बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा, ग्रोथ के लिए हर बिजनेस को मार्केटिंग की बेहद जरूरत होती है. अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाती है. मार्केटिंग के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, जरूरत है तो सूझ-बूझ के साथ ग्राहकों और मार्केट को समझने की. सटीक मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ आप कम बजट में भी अपने ब्रांड को घर-घर तक पहुंचा सकते हैं. अगर आपका बिजनेस नया है और आप लोकल ग्राहकों के बीच अपने ब्रांड को उतार रहे हैं तो आपको लोकल एरिया के आधार पर ही मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार करनी होगी.
मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार करने के लिए आपको कस्टमर बिहेवियर और बाजार में अपने प्रतिद्वंद्वियों को ठीक से समझना होगा. याद रखें हर मार्केटिंग स्ट्रेटजी आपके लिए उपयुक्त साबित नहीं होगी. आपको अपने प्रोडक्ट, टारगेट कस्टमर और अपने प्रतिद्वंद्वियों को ध्यान में रखकर मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार करनी होगी. यहां हम आपको लोकल मार्केटिंग स्ट्रेटजी के कुछ टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स से आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा. अपने रेस्टोरेंट बिजनेस को इस तरह बनाएं सफल, फॉलो करें ये टिप्स.
क्रिएटिव पैकेजिंग
क्रिएटिव पैकेजिंग मार्केटिंग का बेहतरीन तरीका है. इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे. आप अपनी क्रिएटिविटी से कम खर्च में शानदार पैकेजिंग कर सकते हैं. इससे ग्राहक जरूर आकर्षित होंगे. आउट ऑफ बॉक्स जाकर सोचे इससे आपको जरूर फायदा होगा.
लोकल इवेंट्स को स्पॉन्सर करें
अगर आपका स्टार्टअप नया है तो आप लोकल इवेंट्स को स्पॉन्सर करें. इससे लोकल एरिया में आपके बिजनेस को अधिक से अधिक लोग जान सकेंगे. छोटे लोकल इवेंट्स कई ब्रांडस द्वारा प्रायोजित किए जाते हैं. हर ब्रांड प्रायोजकों की लिस्ट में शामिल होने के लिए एक छोटी राशि का भुगतान करता है. आप लोकल एरिया में होने वाले इवेंट्स का पता करें और उन्हें स्पॉन्सर करें.
सोशल मीडिया पर जुड़ें
आज के इस डिजिटल युग में आप सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों से सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं. यह बेहद इफेक्टिव तरीका है. आप सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड को प्रमोट करें. ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में बताएं. ग्राहकों को बताएं कि आपके ब्रांड में क्या खास है. सोशल मीडिया पर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दें. अपने पेज पर ग्राहकों के पॉजिटिव रिव्यू भी शेयर करें.
इफेक्टिव प्रमोशन स्कीम
हमेशा प्रभावशाली प्रमोशन स्कीम तैयार करें. अगर आप नए हैं तो आप ग्राहकों को फ्री सैंपल दे सकते हैं. इससे ग्राहक आपका प्रोडक्ट इस्तेमाल करेंगे और अगर आपका प्रोडक्ट बेहतर है तो वे निश्चित ही आपके ग्राहक बन जाएंगे. इसके अलावा आप ग्राहकों को शानदार ऑफर्स दे सकते हैं.
ग्राहकों से फीडबैक लें
ग्राहकों से फीडबैक लेना और उसपर काम करना हमेशा फायदेमंद होता है. अगर आपका बिजनेस नया है तो आपके लिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप ग्राहकों से उनकी प्रतिक्रिया लें. ग्राहकों से जानें कि वे आपके प्रोडक्ट/सर्विस में और क्या बेहतर चाहते हैं. ग्राहकों के पॉजिटिव फीडबैक अपने सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट पर शेयर करना ना भूलें.