बड़े उद्योगपति और सफल व्यक्तियों से हमेशा ही आप सभी ने एक बात जरूर सुनी होगी कि व्यक्ति को कामयाब व्यक्तियों के साथ ही असफल व्यक्तियों की कहानियों को भी जरूर जानना चाहिए. अक्सर सफल व्यक्तियों से ज्यादा असफल व्यक्तियों की कहानियाँ प्रेरित कर जाती है. उन्होंने जिन गलतियों का सामना अपने बिजनेस में किया है, उन सभी परेशानियों से सीखने का प्रयास करना चाहिए. लेकिन कुछ परेशानियाँ ऐसी होती है, जिनका समाधान सिर्फ एक्सपर्ट के पास ही होता है. बिजनेस से जुड़ी कठिन परेशानियों का समाधान पाने के लिए आपको एक बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) और बिजनेस इंडस्ट्री में अच्छा अनुभव रखने वाले व्यक्ति की जरूरत होती है.
हर व्यापारी के बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए ही प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस की शुरूआत की गई है. व्यापारी के बिजनेस की बर्निंग प्रॉब्लम्स को बिजनेस से दूर करने और उन्हें एक सटीक सोल्यूशन देने के लिए ही इन कोर्सेस को डिजाइन किया गया है. अगर आपके बिजनेस कि रफ़्तार पर भी किन्हीं बड़ी परेशानियों ने ब्रेक लगाया है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. हम इस आर्टिकल में आपको प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस के मुख्य फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
क्या है प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस (Problem Solving Courses)
बिजनेस में व्यापारी कई ऐसी गलतियाँ कर जाते हैं, जो बेहद मामूली सी होती हैं लेकिन आपके बिजनेस के लिए काफी हानिकारक साबित हो जाती है. ऐसी स्थिति में सही होता है अपनी लर्निंग को बनाए रखना. जब आंत्रप्रेन्योर लगातार सीखने का प्रयास करता रहता है तो कुछ बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की ट्रेनिंग भी पाता रहता है. प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस के माध्यम से आंत्रप्रेन्योर नई लर्निंग के माध्यम से अपने बिजनेस की बर्निंग परेशानियों को दूर करने की ट्रेनिंग पाता है. मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा और दूसरे बड़े प्रोफेसर्स ने मिलकर बड़ी ही शानदार तरह से इन कोर्सेस को तैयार किया है. बिजनेस की बहुत सी अहम और छोटी-बड़ी समस्याओं को ध्यान में रख कर प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस का निर्माण किया गया है. इन कोर्सेस की मदद से आंत्रप्रेन्योर्स नई लर्निंग भी पा रहे हैं और अपने बिजनेस को सफलता भी दिला रहे हैं.
प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस के फीचर्स (Incredible Features of Problem Solving Courses)
बिजनेस को क्राइसेस से निकालकर कामयाबी दिलाने वाले प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस को उनके फीचर्स ही उन्हें सबसे महत्वपूर्ण बनाते हैं. चलिए एक-एक कर इन कोर्सेस के फीचर्स को भी जान लेते हैं.
1. प्रैक्टिकल सोल्यूशन से मिलती है बिजनेस को ग्रोथ (Practical Solutions Give Your Business Growth)
आंत्रप्रेन्योर्स या व्यापारियों द्वारा जिन भी बड़ी और गंभीर परेशानियों को सामना किया जाता है उन सभी परेशानियों को बर्निंग बिजनेस प्रॉब्लम्स का नाम दिया जाता है और आपकी उन सभी परेशानियों को प्रैक्टिकल सोल्यूशन दिया जाता है. जब प्रैक्टिकल सोल्यूशन आंत्रप्रेन्योर्स को मिलता है तो उसके लिए बिजनेस को आगे बढ़ाकर ग्रोथ दिलाना बेहद आसान हो जाता है.
2. स्टेप बॉय स्टेप लर्निंग देती है बिजनेस की सीख (You Will Get Step By Step Learning)
प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस की सबसे अहम बात है कि उनमें स्टेप बॉय स्टेप लर्निंग के जरिए बिजनेस से जुड़ी पेरशानियों का सोल्यूशन मिलता है. बिजनेस फ्रेमवर्क, एक बेहतरीन एक्शन प्लान और साथ ही बिजनेस को आगे बढ़ाने वाले फाइनेंस, आईटी, सेल्स, डिजिटल मार्केटिंग जैसे अनेकों फंक्शन को अलग-अलग स्टेप्स से जरिए सीखने का मौका आपको प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस के जरिए मिलता है.
3. आसान भाषा में हैं सभी कोर्सेस (Available in Simple/Hindi Language)
भाषा किसी भी कोर्स की सबसे अहम कड़ी होती है. प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस की भी आसान भाषा व्यापारी को इनके प्रति ज्यादा आकर्षित करती है. यह कोर्सेस हिन्दी भाषा में मौजूद हैं, जिसके जरिए इन कोर्सेस की पहुंच अधिक लोगों तक बनी हुई है. छोटे व्यापारी को भी हिन्दी भाषा में मौजूद बिजनेस की परेशानियों का समाधान बड़ी ही आसानी से मिल जाता है.
4. ग्राफिक और वीडियोज़ से मिलती है समझने में मदद (Combination of Graphics & Animated Videos)
कोर्स में मौजूद ग्राफिक्स और एनिमेटेट वीडियोज़ इन कोर्सेस की खास पहचान है, जो की व्यापारी की लर्निंग को और भी खास बना देती है. कोर्स में शामिल रिडिंग मैटेरियल और असेसमेंट्स व्यापारी के अनुभव को बनाता है शानदार.
5. केस स्टड़ीज़ से मिलते है बिजनेस अनुभव (Courses Include Case Study)
किसी भी व्यक्ति को प्रैक्टिकल और लोगों के वास्तिव अनुभव से अच्छी समझ दिलायी जा सकती है. प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस में उन व्यापारियों की केस स्टड़ी को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने बिजनेस की बर्निंग प्रॉब्लम्स को दूर कर अपने बिजनेस को सफलता दिलायी है. केस स्टड़ी के माध्यम से व्यापारी बिजनेस की समस्याओं को समझते भी हैं और उनका सोल्यूशन पाने का बेहतरीन तरीका भी पाते हैं.
व्यापारी के बिजनेस की हर बर्निंग प्रॉब्लम्स को सुधारने के साथ ही उनको ट्रैक करने के लिए भी प्रॉबल्म सोल्विंग कोर्सेस सबसे उत्तम कोर्सेस में से हैं. इन कोर्सेस की और भी अधिक खास बात है कि इन कोर्सेस को अपनी मनपसंद जगह पर बैठकर भी एनरॉल किया जा सकता है और उनसे लर्निंग पायी जा सकती है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.