नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में अमेजन बेहद खास ऑफर्स पेश करने जा रहा है. इसके साथ ही आगामी त्योहारों के सीजन में एक लाख से अधिक ऑफलाइन रिटेलर्स भी अमेजन पर अपने प्रोडक्ट्स बेचेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेजन के 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (Great Indian Festival 2020) की बिक्री में 'लॉकल शॉप्स ऑन अमेजन' ( Local Shops on Amazon) कार्यक्रम से 20,000 से अधिक ऑफलाइन खुदरा विक्रेता, किरानियों और स्थानीय दुकानदार जुड़ रहे है. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
मिली जानकारी के मुताबिक अमेजन से जुड़े भारत के 1 लाख से अधिक स्थानीय दुकान, किराना स्टोर और कई अन्य स्टोर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आगामी त्योहारी सीजन में ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. कंपनी ने अपने बयान में कहा, "कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे भारत के खुदरा विक्रेताओं की उल्लेखनीय प्रतिक्रिया देखी जा रही है और सिर्फ पांच महीनों में तेजी से बढ़ा है, इसमें शीर्ष 10 शहरों के बाहर से आने वाले 40 प्रतिशत से अधिक विक्रेता जुड़े हैं."
अमेजन इंडिया वाईस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी बताया कि अबकी बार फेस्टिव सीजन में हम अपने विक्रेताओं की मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अन्य एमएसएमई साझेदार अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं और हाल की चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं.
तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने सभी आकारों के व्यवसायों को तेजी से अपने व्यवसाय में तकनीक को शामिल करते हुए देखा है. अमेजन को उम्मीद है कि 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' से न केवल उसका कारोबार बढ़ेगा बल्कि इससे कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहे रिटेलर्स को भी फायदा पहुंचेगा.