ऑर्गेनाइजेशन की रीढ़ होते हैं उसमें काम करने वाले एम्पलॉयी, इसलिए सही कैंडिडेट को हायर करना किसी भी ऑर्गेनाइजेश का सबसे अहम निर्णय होता है. लेकिन जब बात उन एम्पलॉयी को ट्रेनिंग देने और कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद पाने के लिए कोर्पोरेट ट्रेनर की आती है तो उसकी हायरिंग में पहले से भी कई गुणा ज्यादा सजग रहकर काम किया जाता है. ऑर्गेनाइजेशन के लिए कोर्पोरेट ट्रेनर की तलाश करते समय बहुत सी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाता है. चलिए इस लेख के जरिए हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको कोर्पोरेट ट्रेनर को हायर करते समय रखना चाहिए. इन बातों को ध्यान में रख कर ही कोई भी आंत्रप्रेन्योर अपनी कंपनी के लिए बेस्ट कोर्पोरेट ट्रेनर (Best Corporate Trainer in India) हायर कर सकता है.
1. ट्रेनिंग स्टाइल को जरूर परख़ें (Know Their Training Style)
कोई मोटिवेशनल स्पीकर हो या फिर को बिजनेस कोच. हर व्यक्ति का अलग अंदाज़ होता है, अलग आगाज़ होता है, जिसकी मदद से वह अपनी टार्गेट ऑडियंस के बीच अच्छा कनेक्शन बनाता है. ऑर्गेनाइजेशन के लिए कोर्पोरेट ट्रेनर की तलाश करते समय आपको उसके ट्रेनिंग स्टाइल को एक बार जरूर परख़ना चाहिए. क्या वह अपनी स्पीच में स्टोरी टेलिंग अप्रोच रखता है? क्या वह एक अच्छा स्ट्रक्चर बनाकर बातचीत करता है या फिर सीधी बात करने में विश्वास रखता है. ट्रेनिंग देने का कौन सा स्टाइल कोर्पोरेट ट्रेनर रखता है आपको इस बात पर ध्यान देना होगा. ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा हायर किए जाने वाले कोर्पोरेट ट्रेनर के पास अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल हो, वह आपके बिजनेस के लक्ष्यों को तो जानता ही हो साथ ही आपकी ऑर्गेनाइजेशन के एम्पलॉयी के साथ अच्छी तरह से कनेक्ट होने का हुनर भी रखता हो.
2. बिज़नेस की गहरी समझ पर भी दें ध्यान (Deep Understanding Of Business Industry)
कुछ कोर्पोरेट ट्रेनर शुरूआत से ही बिजनेस इंडस्ट्री में ट्रेनिंग पाते हैं और फिर उसी में अपने करियर को आगे बढ़ाकर ट्रेनर बनने की ओर रुख़ कर जाते हैं, लेकिन कुछ ट्रेनर किसी दूसरी फील्ड से आकर कोर्पोरेट ट्रेनिंग में अपना हाथ आज़माते हैं. इस स्थिति में ट्रेनर की विषय को लेकर समझ में काफी अंतर आ जाता है. यहाँ आपको इसी बात का ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा चुना गया कोर्पोरेट ट्रेनर अपने विषय पर अच्छी पकड़ रखता हो. वह अच्छी तरह से आपके काम को समझता हो. आपकी ऑर्गेनाइजेशन के लक्ष्यों को जानता हो, आपके सभी पेन प्वाइंट्स की उसे अच्छी समझ हो. आपकी ऑर्गेनाइजेशन के एम्पलॉयी को भी उसे हल्की समझ होनी चाहिए.
3. ट्रेनर के अनुभव को भी जानें (Know The Experience of Business Trainer)
अनुभव किसी भी व्यक्ति की कार्य की दक्षता को जानने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. अपनी कंपनी के लिए कोर्पोरेट ट्रेनर की तलाश के समय आपको भी ट्रेनर के अनुभव को एक बार जरूर जान लेना चाहिए. अनुभव के लिए आप ट्रेनर के पुराने वेबिनार्स या सेमिनार्स को भी देख सकते हैं और अपने लिए सही कैंडिडेट का चुनाव कर सकते हैं. ट्रेनर के अनुभव को जान कर आप जब किसी ट्रेनर को फाइनल करेंगे तो भी आप अच्छे कैंडिडेट को जरूर चुन पाएंगे.
4. ट्रेनिंग प्लानिंग या तरीके को जानें (Understand the Training Method of Trainer)
बिजनेस मॉडल किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने और सफलता दिलाने का सबसे बड़ा माध्यम होता है. ठीक उसी तरह से कोर्पोरेट ट्रेनर की प्लानिंग और उसका तरीका भी ट्रेनिंग के हिट और फ्लॉप होने के संकेत शुरूआत में ही दे देता है. आपको ट्रेनर से शुरूआत से ही ट्रेनिंग प्लानिंग को जानना चाहिए. उसके विश्लेषण को समझना चाहिए. किस तरह से वह अपने टार्गेट ऑडियंस को अपना विश्लेषण देकर फाइनल कांक्लूशन तक पहुंच पाएगा. इन बातों का ध्यान भी जब आप शुरूआत से ही रखेंगे तभी एक अच्छे कोर्पोरेट ट्रेनर को तलाश पाने में सफलता मिल पाएगी.
5. टीम को मोटिवेट करने में भी हो सक्षम (Ability to Motivate Your Team)
बिजनेस कोच या कोर्पोरेट ट्रेनर आपकी टीम को उनके स्किल्स में निखार लाने के लिए ट्रेनिंग तो दे लेकिन साथ ही उन्हें मोटिवेट करने का भी काम करे क्योंकि मोटिवेशन के बिना काम को कर पाना किसी भी एम्पलॉयी के लिए संभव नहीं पो पाता है. इसलिए आपको किसी ऐसे ट्रेनर को अपनी ऑर्गेनाइजेशन के लिए चुनना होगा जो आपकी टीम को मोटिवेट भी करे और उनके स्किल्स में बढ़ोतरी भी करे. तभी आपकी ऑर्गेनाइजेशन के साथ ही आपके इम्पलॉयी भी तरक्की कर पाएंगे.
कोर्पोरेट ट्रेनर का चुनाव करना वास्तव में कठिन चुनौती तो हैं, लेकिन मुश्किल बिल्कुल भी नहीं है. ये कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं, जिनकी मदद लेकर आप अपनी ऑर्गेनाइजेशन और अपने एम्पलॉयी के लिए एक अच्छे कोर्पोरेट ट्रेनर की तलाश कर सकते हैं. इन खूबियों को पहचान कर आप एक बेहतर बिजनेस कोच या कोर्पोरेट ट्रेनर को चुन सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.