अगर आपका स्टार्टअप बिजनेस है, तो आपकी सबसे बड़ी चुनौती अपने टार्गेट कस्टमर तक पहुंचने की होगी. हर नए व्यापार में किसी भी व्यापारी के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होती है. व्यापारी चाहता है कि वह अपने टार्गेट कस्टमर तक जल्द से जल्द पहुंचे और अपने ब्रांड को बाजार में सफलतापूर्वक स्थापित भी करें. लेकिन कई बार व्यापारी के लिए अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को मार्केट में स्थापित करना बेहद महंगा पड़ता है, इसलिए ही उसे विज्ञापन के लिए भी अलग से बजट निर्धारित करना पड़ता है. लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स हैं, जिनकी मदद से व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को कम खर्च में भी मार्केट करने का काम कर सकते हैं और उन्हें बाजार में पहचान दिला सकते हैं. चलिए इस लेख में आज हम आपको उन मार्केटिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं होती है. इन पावरफुल टिप्स के माध्यम से कम खर्च में भी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस की अच्छी तरह से मार्केटिंग कर सकते हैं.

कम खर्च में मार्केटिंग को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इन बातों को हम इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं.

1. क्रॉस प्रमोशन है सबसे बेहतरीन उपाय (Cross Promotion Technique Will Help Your Business)

प्रोमोशन तकनीकों में वैसे तो बहुत सी तकनीके हैं, लेकिन सबसे कारगर और फायदेमंद तकनीक क्रॉस प्रोमोशन ही है. क्रॉस प्रोमोशन में आपको उन ब्रांड्स का चुनाव करना होगा या उन ब्रांड्स की खोज़ करनी होगी, जो आपके ब्रांड्स या प्रोडक्ट्स से मिलते जुलते हों. मार्केटिंग की अनेको तकनीक में इस तकनीक का नाम सबसे प्रमुख इसलिए भी है क्योंकि क्रॉस प्रोमोशन बिजनेस के बजट पर भी प्रभाव नहीं ड़ालता है और इस रणनीति के माध्यम से आपको कम समय में लोगों के बीच पहचान भी मिल जाती है. यहाँ आपको किसी जाने-माने ब्रांड की तलाश करनी होगी और फिर खुद के एड प्रोमोशन के दौरान ही उस ब्रांड का भी प्रोमोशन करना होगा.  ठीक इसी तरह दूसरा ब्रांड भी काम करेगा. यानि जब दूसरा ब्रांड अपना प्रोमोशन करेगा तो वह अपने साथ आपका भी प्रोमोशन करेगा. इसी तकनीक को क्रॉस प्रोमोशन कहा जाता है. कस्टमर का भरोसा पाने के दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो यह बेहतरीन मार्केटिंग रणनीति है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई स्कूल किसी पब्लिशिंग हाऊस का प्रोमोशन करता है तो बदले में पब्लिशिंग हाऊस का स्कूल को प्रोमोशन करना क्रॉस प्रोमोशन करना होगा.

2. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएगा ब्रांड की पहचान (Use Social Media Platforms for Your Brand Promotion)

आपने टीवी और रेडियो पर न जाने कितने ब्रांड्स के विज्ञापन देखे होंगे. उनमें से शायद कई प्रमुख विज्ञापन के आपको जिंगल भी याद हो. बड़े ब्रांड्स जिंगल और विज्ञापन की स्टोरी की मदद से टार्गेट कस्टमर के दिमाग पर लंबे समय के लिए छाप छोड़ने का काम करते थे, लेकिन अब विज्ञापन का तरीका ज़रा बदल गया है. विज्ञापन में सोशल मीडिया की अहम भूमिका हो चली है. सोशल मीडिया आपके टार्गेट कस्टमर तक पहुंचने का आपका सबसे बेहतरीन माध्यम है. आपको भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रचार करना होगा. सोशल मीडिया पर प्रोमोशन की तकनीक को समझने के लिए पहले आपको उन टूल्स को समझना होगा और वहाँ मौजूद कस्टमर्स के बिहेवियर को जानना होगा. इसके बाद ही आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपना ब्रांड प्रोमोशन कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रोमोशन भी कम बजट में और कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचने की बेहतरीन तकनीक है.

3. ग्राफिटी तकनीक छोड़ेगी कस्टमर के दिमाग पर लंबे समय के लिए छाप (Graffity Technique will Promote Your Brand)

मार्केटिंग की नई तकनीकों ने विज्ञापन के तरीको में कुछ बदलाव जरूर किए हैं, लेकिन कुछ ऐसी तकनीके भी हैं जो पुरानी तो हैं लेकिन उन्हीं में कुछ बड़े बदलावों को शामिल कर उन्हें प्रयोग मे लाया जाता है. ग्राफिटी तकनीक भी ब्रांड को प्रोमोट करने की पुरानी तकनीक का आधुनिक नमूना है. इस तकनीक में किसी ऐसे बाजार या मार्केट का चयन किया जाता है, जहाँ पर अधिक लोगों को आना-जाना बना रहता है. पेंटिंग की मदद से अपने ब्रांड का विज्ञापन इस तकनीक में किया जाता है. पेंटिंग में ब्रांड का लोगो और प्रोडक्ट्स के साथ ही ब्रांड की पंच लाइन को भी पेंटिंग के माध्यम से दीवार या चयनित जगह पर दर्शाया जाता है. ब्रांड प्रोमोशन की यह तकनीक भी सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि इस तकनीक में आपको सिर्फ एक बार ही विज्ञापन पर खर्च करना पड़ता है.

ब्रांड प्रोमोशन ही किसी भी व्यापारी को बाजार में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को पहचान दिलाकर ब्रांड का निर्माण करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. लेकिन कम खर्च में ब्रांड प्रोमोशन के लिए आपको इन तीन तकनीकों की मदद ही लेनी चाहिए. इन तीन तकनीको की मदद आप अपने ब्रांड को अच्छी तरह से प्रोमोट कर सकते हैं और बाजार में अपने ब्रांड को पहचान दिला सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.