पीएम मोदी की सरकार युवाओं को काबिल और आत्मनिर्भर बनाने पर खूब जोर दे रही है. सरकार शहर से लेकर गांव तक लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान कर रही है. आज के समय में स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है, क्योंकि अपने स्किल के दम पर ही आजकल की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

कोरोना महामारी (Coronavirus) के समय में भी अनेक लोग अपनी मेहनत और सरकार की मदद से तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही मंत्र है और वो है आप अपने स्किल्स को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाएं. जिंदगी में कोशिश करें कुछ नया सीखने का क्योंकि कुछ नया सीखने की ललक अगर नहीं होगी तो हमारी जिंदगी ठहर सी जाती है. तो चलिए आज हम आपको एक और ऐसी ही केंद्र सरकार की योजना से रूबरू करवाते है.

स्किल इंडिया मिशन क्या है?

आज के समय में युवाओं को रोजगार (Employment) की सबसे ज्यादा जरुरत है, ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) ने 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया मिशन की शरुआत की थी. इस योजना का मकसद है युवाओं को ट्रेनिंग देना, ताकि अधिक से अधिक लोगों को काबिल बनाकर रोजगार दिलाया जा सके. इस योजना के तहत ऐसे लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिन्होंने केवल 10वीं और 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की हुई है. ऐसे लोगों को कौशल प्रशिक्षण दी जाती है. बता दे कि एक करोड़ से ज्यादा लोग सालाना स्किल इंडिया मिशन से जुड़ रहे हैं.

Skill India Mission का क्या है उद्देश्य?

इस योजना को शुरू करने के पीछे मोदी सरकार का केवल एक ही मकसद है और वो है युवाओं को ज्यादा से ज्यादा योग्य बनाना. ताकि जॉब पाने के लिए उन्हें भटकना न पड़े. इस योजना के तहत गाड़ी चलाना, कपड़े सिलना, बाल काटना इत्यादि चीज़ों की ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार किया जाता है.

कैसे करें अप्लाई?

स्किल इंडिया मिशन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप http://www.pmkvyofficial.org जाकर आसानी से फॉर्म भरकर ट्रेनिंग में शामिल हो सकते है. आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा. बता दे कि इस योजना के तहत आपको प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है, इसमें 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के कोर्स करवाए जाते है.