एक अच्छे बॉस में होनी चाहिए ये सारी खूबियां, क्या आप में भी हैं?

बिजनेस टिप्स

क्या आप भी गुड बॉस बनना चाहते है? किसी भी बिजनेस की सफलता में उसके एम्प्लॉई का सबसे बड़ा योगदान होता है. अगर एम्प्लॉई अपने कंपनी और बॉस से संतुष्ट है तो वह हर काम को अपनी पूरी क्षमता के साथ पूरा करेंगे. नतीजतन परफार्मेंस अच्छी होगी और कंपनी को बेस्ट आउटकम हासिल होगा. जिसका असर कंपनी के मुनाफे पर भी पड़ेगा.

उद्यमियों के पास व्यवसाय को सफल बनाने के लिए तमाम तरह के आयडियाज होते हैं. लेकिन कई बार खुद में ही मौजूद किसी कमी के चलते असफल हो जाते है. अमूमन देखा गया है कि एम्प्लॉई अपने बॉस को कुछ खास पसंद नहीं करते है. लेकिन एक अच्छे बॉस को इन सब बातों को इग्नोर कर के एम्प्लॉई के साथ रिश्ते मधुर बनाने के तमाम उपाय करने चाहिए. अगर आप भी बेहतरीन लीडर होने के साथ-साथ सुपर बॉस की उपमा पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके लिए कुछ खास टिप्स-

अच्छा वक्ता और श्रोता

एक अच्छे बॉस की सबसे बड़ी खूबी उसका कम्युनिकेशन स्किल्स होती है. बेहतरीन बॉस बनाने का पहला पड़ाव यहां सही शुरू होता है. हर बॉस को अपने एम्प्लॉई से संवाद यानि कम्युनिकेशन निरंतर और सकारात्मक तरीके से करना चाहिए. अच्छा वक्ता और श्रोता होने पर ही बॉस की बात को एम्प्लॉई दिल से स्वीकार करेंगे. किसी भी वजह से दोनों के बीच कम्युनिकेशन रूकना नहीं चाहिए.

जिम्मेदारी लेना

सुपर बॉस न केवल एक अच्छा लीडर होता है, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ बिज़नेस चलाता है. बॉस द्वारा काम की रिस्पॉन्सिबिलिटी लेना, एक स्पेशल क्वालिटी माना जाता है. गुड बॉस हमेशा अपनी टीम की जिम्मेदारी उठाता है, क्योकि वह ही टीम की अगुवाई करता है. ऐसे में अच्छे और बुरे दोनों ही परिणामों के लिए सुपर बॉस जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार होता है. जिससे उसके एम्प्लॉई का मनोबल कभी न टूटे.

दोस्ताना रवैया

एक बॉस को अपने एम्प्लॉई को दोस्त मानकर साथ काम करना चाहिए. बॉस में दोस्ताना रवैया होना बहुत ही जरुरी है. अगर यह क्वालिटी बॉस में है तो कंपनी का हर कर्मचारी उसे पसंद करेगा. इससे बॉस और एम्प्लॉई के बीच की दूरी कम होती है. एम्प्लॉई के साथ बॉस को हर सुख-दुख में खड़ा रहना चाहिए. ऐसा करने पर एम्प्लॉई दिल से बॉस की न केवल इज्जत करेगा, बल्कि बिना झिझक के अपनी बात कहेगा.

सॉफ्टनेस

फ्लेक्सिबिलिटी भी एक अच्छे बॉस की खूबी होती है. बॉस के उत्साहवर्धन और फ्लेक्सिबल होने से एम्प्लॉई में आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे एम्प्लॉई में नए और यूनिक आइडियाज लाने की क्षमता में वृद्धि होती है. एम्प्लॉई का बेहतरीन परफार्मेंस हासिल करने के लिए बॉस का सॉफ्ट होना बेहद जरुरी है.

Share Now
Share Now