कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले सारी कंपनियों का एक ही उद्देश्य होता है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना. आज के समय में हर छोटी-बड़ी कंपनियां अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बिज़नेस का सहारा लेती हैं. ऑनलाइन बिज़नेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने निभाई है. पिछले कुछ सालों से ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ देखने को मिली है, और आने वाले सालों में भी इसमें बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है. कोविड के आने के बाद से तो ऑनलाइन शॉपिंग करने का ट्रेंड एकदम वायरल हो गया है. घर बैठे लोगों को उनकी पसंद का प्रोडक्ट मिल जाता है. जिसके कारण ई-कॉमर्स इंटस्ट्री को कई गुणा ग्रोथ मिली है. प्री कोविड की तुलना में आज के समय में बहुत सारी चीज़ें बदल चुकी हैं. पहले लोग मार्केट में जाते थे और फिर खरीदारी करते थे लेकिन आज सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. अब बिज़नेस करने का और शॉपिंग करने का तरीका भी बदल गया है. आप घऱ बैठे बस एक क्लिक में सारी शॉपिंग कर सकते हैं. अब आपको बाहर जाकर मार्केट की लाइन में लगकर शॉपिंग करने की जरूरत नहीं है. आप घर-ऑफिस में ही अपने काम के बीच समय निकालकर शॉपिंग कर सकते हैं. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा आंत्रप्रन्योर ई-कॉमर्स बिज़नेस को अपनाना चाहते है.

लेकिन कई बार कुछ आंत्रप्रन्योर जानकारी के अभाव में ई-कॉमर्स बिज़नेस शुरु नहीं कर पाते. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे ही आसान स्टेप्स जिसे फॉलो कर आप बड़े ही आराम से ई-कॉमर्स बिज़नेस कर सकते हैं.

1. मार्केट की जरूरत को पहचानें

अक्सर अधिकांश आंत्रप्रन्योर किसी ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने से पहले ये गलती कर बैठते है कि लोगों की जरूरत न जानकर सीधे उन्हें प्रोडक्ट देने की सोचने लगते हैं. किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना जरूरी होता है. आप ई-कॉमर्स बिज़नेस यदि शुरू करना चाहते हैं तो आपको मार्केट की रिसर्च करनी होगी. जिससे आप लोगों की जरूरत को समझ पाएंगे और फिर उन्हें उसी हिसाब से प्रोडक्ट ऑफर कर पाएंगें. ई-कॉमर्स बिज़नेस में आप बिज़नेस कोच (Business Coach For Entrepreneurs) की भी मदद ले सकते है.  अपनी सफलता के चांस बढ़ाने के लिए आपको मार्केट रिसर्च कर लेनी चाहिए. इसके लिए लोगों के ऐसे समूह से बात की जा सकती है, जो किसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढ़ रहे हैं. इसमें आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं. आप ऑनलाइन भी एक सर्वे करा सकते हैं कि लोग किस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं. वो किस चीज़ को ढूंढ रहे हैं यदि आप लोगों को दूसरी वेबसाइट्स से अच्छा समाधान दे सकते हैं तो ई-कॉमर्स बिज़नेस में आपके लिए मौका ही मौका है.

2. ई कॉमर्स वेबसाइट बनाएं

आज  के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे अमेज़न, स्नेपडील, बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसे कई कंपनियों ने ऑनलाइन शॉपिंग यानि E-commerce को एक बहुत ऊँचे स्तर तक पहुंचा दिया है.इस तरह की हर बड़ी कंपनियों के अपने वेबसाइट हैं. ग्राहक इन्हीं वेबसाइट के जरिए उनसे जुड़ते हैं. इसलिए यदि आप भी ई-कॉमर्स बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट बनानी पड़ेगी. इसे आप दो तरीकों से कर सकते हैं. पहली चीज़ ये कि आप खुद की एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर या फिर किसी प्लेटफार्म से प्रोडक्ट लेकर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट करके सेल कर सकते हैं. जिससे आपको लगभग 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है.

दूसरी चीज़ ये कि अगर आपकी कोई शॉप या फिर शोरूम है तो आप ई-कॉमर्स ऑनलाइन व्यापार शुरू करने की प्रक्रिया को समझकर मुनाफा कमा सकते हैं. वेबसाइट डिजाइन करवाते समय कुछ बातें का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे बैकग्राउंड ज्यादा कलरफुल न हो. पेज के नेविगेशन को बहुत ही आसान होना चाहिए ताकि इस्तेमाल करने में यूजर को कोई परेशानी न हो. जब जरूरी हो तभी ग्राफिक, ऑडियो और वीडियो का इस्तेमाल करें. जिससे देखने के साथ ही ग्राहक आसानी से एक क्लिक में ही प्रोडक्ट खरीद सके. आप इन बातों का ध्यान रखकर एक अच्छी ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं.

3. सर्च इंजन का प्रयोग करें

ई कॉमर्स बिज़नेस में टारगेट यूजर्स को अपनी वेबसाइट तक लाने के लिए आप सर्च इंजन का प्रयोग कर सकते हैं. पे पर क्लिक एडवर्टाइजिंग अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का सबसे सही तरीका है. पे पर क्लिक एडवर्टाइजिंग में आप अलग-अलग तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल करके उन्हें टेस्ट कर सकते हैं. जिन कीवर्ड से अधिक ट्रैफिक जनरेट होता है आप उन कीवर्ड को अपनी वेबसाइट के सभी संबंधित पेजों पर ले जा सकते हैं. आपको अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग करना होगा इसके बाद गूगल अपने आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी वेबसाइट को पंहुचा देगा. क्योंकि आज पूरी दुनिया सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग कर रही है. कस्टमर को ई-कॉमर्स बिज़नेस के साथ जोड़ने के लिए सर्च इंजन का रोल अहम हो जाता है.

4. विभिन्न प्रकार की जानकारी दें

ज्यादातर लोग इंटरनेट का प्रयोग सूचना प्राप्त करने के लिए करते हैं. आप अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए लोगों को जानकारी भी उपलब्ध करता सकते हैं. जो आपकी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक लाने का काम करेगी और बेहतर सर्च इंजन रैंकिंग देगी. इसके लिए एक्पर्ट कंटेट का आर्टिकल और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर फैला सकते हैं. अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ई-मेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करना भी बहुत ही जरूरी है. ई-मेल मार्केटिंग से विजिटर्स के साथ आपका रिलेशन काफी अच्छा होता है. बिज़नेस करने और पैसें कमाने के अन्य तरीकों को जानने के लिए आप हमारे Problem Solving Course की मदद भी ले सकते हैं. इसकी सहायता से आप अपने विजिटर्स को उनकी परेशानी का समाधान तो दे ही सकते हैं, साथ ही उन्हें नए ऑफर्स के बारे में भी बता सकते हैं. यदि आप कंटेट प्रोवाइड कर रहे हैं तो उसकी भाषा पर खास ध्यान दें. यदि आप किसी प्रोडक्ट में डील कर रहे हैं तो उन परेशानियों के बारे में बताएं, जो आपका प्रोडक्ट सॉल्व कर सकता है. प्रोडक्ट के साथ कुछ ऑफर देकर भी आप अपनी ऑडियंस को अट्रेक्ट कर सकते हैं.

5. अपनी बेवसाइट पर ट्रैफिक लेकर आएं

अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको सही कीवर्ड सर्च करना पड़ेगा जिससे कि आप गूगल की टॉप रैंक में आ सके. इसके लिए आप अपने काम के बारे में प्रचार कर सकते हैं. आप सोशल मीडिया, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं. जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा. आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं जिससे आपको अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने में आसानी होगी. इसके लिए बहुत से पेड टूल भी हैं लेकिन कुछ फ्री भी हैं. यदि आप सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से गूगल सर्च में आना चाहते है तो आपको सबसे पहले कीवर्ड की और ध्यान देना पड़ेगा और अच्छे कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

बदलते दौर में कारोबार करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है. जहां पहले लोग महीने में या 15 दिन में एक बार खरीदारी करने के लिए मुश्किल से समय निकाल पाते थे वहीं अब हर दिन घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी कर पा रहे हैं. अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो यह 5 स्टेप्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. इन 5 स्टेप्स को अपनाकर आप अपने ई-कॉमर्स बिज़नेस को नई पहचान दिला सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP Bada Business (Business Coaching Program)  का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.