Business Tips: इन 3 टिप्स की मदद से छोटे बिज़नेस को बनाएं Bada Business
आज के समय में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ गई है, जो नौकरी करने के बजाय अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। इसी कड़ी में आए दिन नए स्टार्टअप शुरू होते हैं। कई स्मॉल बिज़नेस नए-नए आइडिया के साथ उभर कर सामने आ रहे हैं। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि बढ़ते कॉम्पिटिशन के दौर में छोटे बिज़नेस और बिज़नेसमैन के लिए अपने बिज़नेस को बड़ा करने का क्या तरीका है? अक्सर लोगों को लगता है कि अगर उनका बैकग्राउंड बिज़नेस का नहीं है तो वे इस क्षेत्र में अपनी किस्मत नहीं आजमा पाएंगे, जबकि ऐसा नहीं है। अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट है तो आप अपने किसी भी छोटे बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं। वैसे भी किसी भी बिजनेस की शुरुआत हमेशा कम लागत से ही करनी चाहिए। जिससे कि बिजनेस को शुरू करने में आपको कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही कुछ ऐसी बातें भी है जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे तो आप अपने बिज़नेस को जल्दी ही बड़ा बिज़नेस (Business) के रूप में स्थापित कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि वो 3 टिप्स कौन से हैं जिनकी मदद से आप अपने छोटे बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं।
1. पुराने ग्राहक को हमेशा रखें खुश
अक्सर अपने बिज़नेस को बड़ा करने की चाह में कई छोटे उद्यमी अपने पुराने ग्राहकों को नज़रअंदाज कर देते हैं। वो नए ग्राहक पाने की चाह में अपने पुराने ग्राहकों पर ध्यान नहीं देते जिसका नतीज़ा यह होता है कि ग्राहक टूटने लग जाते हैं और सेल्स एकदम नीचे आ जाती है। जिस तरह नए ग्राहक आपके बिज़नेस के लिए जरूरी है वैसे ही पुराने ग्राहक भी बिज़नेस के लिए जरूरी है। इससे आपके बिज़नेस में विश्वसनियता का पता चलता है। बिज़नेस में नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ-साथ जरूरी है कि आप अपने पुराने ग्राहक का भी ध्यान रखें। पुराने ग्राहकों के आपके साथ होने के कारण आपका बिज़नेस हमेशा फायदा में ही रहेगा। बिज़नेस में ग्राहकों के सपोर्ट की बहुत जरूरत होती है। इसलिए आप अपने नए और पुराने दोनों ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखें साथ ही उन जरूरतों को पूरा करें। जब आप ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखेंगे,उन्हें खुश रखेंगे तो आपके बिज़नेस को भी बड़ा करने में मदद मिलेगी।
2. काम को करें आउटसोर्स
किसी भी बड़े लक्ष्य को कोई भी व्यक्ति अकेले हासिल नहीं कर सकता। उसे किसी न किसी के सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। यही बात बिज़नेस में भी लागू होती है। बिज़नेस को अकेले शुरू तो किया जा सकता है पर बड़ा नहीं। किसी भी बड़े बिज़नेस के लिए एक टीम की जरूरत पड़ती है। ताकि अलग-अलग लोग अलग-अलग काम की जिम्मेदारी लेकर उस काम को पूरा कर सकें। इसलिए बिज़नेस में हर काम को आउटसोर्स करें। अपने बिज़नेस में काम को अलग-अलग लोगों से कराने के लिए आप एक सही लीडर बनने की जरूरत है इसके लिए आप चाहें तो लीडरशिप ट्रेनर (Leadership Trainer In India) से भी मिल सकते हैं। छोटे बिज़नेस में भी बहुत तरह के काम होते हैं। यदि आप सारे काम खुद ही करने लगेंगे तो आप अपने बिज़नेस को बढ़ा नहीं पाएगे। जब आप एक काम करेंगे तो दूसरा काम अधूरा रह जाएगा। इसलिए एक टीम के रूप में काम करें और अपने-अपने फील्ड के विशेषज्ञों की मदद से सभी काम को निपटाने की कोशिश करें। इससे आपका काफी समय बचेगा और आप अपने इस समय को अन्य महत्वपूर्ण कामों में लगा सकते हैं। जिससे बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
3. अच्छी मार्केटिंग करें
बिज़नेस का एक रूल है जो दिखता है वही बिकता है। आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल में एक मामूली से खाने की कीमत भी कई गुणा ज्यादा होती है। वो इसलिए क्योंकि वो खाने को एक अलग तरीके से पेश करते हैं। ये वही खाना होता है जो आप आराम से घर पर बना के खा सकते हैं। लेकिन वो उसी खाने को परोसते समय कई तरह से सजाते हैं जिससे वो देखने में आकर्षक लगता है। यही कारण है कि उस खाने की कीमत बढ़ जाती है। बिज़नेस में भी यही बात लागू होती है। आप जितने अच्छे से अपने प्रोडक्ट को पेश करेंगे कस्टमर उतना ही आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होंगे। ऐसा करने में आपको थोड़ा पैसा जरूर इंवेस्ट करना पड़ेगा लेकिन आपके बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग होगी। आप विज्ञापन के जरिए बिज़नेस के लिए ग्राहक बढ़ा सकते हैं। जिसके बाद आप अपने बिज़नेस को पहले से और बड़ा कर सकते है। आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए बिज़नेस को डिजिटली प्रमोट करें, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करें। इससे आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। अपने बिज़नेस को सही तरह से मैनेज करने के लिए आप चाहें तो बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) की मदद ले सकते हैं।
आप बहुत ही कम समय में इन तीन टिप्स की मदद से अपने स्मॉल बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं। यह स्मॉल बिज़नेस आइडिया बिज़नेस को बड़ा करने के साथ आपको सफलता दिलाने में भी मदद करेंगे। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।