कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अब ढलान पर है. इस बीच देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है. भारत से अप्रैल 2021में कुल 51.79 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात (संयुक्त रूप से वस्तुएं एवं सेवाएं) होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 93.21 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है. जबकि अप्रैल के दौरान कुल 58.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समग्र आयात होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 122.24 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है. रुपये के लिहाज से अप्रैल, 2021 में 2,28,071.76 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ, वहीं दूसरी तरफ अप्रैल, 2020 में 78,951.41 करोड़ रुपये का निर्यात निर्यात हुआ था, जो 188.88 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है. Million Dollar Franchise Business: कोरोना के दौर में तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं ये बिजनेस, यहां समझें किस तरह करें सही फ्रेंचाइजी का चयन

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का निर्यात अप्रैल में करीब तीन गुना बढ़कर 30.63 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने लाकडाउन से प्रभावित कारोबार में 10.36 अरब डॉलर ही रह गया था. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2020 में आयात भी बढ़कर 45.72 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल के समान महीने में 17.12 अरब डॉलर था.

इस साल मार्च में निर्यात 60.29 प्रतिशत बढ़कर 34.45 अरब डॉलर था. कम आधार प्रभाव के कारण अप्रैल 2021 के दौरान निर्यात में 195.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान कच्चे तेल का आयात 10.8 अरब डॉलर का रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 4.66 अरब डॉलर था.

अप्रैल में रत्न और आभूषण, जूट, कालीन, हस्तशिल्प, चमड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, काजू, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, समुद्री उत्पाद और रसायन के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि हुई. उनमें रत्न और आभूषण (9271.21%), फ्लोर कवरिंग सहित जूट उत्पादन (1684.52%), कालीन (1352.68%), हस्तशिल्प,हस्तनिर्मित कालीन (1275.46%), चमड़ा और चमड़े से बने उत्पाद (1201.44%),वस्त्रों की आरएमजी (927.08%), कॉटन से बनी ऊन/कपड़ा/मेड-अप, हाथ से बने उत्पाद आदि (587.01%), अन्य दालें (451.39%), सिरेमिक उत्पाद और कांच से बना सामान पदार्थ (444.45%), इलेक्ट्रॉनिक सामान (372.62%), तेल से बने खाद्य पदार्थ (279.49%), काजू (260.48%), खनिज सहित माइका, कोयला और अन्य अयस्कप्रसंस्कृत (241.21%), इंजीनियरिंग सामान (238.27%), पेट्रोलियम उत्पाद (191.53%), तंबाकू (187.4%), अनाज को तैयार करने में उपयोग होने वाले और अन्य विविध प्रसंस्करण सामान (174.61%), लौह अयस्क (172.16%), तिलहन (169.04%), मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद (148.81%), चाय (146.31%), समुद्री उत्पाद (107.94%), मसाले (97.56%), कॉफी (75.02%), कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन (68.54%), चावल (61.64%), प्लास्टिक और लिनोलियम (51.89%), फल एवं सब्जियां (25.4%) और दवाइयां और फार्मास्यूटिकल्स (23.43%) शामिल हैं.

वहीं, अप्रैल 2020 के 9.08 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में अप्रैल 2021 में गैर-पेट्रोलियम और गैर रत्न एवं आभूषण का निर्यात 23.62 अरब अमेरिकी डॉलर था, जो 160.24 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है. वहीं दूसरी तरफ अप्रैल 2019 की तुलना में गैर-पेट्रोलियम और गैर रत्न एवं आभूषण का निर्यात 20.47 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है.