ऐसे बहुत से नामों के बारे में आपने सुना होगा, जिन्होंने शेयर बाजार से अच्छी कमाई कर सभी को हैरानी में ड़ाल दिया है. राकेश झुनझुनवाला से लेकर डॉली खन्ना जैसे कुछ ऐसे नाम  हैं, जिन्हें शेयर बाजार के सबसे बड़े विश्लेषक के तौर पर जाना जाता है और उनकी रणनीतियों पर अध्ययन किया जाता है. ताकि उनकी रणनीतियों को अपनाकर दूसरे व्यक्ति भी शेयर बाजार से मोटी कमाई कर सकें. अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं जो शेयर बाजार से पैसे कमाने की तरकीबों के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. चलिए बात करते हैं कि कैसे स्टॉक मार्केट आपको भी फायदा पहुंचा सकता है और किन रणनीतियों को आपको इनवेस्ट करने से पहले इस्तेमाल करना चाहिए.

स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के शानदार टिप्स (How to Invest in Stock Market):-

  1. बाजार पर रखे नज़रः शेयर बाजार को संभावनाओं भरा बाजार कहा जाता है, क्योंकि एक पल में बाजार ऊंची छलांग रहा होता है तो वहीं दूसरे पल बाजार भारी अंतर के साथ नीचें गिर जाता है. इसलिए आपको बाजार में होते बदलाव पर नज़र रखनी होगी. किस स्टॉक के दामों में कितना उछाल आने वाला है और किस स्टॉक के दामों में गिरावट आ सकती है, इन बातों का आपको ध्यान रखना होगा.
  2. ब्रोकर की मददः अगर आपको शेयर बाजार की कम जानकारी है लेकिन आप बाजार में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप ब्रोकर के जरिए भी शेयर बाजार में इनवेस्ट कर सकते हैं. इससे दो फायदे होते हैं. पहला ब्रोकर आपको हर स्टॉक के बारे में विस्तार से जानकारी देता है और सही स्टॉक में ही इनवेस्ट करने का सुझाव देता है. जिससे आपका पैसा डूबने से बच जाता है और सही स्टॉक पर पैसा इनवेस्ट कर आप अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. दूसरा ब्रोकर के जरिए आपको शेयर बाजार और हर स्टॉक की जानकारी हो जाती है.
  3. ट्रेडिंगः शेयर बाजार में पैसा कमाने के वैसे तो कई तरीके हैं, लेकिन सब तरीकों में एक बड़ा तरीका ट्रेडिंग का भी है. ट्रेडिंग के जरिए भी स्टॉक मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाया जाता है. ट्रेडिंग वैसे तो काफी रिस्की इंवेस्टमेंट में से एक है, लेकिन कुछ लोग इस प्रक्रिया को अपनाते हैं और इनवेस्ट करते हैं. ट्रेडिंग करने का चुनाव तभी किया जाना चाहिए जब आपको उसमें काफी अनुभव हो और आप बाजार में होने वाले नफे-नुकसान से अच्छी तरह से परिचित हों. अगर आप शेयर बाजार में नए हैं तो इस प्रक्रिया से बचना चाहिए.
  4. मिचुअल फंडः शेयर बाजार में मिचुअल फंड में इनवेस्टमेंट को सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है, क्योंकि यहां पर आपको किसी एक मिचुअल फंड को चुन कर उसमें पैसा इनवेस्ट करना होता है. इसके बाद उस पैसे को किस स्टॉक पर लगाकर प्रोफिट कमाना है, इस काम की जिम्मेदारी फंड मैनेजर की होती है. फंड मैनेजर वह व्यक्ति होता है, जिसके पास इनवेस्टमेंट का अच्छा अनुभव होता है और वह जानता है कि कितना पैसा, कहां और कब इनवेस्ट करना है. इसलिए सुरक्षा की नज़र से भी यह इनवेस्टमेंट का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. मिचुअल फंड की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें आप सिर्फ 500 रुपयें से भी इनवेस्ट कर सकते हैं.
  5. इंडेक्स फंड या फिर बांड का करें चुनावः इडेक्स फंड भी शेयर बाजार में इनवेस्ट करने के अच्छे तरीकों में से एक है. आम तौर पर स्टूडेंट के लिए यह इनवेस्टमेंट काफी सही मानी जाती है. ठीक उसी तरह से बांड में भी इनवेस्ट किया जा सकता है, यहां इनवेस्ट करने से पहले आपको बांड की अच्छी जानकारी जरूर होनी चाहिए. सुरक्षा की दृष्टी से सरकारी बांड को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इसलिए सरकारी बांड के बारे में अच्छी तरह से पढ़े और तभी यहां इनवेस्ट करने का प्लान करें.

ध्यान रखने योग्य बातेः-

  1. स्टॉक मार्केट अनिश्चित्ताओं से भरा बाजार है, एक ही पल में बाजार ऊंची उछाल लगाता है तो दूसरे ही पल बाजार ओंधे मुंह जमीन पर गिरा होता है. इसलिए शेयर बाजार में इनवेस्ट करने से पहले हर स्टॉक में गहनता के साथ अध्ययन करना चाहिए. इसके बाद ही शेयर बाजार में इनवेस्ट करने का निर्णय लेना चाहिए.