बिज़नेस को एक ही शब्द में कैसे किया जाता है परिभाषित

एक शब्द में Business Describe करने की जानें अनोख़ी कला

छोटे व्यवसायी होने के नाते स्टार्टअप बिज़नेस में आपको कई बार बहुत से कठिन सवालों का सामना करना पड़ जाता है. जिनमें से सबसे पहला और ख़ास सवाल होता है कि वास्तव में आपका व्यवसाय या बिज़नेस आख़िर क्या है? क्लाइंट, कस्टमर या कॉम्पेटीटर को इस सवाल का जवाब देते हुए आपने कई बार गंभीर चिंतन जरूर किया होगा. आपने विचार जरूर किया होगा कि कौन से सामान्य और अनोखे शब्दों के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को परिभाषित करें. किसी भी व्यक्ति को आपके स्टार्टअप बिज़नेस (Startup Business) को समझने में दिक्कतें न आए और बड़ी ही आसानी और प्रभावी तरीके से आप अपने बिज़नेस को दूसरे व्यक्ति के सामने प्रस्तुत कर पाएं. चलिए आज हम आपको उन प्रमुख बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रख कर आप बड़ी ही आसानी और प्रभावी तरीके से अपने बिज़नेस को परिभाषित कर सकते हैं.

1. ब्रांड वैल्यू को समझें (Understand Your Brand Value)

कोई प्रोडक्ट हो या सर्विस हो या फिर कोई व्यक्ति,  वह हमेशा ही अपनी वैल्यू के आधार पर जगह बनाने में सफलता हासिल करता है. ठीक उसी प्रकार बिजनेस में भी वैल्यू का विशेष स्थान होता है. बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस (Best Startup Business Plan) में अच्छी डिसिजन मेकिंग पर भी हमेशा ध्यान इसीलिए दिया जाता  है ताकि ब्रांड वैल्यू का निर्माण किया जा सके. यहाँ आपको शुरुआत से ही अपनी ब्रांड वैल्यू बाजार में क्रीएट करने की जरूरत होगी और उसे समझना भी होगा. जब आप बिजनेस की ब्रांड वैल्यू को खुद अच्छी तरह से समझेंगे तो ही किसी दूसरे व्यक्ति को भी समझाने में सक्षम होंगे. इसलिए ब्रांड वैल्यू को समझें और फिर कस्टमर या क्लाइंट को परिभाषित करते समय उन्हें भी समझाएं.

2. बिज़नेस से कस्टमर को मिलने वाले फायदें (Customers Benefits)

बिज़नेस की ब्रांड वैल्यू समझना जरूरी है, लेकिन उससे भी पहले कस्टमर या क्लाइंट आपके बिजनेस की ख़ूबियों की तलाश भी करता है. आपको उसका भी ध्यान रखना है. किसी भी व्यक्ति का यह पहला सवाल होता है कि वास्तव में आपका बिजनेस किसी व्यक्ति विशेष के लिए किस तरह से फायदेमंद है? ऐसे कौन से फायदे और लाभ हैं, जो कस्टमर को आपके बिजनेस से जुड़ने पर मिलते हैं? आप जब इन सवालों की गंभीरता को समझ लेते हैं और इनका जवाब जान लेते हैं तो आपके लिए अपने बिजनेस को परिभाषित करना मानो काफी हद तक आसान हो जाता है. कोई भी व्यक्ति इसी बात से ज्यादा प्रभावित होता है कि आपके बिजनेस से कस्टमर की लाइफ में किस तरह का बदलाव आता है और आप कस्टमर की किस तरह की परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं. इसलिए यहाँ पर सबसे जरूरी है कि आप जब भी अपने बिजनेस के बारे में किसी व्यक्ति बताएं तो क्लाइंट या कस्टमर को मिलने वाले फायदों का जिक्र भी करें.

3. आपके बिजनेस का लक्ष्य (Speak About Your Business Vision)

लक्ष्य चाहे किसी सामान्य व्यक्ति का हो या फिर आपके स्टार्टअप बिजनेस का. पहले उसे आपको स्पष्टता के साथ समझना होगा. जब आप अपने बिजनेस लक्ष्य को लेकर क्लीयर होंगे और उसे अच्छी तरह से समझते होंगे तो ही आप दूसरों को उसे समझा पाएंगे. जब आपसे आपके व्यवसाय के बारे में पूछा जाए तो आपको बड़े ही प्रभावी तरह से अपने बिज़नेस लक्ष्यों को भी बताना चाहिए. आप अपने बिजनेस के माध्यम से किस तरह का परिवर्तन लाना चाहते हैं? आपका बिजनेस किस ऐरिया या वर्ग के लोगों के लिए है और किस तरह से उनके लिए प्रभावी है? आने वाले समय में किस स्तर पर आप बिजनेस को पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं और कहाँ तक आपको सफलता मिली है? अपने बिजनेस के बारे में बताते समय आपको हमेशा ही इन सवालों का जवाब भी जरूर देना चाहिए. जब आप अपने बिजनेस वीज़न को भी कस्टमर और क्लाइंट के साथ साझा करते हैं तो बिजनेस को प्रभावी तरह से दूसरे लोगों तक पहुंचाने में आपको सफलता जरूर मिलती है.

ये तीन वह महत्वपूर्ण बातें हैं, जो आपके बिजनेस को बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से किसी भी क्लाइंट या कस्टमर के सामने प्रस्तुत  करने में आपको बड़ी मदद करेंगी. इन बातों को ध्यान में रख कर आप जब भी अपने बिजनेस को परिभाषित करेंगे तो बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से किसी के भी सामने आप बिजनेस को प्रस्तुत कर पाने में समर्थ जरूर होंगे.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.

Share Now
Share Now