भविष्य कि चिंता हर व्यक्ति से न जाने कितनी सिक्योर इनवेस्टमेंट कराती है और न जाने कितने ही सिक्योर प्लान्स का हिस्सा बनवाती है. जीवन में किसी भी काम को बिना रुकावट के पूरा कर लिया जाए उसके लिए व्यक्ति अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करता है और घर से ही पैसे कमाने के तरीकों की खोज़ (Money Making Ideas from Home) भी करता है.

कई बार कुछ अच्छे स्टार्टअप बिजनेस का प्लान (Best Startup Business Plan) करता ताकि नौकरी से आने वाली एक्टिव इनकम के साथ ही पैस्सिव इनकम से भी अपने भविष्य को सिक्योर किया जा सके. अगर आप भी अपनी एक्टिव इनकम के साथ-साथ पैस्सिव इनकम को भी जेनेरेट करने का साधन तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे स्मॉल बिजनेस आइडियाज़ बताने जा रहे हैं जो आपकी इनकम को ड़बल करने का काम करेंगे.

एटीएम मशीन इंस्टॉलेशन (ATM Installation)

आज के समय में भले ही अधिकतर काम ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के ज़रिए पूरे कर लिए जाते हों, लेकिन कैश की जरूरत जब भी होती है, तब सबसे पहले हर किसी को एटीएम की याद आती है. अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप एटीएम मशीन को अपनी दुकान में लगवाकर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं. पैसा कमाने का यह भी सबसे अच्छा तरीका (Money Making Ideas) है.

इसके लिए जरूरी है कि आपकी दुकान या वह खाली स्पेस किसी ऐसी जगह पर मौजूद हो जहां पर अधिक आबादी हो. यानि कि आपकी दुकान किसी बाजार में होनी चाहिए. इसके साथ ही एटीएम लगवाने के लिए आपको बैंक में निवेदन  देना होगा. निवेदन देते वक्त आपकी दुकान कितने वर्ग मीटर में बनी है और साथ ही दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करनी होगी.

आप सोच रहे होंगे कि एटीएम से कितनी कमाई होती है. दरअसल यह निर्भर करता है एटीएम से होने वाली ट्रांजेक्शन पर. एटीएम से एक दिन में जितनी ट्रांजेक्शन होगी उसी के आधार पर आपकी कमाई होगी. लेकिन अपनी दुकान को एटीएम के लिए किराए पर देकर आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

प्रोविजन स्टोर या किराने की दुकान (Provision Store Business)

किराने की स्टोर से हर घर की दैनिक जरूरतों की पूर्ति होती है, यही कारण होता है कि हर गली मौहल्ले में कई किराना शॉप होती हैं. इसके अलावा भी किराना स्टोर से दिन की अच्छी खासी कमाई होती है. इस बिजनेस की भी पहली शर्त यही होती है कि आपको ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा, जहाँ थोड़ी आबादी हो. ताकि आपका व्यापार अच्छी तरह से चल सके.

इसके बाद आपको बाजार में रिसर्च करनी होगी और किसी ऐसे सप्लायर की तलाश करनी होगी, जो उचित दामों में आपको सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा पाए. इसके बाद अपने प्लान के अनुसार आप अपने किराने की दुकान की शुरुआत कर सकते हैं. किराने कि दुकान को ओपन करते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए कि किस प्रोडक्ट को आपको स्टॉक में रखना है और किस प्रोडक्ट को स्टॉक में नहीं रखना है. साथ ही दुकान में रखे प्रोडक्ट्स की एक्सपाइरी डेट का भी समय समय पर आपको ध्यान रखना होगा. किराने की दुकान भी स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप के नज़रिए से एक अच्छा बिजनेस प्लान (Small Business Startup Plan) है.

कंसल्टिंग बिजनेस (Consulting Business)

कंसल्टिंग बिजनेस आने वाले समय की सबसे बड़ी मांग है. बिजनेस के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में और साथ ही दूसरे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी कंसल्टिंग की जरूरत होती है. यह बिजनेस भी ऐसा है जिसकी शुरुआत आप अपनी नौकरी के साथ भी कर सकते हैं और जब आपको लगे कि आपकी अच्छी इनकम हो रही है तो फुलटाइम जुड़कर काम कर सकते हैं.

आप बड़ा बिजनेस के साथ इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट (IBC – Independent Business Consultant) के तौर पर भी जुड़ सकते हैं. आईबीसी के तौर काम करने पर आप हर महीने मोटी इनकम को जुटाने का काम भी करते हैं. साथ ही आपको इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े बिजनेस टाईकून से बिजनेस की बारीकियाँ सीखने का अवसर भी मिलता है.

अपनी एक्टिव इनकम के साथ पैस्सिव इनकम बनाने के यह कुछ अच्छे माध्यम हैं. आप इन बिजनेस आइडियाज़ पर विचार कर एक अच्छी रिसर्च से शुरुआत कर सकते हैं.  जिसके बाद आप अपनी पैस्सिव इनकम के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.