आज के समय में हर इंसान अपने भविष्य को लेकर निश्चिन्त होना चाहता है। इसके लिए वह कई जगह इन्वेस्ट करता है। कई बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद सही रिटर्न ना मिलने पर वह निराश हो जाता है।

ऐसे में आपको ज़रूरत है कुछ ऐसी इनकम जनरेट करने की जिसमें आप सिर्फ एक बार मेहनत करें और फिर इससे लम्बे समय तक आपको इनकम होती रहे।

आज जानिये पैसिव इनकम कमाने के कुछ तरीकों के बारे में –

पैसिव इनकम क्या होती है?

जब हम कोई भी नौकरी या बिज़नेस करते हैं, तो जब तक हम उसमें एक्टिव रहते हैं, तभी तक हमें इनकम होती रहती है। यदि हम यह नौकरी या बिज़नेस छोड़ देते हैं, तो हमारी इनकम बंद हो जाती है। इसके स्थान पर हम कोई ऐसी इनकम जनरेट कर लें, जिसमें हमें हर समय डायरेक्टली या इनडायरेक्टली काम ना करना पड़े, ऐसी इनकम को ही पैसिव इनकम कहते हैं। पैसिव इनकम में आपको सिर्फ एक बार ही मेहनत करनी होगी, उसके बाद आपको लम्बे समय तक इससे इनकम होती रहेगी।

पैसिव इनकम के कुछ तरीके

  • खुद पर इन्वेस्ट करना :

    एक इंसान का सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट वह खुद होता है। यदि आप अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कोई नया कोर्स करते हैं या नई स्किल सीखते हैं, तो इससे आपको अपने करियर में बहुत फायदा होगा। आपके प्रमोशन, सैलरी बढ़ना, किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिलना आदि लाभ हो सकते हैं। वहीं यदि आप बिज़नेस करते हैं, तो आपके बिज़नेस ग्रोथ में आपको लाभ हो सकता है।

  • इंडेक्स फंड में निवेश करना :

    स्टॉक मार्केट में कुछ फंड मैनेजमेंट कंपनियां कुछ टॉप कंपनियों में इन्वेस्ट करती हैं जैसे कि Nifty 50 इंडेक्स फंड, ये कंपनियां Nifty 50 की टॉप 50 कंपनियों में आपका पैसा इन्वेस्ट करती हैं और इन कंपनियों को लगातार एनालाइज़ करती रहती हैं। इसके लिए आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट जो कि कम से कम हजार रुपये हो सकता है; इसमें एसआईपी के रूप में जमा करना होगा। यह इन्वेस्टमेंट कुछ सालों के बाद आपको अच्छा खास रिटर्न दे सकता है।

  • अपने खर्चों को मैनेज करना :

    इसमें हम कोई नई इनकम जनरेट नहीं करते हैं। इसके स्थान पर अपने खर्चों को ट्रैक करके हम गैर ज़रूरी खर्चों को रोककर या कम करके अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे ज़रूरी है अपने खर्चों को एनालाइज़ करना। यदि हम अपने खर्चों को कहीं लिखकर रखते हैं, तो हम महीने के आखिरी में देख सकते हैं कि कहीं हमने कोई गैर ज़रूरी खर्चा तो नहीं किया है। इसके लिए ऐसे ऑनलाइन ऐप का यूज़ कर सकते हैं, जिसमें हम आसानी से अपने खर्चों को मैनेज कर सकते हैं।

  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट करना :

    यदि आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं, तो आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट कर सकते हैं। इसके लिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग करने वाली कम्पनियां आपसे संपर्क करती हैं। उसके बाद आपको किसी ब्रांड के लिए या तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करना होगा या उनके लिए वीडियो शूट करना होगा। इसके ज़रिये आप अच्छी इनकम कर सकते हैं।

आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि कुछ ऐसा करो कि आपको बैठे-बैठे ही इनकम होती रहे। ऐसी इनकम को ही पैसिव इनकम कहते हैं। यदि आप भी अपनी एक्टिव इनकम के अलावा कुछ पैसिव इनकम जनरेट करना चाहते हैं, तो ये तरीके आपके बहुत काम आ सकते हैं। इन इनकम के सोर्सेस से आप अपना भविष्य सिक्योर कर सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और इसमें से आप कौन सा तरीका अपना सकते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।