गूगल हमारे सभी कठिन और आसान सवालों के जवाब देता है और उन्ही सवालों के जवाबों से हमारे काम करने के तरीकों को भी बेहतरी मिलती है. अब जल्द ही गूगल एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. दरअसर गूगल भारत में एक नया क्लाउड क्षेत्र लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो संगठनों को डिजिटल रूप से बदलने और घर के करीब नवाचार में तेजी लाने में सक्षम बनाएगा, क्योंकि देश डिजिटल-फस्र्ट भविष्य की ओर अपना अगला कदम उठा रहा है. कंपनी ने मंगलवार को मीडिया को भेजे गए एक आमंत्रण में कहा कि अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और थॉमस कुरियन, गूगल क्लाउड के सीईओ, अन्य प्रमुख तकनीकी नेताओं के साथ आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई को दूसरे भारत जीसीपी क्षेत्र की घोषणा करेंगे.
टेक दिग्गज ने कहा, "कम विलंबता और बेहतर उपलब्धता के साथ, व्यवसाय अब तेजी से नवाचार कर सकते हैं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले एप्लिकेशन बना सकते हैं और बेहतर, खुले और भरोसेमंद क्लाउड का लाभ उठाकर ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकते हैं. इसके साथ ही "आमंत्रण में लिखा गया है, "भारत के डिजिटल भविष्य के निर्माण में हमसे जुड़ें."
बताते चले कि गूगल ने 2017 में मुंबई क्लाउड क्षेत्र लॉन्च किया था. इसे भी भारत में यूजर्स से काफी पसंद किया था और इसी की सफलता को देखते हुए गूगल अब इस फैसले को लेने जा रही है. कंपनी ने पिछले साल भारत में अपना दूसरा क्लाउड क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में खोलने की योजना की घोषणा की थी और कहा था कि इससे स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय सेवाओं जैसे विनियमित उद्योगों के साथ-साथ देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों को अपना क्लाउड लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़े : इन खास स्किल्स की मदद से युवा बनेगें कौशल तभी तो जगमगाएगा विश्व में भारत
भारत में गूगल के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार करने और उन्हें बेहतर बनाने का काम कर रही है. गूगल के नए क्लाउड क्षेत्र में प्रमुख जीसीपी उत्पादों का एक पोर्टफोलियो भी शामिल होगा, जो आस-पास के उपयोगकर्ताओं को कम विलंबता की पेशकश करेगा. अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा भारत को डिजिटल बनाने के लिए 10 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के बाद कुरियन ने पिछले साल एक बातचीत के दौरान कहा था कि वे न केवल भारत के बाजार में गहराई से बढ़ने के लिए काम कर रहे हैं, बल्कि अपने क्लाउड फुटप्रिंट को बढ़ाने और उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए आक्रामक रूप से इनवेस्ट भी करते हैं.
अब देखने वाली बात होगी कि गूगल के इस कदम का स्वागत भारत में यूजर्स किस तरह से करते हैं और किस तरह से कंपनी इसमें आगे बढ़ती है.