Index of Eight Core Industries for April 2021: कोविड-19 महामारी से जारी जंग के बीच देश के कोर सेक्टर के प्रदर्शन में बढ़िया सुधार दिख रहा है. देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल 2021 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 56.1 प्रतिशत बढ़ा है. इस साल मार्च में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 11.4 प्रतिशत थी. चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर हो सकती है देश की GDP; विदेशी इन्वेस्टर्स जमकर कर रहे निवेश
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रैल 2021 में यह उच्च वृद्धि दर काफी हद तक अप्रैल 2020 में निम्न तुलनात्मक आधार प्रभाव के कारण है. पिछले साल कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन तेजी से घटा था.’’
अप्रैल 2021 में संयुक्त आईसीआई 126.7 पर रहा जिसमें अप्रैल 2020 की तुलना में 56.1 प्रतिशत (Provisional) की बढ़त दर्ज की गई. संक्रामक कोविड-19 की दूसरी लहर आने के कारण मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 में आईसीआई द्वारा दर्ज किए गए आठ प्रमुख उद्योगों के माह-दर-माह उत्पादन में 15.1 प्रतिशत (Provisional) की गिरावट दर्ज की गई है.
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन में क्रमश: 25 प्रतिशत, 30.9 प्रतिशत, 400 प्रतिशत, 548.8 प्रतिशत और 38.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल 2020 में इनमें क्रमश: 19.9 प्रतिशत, 24.2 प्रतिशत, 82.8 प्रतिशत, 85.2 प्रतिशत और 22.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी.
बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह के दौरान कोयला और उर्वरक खंड में भी वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि, कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में 2.1 प्रतिशत गिरा जबकि पिछले इसी माह में यह 6.4 प्रतिशत घटा था.
उल्लेखनीय है कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने अप्रैल 2021 के लिए आठ कोर उद्योगों का सूचकांक जारी किया है. आईसीआई चयनित आठ प्रमुख उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली- में संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन का आकलन करता है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के कुल भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में ही निहित होता है.