आज से लगभग दो दशक पहले के समय तक भारत में हर इंसान का सपना नौकरी करने का होता था, उस समय लोग बिज़नेस में रिस्क लेने से बचते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस सोच में बदलाव देखने को मिला है। इसके पीछे नए स्टार्टअप के लिए सरकार की स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं और शार्क टैंक जैसे शोज़ ने युवाओं को सपने पूरे करने की नई उम्मीद जगा दी है।

अगर आज कोई भी इंसान अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है, तो वो इन्वेस्टमेंट, गवर्नमेंट स्कीम्स आदि कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Business Ideas in Hindi बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 3 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

3 लाख रुपये के निवेश से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया

 

बेकरी स्टोर

बेकरी स्टोर एक अच्छा आईडिया है, जिसे कोई भी इंसान कम निवेश में शुरू कर सकता है और भारी मुनाफा कमा सकता है। यदि आप बेकिंग जानते हैं, तो 3 लाख रुपये के अंदर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आप ब्रेड, केक, पेस्ट्री और कुकीज़ जैसी विभिन्न वैरायटी लाएं और उसमें कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए क्वालिटी के साथ यूनिक रेसिपी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए स्पेशल ओकेशन पर कस्टमाइज्ड केक और कुकी बना सकते हैं।

सॉफ्ट टॉय मैन्युफैक्चरिंग

पर्सनलाइज्ड और यूनिक गिफ्ट्स के कारण सॉफ्ट टॉयज का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। खिलौने छोटे बच्चों के लिए भी हो सकते हैं और बड़े लोगों के लिए टेडी जैसे खिलौनों के रूप में हो सकते हैं। इन खिलौनों की डिमांड बहुत है और ये बहुत ज्यादा बिकते हैं। इंडियन मार्केट में अकेले खिलौनों का मार्केट हजारों करोड़ का है। अधिकतर खिलोने मेड इन चाइना होते हैं, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बनाने की अपील करनी पड़ी। खिलौनों में आप सॉफ्ट टॉयज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, प्लास्टिक टॉयज और बैटरी टॉयज बना सकते हैं। आप 3 लाख रुपये के अंदर खिलोने बनाने का कारोबार कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आप लोकल रिटेलर्स, गिफ्ट शॉप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से बात कर सकते हैं।

LED बल्ब मैन्युफैक्चरिंग

आज अधिक से अधिक से लोग एनर्जी एफिशिएंट बल्ब्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं और भारत सरकार भी ऐसे बल्ब्स को प्रमोट कर रही हैं, तो LED मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बहुत फायदेमंद हो सकता है। LED मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने से पहले जरुरी है इसे बनाने की ट्रेनिंग लेना, इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय, इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, खादी ग्रामोद्योग और कई सारे सरकारी और प्राइवेट एनजीओ समय समय पर इसकी ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाते रहते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको ढाई लाख रूपये तक के इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होगी। किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले बल्ब देकर आप कस्टमर्स के बीच ट्रस्ट बिल्ड कर सकते हैं।

डेरी फार्मिंग

भारत दूध और उससे बने प्रोडक्ट का दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, यही कारण है कि यदि भारत में सही तरीके से डेरी फार्मिंग की जाए, तो यह एक अच्छा और फायदे का बिज़नेस हो सकता है। डेरी फार्मिंग में आप दूध और उससे बने प्रोडक्ट जैसे घी, पनीर आदि के साथ साथ गाय के गोबर से बने दीये और अन्य प्रोडक्ट और गोमूत्र आदि भी बेच सकते हैं। इसके लिए आपको एक खली जमीन पर गोशाला खोलनी होगी और कुछ अच्छी नस्ल की गायें खरीदनी होगी। इसमें ध्यान रखने वाली बात है कि आपको समय समय पर गायों को टीके लगवाना और जानवरों के डॉक्टर से उनकी जांच करवाना आवश्यक है। डेरी फार्मिंग में गोशाला का निर्माण, गायें खरीदने और प्रोडक्ट बनाने के लिए कुछ मशीनों की ज़रूरत होगी, इसके लिए आप 3 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से इसे शुरू कर सकते हैं।

टी शर्ट प्रिंटिंग

आज हर इंसान प्रिंटेड टी शर्ट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, इसके अलावा कई सारी कम्पनियां भी अपने लिए कस्टमाइज्ड प्रिंटेड टी शर्ट बनवाती हैं। यह बिज़नेस आप घर से भी शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको टी शर्ट प्रिंट करने की मशीन एक अच्छा कलर प्रिंटर आदि की ज़रूरत होगी। यह बिज़नेस आप 3 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अच्छी क्वालिटी की प्लेन टी शर्ट खरीदनी होगी। उसे बाद आप इस पर अपने हिसाब से या अपने आर्डर के हिसाब से जो चाहें वो इस पर प्रिंट कर सकते हैं।

गेम पार्लर

गेमिंग कल्चर की बढ़ती लोकप्रियता के चलते गेम पार्लर शुरू करना एक प्रॉफिटेबल वेंचर हो सकता है। एक सही गेम पार्लर शुरू करने के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अच्छे कंप्यूटर की ज़रूरत होगी, इसके साथ गेमिंग कंसोल और कंट्रोलर, लेटेस्ट गेम्स आदि की ज़रूरत होगी। यह बिज़नेस आप 3 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं और यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है।

3 लाख से कम इन्वेस्टमेंट वाले ये बिज़नेस आईडिया एस्पायरिंग एंटरप्रेन्योर्स को बिज़नेसमैन बनने का सही अवसर प्रदान करते हैं। डेडिकेशन, क्रिएटिविटी और स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट के साथ आप एंटरप्रेन्योर बनने के अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं।