आपने नींद में पैसा कमाने के सपने जरूर देखें होंगे, लेकिन क्या हो अगर आप चैन की नींद सोये और आपका पैसा ही आपको लगातार पैसा कमा कर देता रहे? क्या हो अगर आप एक ही काम से कई काम शुरू करने की तरकीब सीख जाए? क्या हो जब आपकी हाल-फिलहाल इनकम आपको करोड़पति बनाने की राह दिखाने लगे?

ये सवाल आपको जरा अजीब लग सकते हैं लेकिन ऐसा किया जा सकता है. अगर आप स्मार्ट तरीकों को अपनाएंगे और कुछ खास रणनीतियों को अपनी इनवेस्टमेंट में शामिल करेंगे तो आपके ये सभी सपने जरूर पूरे होंगे. कैसे आपकी एक्टिव इनकम ही आपकी पैस्सिव (Passive)इनकम का जरिया बनती है और किस तरह से आपकी पैस्सिव इनकम आपको मालामाल कर सकती है.

आज इसी बारे में बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपनी इनकम को सही जगह पर इनवेस्ट कर दूसरी इनकम के लिए रास्ता खोल सकते हैं? जानेंगे इनकम के ऐसे स्मार्ट तरीके, जिसमें मेहनत तो कम होगी लेकिन आपकी कमाई होती रहेगी दोगुना.

  1. कंज्यूमर की जरूरत बनाएगी आपकी राह आसान

क्या कोई ऐसा व्यापार है, जो बिना कंज्यूमर के किया जा सके? जवाब है नहीं. ऐसा कोई प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है जिसका कनेक्शन कंज्यूमर से न हो या जो कस्मटर की जरूरत को पूरा न करता हो. ऐसे में आपको किसी ऐसी सर्विस या प्रोडक्ट की तलाश करनी होगी, जिसमें कस्टमर का हित छुपा हो. कस्टमर की समस्याओं को समझकर अगर आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस का निर्माण करते हैं तो वह प्रोडक्ट या सर्विस निश्चित ही कस्टमर के साथ-साथ आपके व्यापार के लिए भी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली साबित होगी. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी इनकम का कुछ हिस्सा किसी दूसरे ऐसे प्रोडक्ट या फिर सर्विस पर खर्च करते हैं, जो कस्टमर द्वारा अधिक उपयोग में लायी जा रही है तो निश्चित ही वह आपकी पैस्सिव इनकम का एक बहुत बड़ा ज़रिया बन जाती है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि जिस भी व्यापार में आप हाथ आज़माना चाहते हैं उसके बारे में अच्छी तरह से बारीक अध्ययन भी जरूर कर लें.

  1. बिज़नेस पार्टनर के तौर पर करें शुरुआत

बिज़नेसमैन बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आप शुरुआती दौर में किसी व्यापार की शुरुआत करें तभी आप व्यापारी बन पाएंगे. ऐसे कई बड़े व्यापारी हैं, जो अपने बिज़नेस के साथ-साथ किसी दूसरे बिज़नेस में भी पार्टनर के तौर पर काम करते हैं.

आप किसी बिज़नेस के साथ एक पार्टनर के तौर पर भी जुड़ कर व्यापार जगत में अपने सफर की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको दो तरह से फायदे होते हैं. पहला, आप उस व्यापार में अपनी हिस्सेदारी तय कर लेते हैं, जिसके जरिए आपको जितना लाभ होता, उसमें आपको भी मुनाफा कमाने का अवसर मिल जाता है. दूसरा, बिज़नेस पार्टनर बन कर आप व्यापार जगत की जानकारियों को विस्तार से जानने का अवसर भी पा लेते हैं. आप बाजार की गतिविधियों और तकनीक को दूसरे व्यापारियों के बीच रह कर सीख जाते हैं और इसके ज़रिए आपके बिज़नेस स्किल्स भी निखरते हैं.

  1. फ्रेंचाइजी बिज़नेस में भी है अपार अवसर

कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो शहर में तो बड़ी आसानी से मिल जाते हैं लेकिन गांव-देहात में नहीं मिल पाते हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश कर उनके फ्रेंचाइजी बिज़नेस की शुरुआत भी एक बेहतर विकल्प है. फ्रेंचाइजी बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है, जिसमें एक बार इनवेस्ट कर लंबे समय के लिए कमाई के अवसर खोले जा सकते हैं. प्रोडक्ट या ब्रांड की बाजार वैल्यू से आपको काफी फायदा होता है. आपको बस सही ब्रांड और प्रोडक्ट की पहचान कर फ्रेंचाइजी बिज़नेस की शुरुआत करनी होगी. यह बिज़नेस लाभकारी बिज़नेस में से एक हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी बिज़नेस की शुरुआत से पहले उससे जुड़े सभी नियमों और शर्तों को जरूर जान लें. सभी जरूरी नियमों और शर्तों को जानने के बाद ही फ्रेंचाइजी बिज़नेस की शुरुआत करनी चाहिए.

ये तरीके आपकी एक्टिव इनकम से पैस्सिव इनकम कमाने में तो मदद करते ही हैं इसके साथ ही आपकी तरक्की की राह भी निश्चित करते हैं. यह वह माध्यम है जो आपको कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने का अवसर प्रदान करते हैं.

अगर आप इस बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी इस वीडियो को भी देख सकते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं.