Million Dollar Franchise Business: भारत में आज के समय में बहुत से लोग फ्रेंचाइजी बिजनेस से जुड़ रहे हैं. फ्रेंचाइजी बिजनेस से आपको कई तरह से लाभ होता है. बस आपको इस बात कि जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा फ्रेंचाइजी बिजनेस सही है. COVID-19 के इस दौर में सभी बिजनेस संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो पहले यह जान लीजिए कि कोरोना के इस दौर में कौन सा फ्रेंचाइजी बिजनेस आपको फायदा देगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बिजनेस के लिए फ्रेंचाइजी का चयन करें.
यहां हम आपको कुछ पॉइंट्स दे रहे हैं. इन पॉइंट्स को समझना आपके लिए जरूरी है. इस आधार पर फ्रेंचाइजी बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो निश्चित रूप से आपको फायदा होगा. Franchise Business in India: बड़ा बिजनेस की फ्रेंचाइजी से होंगे कई फायदे, हर महीने होगी 20 लाख की कमाई.
यहां देखें वीडियो:
- Brand Credibility
उसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लें, जिसकी Brand Credibility में दम हो. जिसे घर-घर में पहचाना जाता हो. जो ब्रांड ग्राहकों का भरोसा हो.
- Financial Stability
जो ब्रांड आर्थिक रूप से स्टेबल हो, जिसके प्रोडक्ट से आपको मुनाफा होगा उसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लें.
- मजबूत लीडरशिप
ब्रांड की लीडरशिप का मजबूत होना जरूरी है. एक मजबूत कोर टीम ही बिजनेस को सफल बनाती है.
- फ्यूचर प्लान
फ्रेंचाइजी लेने से पहले यह जान लें कि उस कंपनी की भविष्य की योजना क्या है. कंपनी की योजना पर आपकी ग्रोथ आधारित है, इसलिए यह जानना आपके लिए जरूरी है.
- प्रोडक्ट डिमांड
आप जिस ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं, उसके प्रोडक्ट की कितनी डिमांड है, वह लोगों द्वारा कितना पसंद किया जाता है इस बात का ध्यान रखें.
- प्रतिद्वंदी
आपने जिस ब्रांड की फ्रेंचाइजी ली है, उसके प्रतिद्वंदी कौन हैं यह जानना भी आपके लिए जरूरी है.
- फीडबैक
आप जिस ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं उसकी फ्रेंचाइजी से कितने लोगों को फायदा हुआ या कितने लोगों को नुकसान झेलना पड़ा इस पर रिसर्च जरूर कर लें.
- सेल्स टारगेट
ब्रांड आपको फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए कितना सेल्स टारगेट और समय देता हैं यह भी ठीक से समझ लें.
- इनोवेशन
आप जिस ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं, वह इनोवेशन में कितना अच्छा है? वह नए प्रोडक्ट्स ला रहा है या नहीं और इस इनोवेशन का फायदा आपको मिलेगा या नहीं इसे भी जान लें.
- कॉन्ट्रैक्ट
बिजनेस से पहले कॉन्ट्रैक्ट ठीक से पढ़ लें. आपको कितनी फीस देनी होगी, आपके अधिकार क्या-क्या होंगे. आप पर किस तरह के प्रतिबंध होंगें, यह सब कुछ कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है, इसलिए कॉन्ट्रैक्ट ध्यान से पढ़ें.
कोरोना के दौर में कौन से फ्रेंचाइजी बिजनेस हैं बेहतर?
SaaS बेस बिजनेस: कोरोना काल में Software as a Service बेस बिजनेस खूब चल रहे हैं. महामारी के इस दौर में उन्हीं बिजनेस की ग्रोथ हुई है जो टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर बेस हैं. इस तरह के बिजनेस में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलती है और काम ऑनलाइन होते हैं. इसलिए इस तरह के बिजनेस की ग्रोथ हुई है.
EdTech इंडस्ट्री: टेक्नोलॉजी से एजुकेशन देने वाले बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. EdTech इंडस्ट्री ने कोरोना काल में बहुत तेज ग्रोथ की है. ऑनलाइन एजुकेशन आज के समय की जरूरत बन गई है, इसलिए इस तरह के बिजनेस से खूब प्रॉफिट होगा.
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म ने महामारी के इस दौरा में बहुत तेजी से ग्रोथ की है.
डिलीवरी: ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ गई है, इसलिए होम डिलीवरी के बिजनेस तेजी से बढ़ रहे हैं.
सेल्फ-केयर और हेल्थकेयर इंडस्ट्री: महामारी के इस दौर में सेल्फ-केयर और हेल्थकेयर इंडस्ट्री ने बड़ी ग्रोथ हासिल की है. इस समय स्वास्थ्य को लेकर लोग बहुत सजग हो गए हैं, इसलिए इस इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी बिजनेस आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकता है.