Online Grocery Business Tips: भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है. खासकर कोरोना वायरस महामारी के दौर में ऑनलाइन किराने की दुकान का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. इसका श्रेय मोटे तौर पर उन लोगों की बढ़ती संख्या को दिया जा रहा है जो ऑनलाइन अपना राशन खरीदने की सुविधा का चयन कर रहे हैं. हालांकि भारत में ऑनलाइन किराने का बाजार चलाना आसान काम नहीं है, क्योकि पहले से ही मार्केट में इससे जुड़े कई दिग्गज मौजूद है. हालांकि बेहतर रणनीति से इस उच्च-प्रतिस्पर्धी काम की शुरुआत कर मार्केट में पकड़ बनाई जा सकती है.
ऑनलाइन रिटेलर्स और अत्याधुनिक चेन रिटेल स्टोर्स की चुनौतियों के सामने सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही सही रणनीति होना बेहद जरुरी है. इसी क्रम में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपयोगी टिप्स लाये है, जिसे फॉलो कर आप इस तेजी से बढ़ते उद्योग में कदम रखने के साथ ही कामयाबी भी हासिल कर सकते है.
सही लोकेशन
सुपरमार्केट व्यवसाय शुरू करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है. यह आपके टारगेट खरीदार निश्चित करता है. फल, सब्जियां, दूध जैसे कई किराने के सामान अत्यधिक खराब होने वाला सामान है, यह अधिक समय तक रखा नहीं जा सकता है. इसलिए आपको अपने डिलीवरी परिधि के अनुसार योजना बनाने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए ग्राहकों को आइटम जल्दी से पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही लोगों की खाने की आदतों की पहचान करना और उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के खरीदने के पैटर्न को समझना भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसके जरिये अधिक मांग वाली वस्तुओं को स्टॉक कर सकते हैं और नुकसान की संभावना को भी कम कर सकते हैं.
मजबूत डिलीवरी सिस्टम
अब आपके पास सही लोकेशन और संभावित ग्राहक हैं. ऐसे में अब आपको ऑनलाइन उत्पादों को बेचने के लिए उत्पादों को पहले संग्रहीत करना पड़ेगा, जिसके लिए एक गोदाम की आवश्यकता होगी. अपने लोकेशन के निकट में गोदाम तैयार करें और ऐसा डिलीवरी चैनल बनाये, जिससे उत्पादों को ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके. इसके आलावा आप विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं और थोक विक्रेताओं के साथ टाई-अप या साझेदारी कर सकते है. अपने डिलीवरी सिस्टम को तेज बनाने के लिए मानव और तकनीकी संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल करें.
बिजनेस रजिस्ट्रेशन है जरुरी
यह आपके ऑनलाइन किराने की दुकान स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम है. रजिस्ट्रेशन और जीएसटी से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त टैक्स सलाहकार या चार्टर्ड एकाउंटेंट की मदद ले सकते हैं. एक बार जब रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता पूरी हो जाती है, तो आप अपनी पसंद के किसी भी बैंक में बिजनेस अकाउंट खोल सकते हैं.
कुशल और कार्यात्मक वेबसाइट
अब जब आपने तेज डिलीवरी सिस्टम तैयार कर लिया है तो ऑनलाइन किराने की वेबसाइट लॉन्च करने का उचित समय आ गया है. एक वेबसाइट विकसित करना और उसे चलाना चुनौती भरा काम हो सकता है. क्योकि यह आपके बिजनेस के चेहरे की तरह होता है. आपको अपने विचारों को डिजिटल प्रारूप में फिट हो कुछ इस तरह से ढालकर ग्राहकों की सारी जरूरतों को पूरी करने वाली सरल वेबसाइट बनवानी होगी. आप अपनी रणनीति के हिसाब से वेबसाइट के कंटेंट को तैयार करवाएं. एक कुशल और कार्यात्मक वेबसाइट होने से आपके ग्राहक तो बढ़ेंगे ही साथ ही कई मोर्चों पर पैसे बचाने में भी मदद मिलेगी. इसलिए अपनी किराने की वेबसाइट को बनाने की ज़िम्मेदारी अनुभवी वेब डिज़ाइनर को ही सौंपे. वेबसाइट डिजाइनिंग का काम शुरू होने से लेकर उसके बनकर तैयार होने तक की पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बने रहे. आपकी वेबसाइट ग्राहक सुविधा के दृष्टिकोण से आसानी से उपयोग होने वाली और मोबाइल के अनुकूल होनी चाहिए.