कोई प्रोडक्ट हो या फिर कोई सर्विस, दोनों का ही लक्ष्य होता है कि वह अपने टार्गेट ऑडियंस तक आसानी से पहुंच जाए, लेकिन इस डिजिटल युग में बिज़नेस को ग्रोथ दिलाने के लिए कुछ तरीकों की खास जानकारी भी जरूर होनी चाहिए. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बिज़नेस आगे बढ़ाने के लिए न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ सकते हैं. इसलिए समय रहते हुए ही आपको डिजिटल मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए. डिजिटल मार्केटिंग आपके करियर और आपके बिज़नेस दोनों को ही आगे ले जाने में कारगर साबित होता है. इसलिए यह बिज़नेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. चलिए अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से किस-किस फील्ड में आपको फायदा होता है.

  1. कांटेंट मार्केटिंग (Content Marketing): कांटेंट किसी भी प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आपके ब्रांड को पहचान दिलाने में कांटेंट सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाता है, इसलिए जरूरी हो जाता है कि कांटेंट मार्केटिंग पर भी बेहद संजीदगी से ध्यान दिया जाए. आपकी वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कैसे कांटेंट तैयार किया जाता है, यह जानकारी आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दी जाती है.
  2. स्टोरी टैलिंग (Story Telling): स्टोरी टैलिंग इस डिजिटल युग का महत्वपूर्ण टूल हो गया है. यूजर के पास समय कम होने की वजह से वह कांटेंट, स्टोरी के रूप में जानना ज्यादा पसंद करता है. एक अच्छी स्टोरी का निर्माण कैसे किया जाता है यह आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में विस्तार से समझाया जाता है.
  3. एसईओ (SEO): यह मार्केटिंग का सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण टूल है, जिसे सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन के नाम से जाना जाता है. यह आपकी बिज़नेस वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाने में अहम भूमिका निभाता है. दूसरे शब्दों में अगर कहें तो बिज़नेस को पहचान दिलाने में एसईओ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
  4. ऑर्गेनिक डिजिटल मार्केटिंग (Organic Digital Marketing): ऐसा जरूरी नहीं है कि हमेशा ही बिज़नेस या सर्विस को अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आपको पेड टूल्स (Paid Tools) का उपयोग करना पड़े. ऑर्गेनिक डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए भी आप बड़ी आसानी से वेबसाइट पर अच्छी खासी इंगेज़मेंट पा लेते हैं और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताया जाता है.
  5. इनबाउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing): कैसे इनबाउंड मार्केटिंग आपके बिज़नेस के लिए कस्टमर को लाने का काम करती है, डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए आप इनबाउंड मार्केटिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी पाते हैं. इनबाउंड मार्केटिंग के तरीके जानने का मौका मिलता है.
  6. लिंक्डइन से कैसे पाएं बीटूबी लीड्सः B2B Leads हर व्यापार के लिए सबसे जरूरी बिंदू होता है. यह बिज़नेस को आगे बढ़ाने का सबसे कारगर टूल है, इसलिए ही इस पर भी सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. डिजिटल मार्केटिंग में आपको लिंक्डइन से बीटूबी लीड्स को जेनेरेट करने के तरीको के बारे में जानने का मौका मिलता है, जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है.
  7. ब्लॉगिंग के ज़रिए कमाईः ब्लॉगिंग अपने विचारों और विश्लेषण को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन ज़रिया है. इसके साथ ही यह आपको एक अच्छी इनकम कमा कर भी दे सकता है, लेकिन जरूरी है कि आपके विचारों को बड़ी संख्या में यूजर मिले और ब्लॉग को कैसे बनाया जाता है और कैसे अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए? यह जानकारी आपको डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए दी जाती है.
  8. गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics): बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको सभी दूसरे टूल्स के साथ ही गूगल एनालिटिक्स का अध्ययन भी करना होगा और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आपको इसकी सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त होती है.
  9. वायरल सोशल मीडिया कैंपेन (Viral Social Media Campaign): सोशल मीडिया कैंपेन को डिजाइन करना सबसे मुश्किल कामों में से एक माना जाता है, लेकिन अगर आप यूजर बिहेवियर को जानते हैं और सोशल मीडिया को समझते हैं तो आप एक वायरल सोशल मीडिया कैंपेन को रन करा सकते हैं. सोशल मीडिया कैंपेन को कैसे प्रभावित बनाया जाता है, यह जानकारी आप डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए ही जान सकते हैं.
  10. फोलोवर्स बढ़ाएं (Increase Followers on Social Media): आपकी बिज़नेस वेबसाइट पर व्यूवरशिप तो अच्छी है, लेकिन आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोलोवर्स की संख्या कम है? वेबसाइट काफी पुरानी है लेकिन फिर भी ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है? डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए आप जानते हैं कि कैसे अपने फोलोवर्स बढ़ाए जाते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग के यह शानदार टिप्स हर व्यक्ति के करियर और हर व्यापारी के बिज़नेस को बहुत आगे ले जाने के लिए बेहद अनोखे ढंग से काम करते हैं, यही कारण है कि डिजिटल मार्केटिंग आज हर व्यापार की सबसे पहली जरूरत बन गया है. आपको भी अगर अपने बिज़नेस को ऊंचाईयों के शिखर पर ले जाना है तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को अपनाकर आप अपने बिज़नेस को तरक्की दिला सकते हैं. इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course को अपनाकर उन परेशानियां को दूर कर सकते हैं.