऐसा करते भी हैं, जिसमें वह मल्टीटास्कर की भूमिका निभाकर एक ही समय पर कई कामों को पूरा करते हैं. ऐसे लोगों में शायद आप भी शामिल हो सकते हैं. लेकिन आपकी यही आदत आपके समय का सही से उपयोग करने में सबसे बड़ी बाधा भी होती है. टाईम मैनेजमेंट की पहली और महत्वपूर्ण तकनीक में डीप वर्क तकनीक है. आपको सिर्फ एक समय पर एक ही काम पर फोकस करना चाहिए. कई कामों पर फोकस करने से किसी भी काम में गुणवत्ता नहीं आती है और आपके द्वारा लगाया गया समय भी जाता है. इसलिए डीप वर्क तकनीक में आपको एक समय पर एक ही काम पर फोकस करना होगा और उसे ख़त्म करना होगा. टाईम मैनेजमेंट की यह डीप वर्क तकनीक आपके समय को काम की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

2. बॉयलॉजिकल प्राइम टाईम तकनीक बढ़ाएगी आपकी प्रोडक्टिवीटी (Biological Prime Time Technique Will Increase Your Productivity)

हर व्यक्ति की शारीरिक रचना अलग होती है, सोचने का नज़रिया भी अलग होता है और साथ ही व्यवहार भी अलग होता है. ठीक उसी तरह से हर व्यक्ति का काम का प्रोडक्टिव समय भी अलग होता है. कोई व्यक्ति सुबह के समय फोकस के साथ काम करता है तो कोई व्यक्ति शाम के समय में एकाग्रता के साथ काम कर लेता है. टाईम मैनेजमेंट की बॉयलॉजिकल प्राइम तकनीक आपको आपकी प्रोडक्टिविटी समय के बारे में बताती है. आपको पहचानना होगा कि आप किस समय पर फोकस के साथ बेहतर काम करते हैं. उसके बाद अपने महत्वपूर्ण कामों को अपने प्रोडक्टिव समय पर ही पूरा करना चाहिए और दूसरे सरल कामों को ऐसे समय में निपटाना चाहिए, जिनमें आप कम प्रोडक्टिव रहते हैं. अपने बॉयलॉजिकल प्राइम टाईम मैथड को समझ कर आप अपने लिए एक बेहतर टाईम टेबल का निर्माण कर सकते हैं और अपने समय को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं. टाईम मैनेजमेंट की इस तकनीक को मोटिवेशनल स्पीकर्स (Best Motivational Speaker in India) भी अक्सर अपने वक्तव्य में शामिल करते हैं और समय का सही उपयोग करने की तरकीब के बारे में बताते हैं.

3. टाईम लॉगिंग तकनीक दिलाएगी बड़े परिणाम (You Will Get Great Results By Time Logging Technique)

विश्लेषण हमेशा ही किसी भी व्यक्ति को उसकी कामयाबी के करीब लाने का काम करते हैं. वहीं अगर बात समय के विश्लेषण की हो तो बात ही ज़रा अलग हो जाती है. आपको अपने काम और उसमें लगे समय का विश्लेषण करना होगा. आपको उन कामों की लिस्ट बनानी होगी, जिनमें समय लगाकर आपको अच्छे और बड़े परिणाम मिलते हैं. साथ ही ऐसे कामों की भी लिस्ट बनानी होगी, जिनमें आपका समय भी अधिक लगता है और परिणाम भी कुछ ख़ास नहीं मिलते हैं. जब आप यह लिस्ट तैयार कर लेते हैं तो आपके लिए अपने समय को व्यवस्थित करना बेहद आसान हो जाएगा. अब आप बड़ी ही आसानी से अच्छे और बड़े परिणाम मिलने वाले कामों में लगने वाले समय को बढ़ा सकते हैं और उन कामों में लगने वाले समय को कम कर सकते हैं, जिनसे आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं. समय प्रबंधन की यह तकनीक सबसे बेहतरीन रणनीतियों में से एक है. बिजनेस कोच (Business Coach in India) इसी तकनीक के माध्यम से आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने की तरकीब सिखाते हैं.

समय प्रबंधन किसी भी व्यापारी और सामान्य व्यक्ति के भी समय को बदलने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. इसीलिए टाईम मैनेजमेंट की तकनीक के बारे में हर व्यक्ति को शुरूआत से ही जानना चाहिए. टाईम मैनेजमेंट की यह तीन तकनीक आपके करियर को आगे बढ़ाने और कामयाबी दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.