नई दिल्ली: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) आगामी 12 दिसंबर को अपने बिक्री कार्यक्रम के चौथे संस्करण ‘लघु व्यवसाय दिवस 2020’ का आयोजन करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि लघु व्यवसाय दिवस (एसबीडी) की शुरुआत 12 दिसंबर 2020 की आधी रात से होगी और वह उस दिन रात 11:59 तक चलेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक छोटे और सूक्ष्म व्यवसायों से खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए अमेजन ग्राहकों को डिजिटल भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक सुविधा देगा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के साथ हुए समझौते के तहत ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, इस दौरान थोक खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भी स्पेशल छूट दी जाएगी.
अमेजन इंडिया के वीपी मनीष तिवारी (Manish Tiwary) ने कहा कि अमेजन पर हम अपने सात लाख से अधिक विक्रेताओं को विभिन्न बिक्री आयोजनों के माध्यम से गति देने का प्रयास कर रहे है. आगामी लघु व्यवसाय दिवस के जरिये हम एसएमबी विक्रेताओं (SMB Sellers) और बी2बी विक्रेताओं (B2B Sellers) के लिए एक अवसर उत्पन्न करना चाहते हैं, जिससे उनके लिए साल 2020 की समाप्ति सकारात्मक हो सके.
ई-वाणिज्य कंपनी का कहना है कि यह आयोजन कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक व्यवधान से छोटे व्यवसायों, शिल्पकारों, बुनकरों, सूक्ष्म उद्यमियों और स्टार्टअप को बाहर निकालने में मदद करने के लिये किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इसके तहत ग्राहकों को स्टार्ट-अप, महिला उद्यमियों, कारीगरों और बुनकरों के अनूठे उत्पादों को खोजने व खरीदने का अवसर प्रदान करेगी. परिणामस्वरूप उन्हें कोरोना संकट से हुए नुकसान से उबरने में सहायता मिलेगी.