आज के समय में हर कोई किसी न किसी रूप में सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. हर कोई इसका उपयोग कर रहा है. छोटी-बड़ी हर कंपनी मार्केट में खुद को बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का सहारा ले रही है. फिर वो चाहे अमूल हो या कैडबरी या फिर कोई और कंपनी, सारी कंपनियां अपने अलग-अलग तरीकों का प्रयोग कर के कस्टमर को आकर्षित कर रही है. आज कर हर कोई फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्म पर अपना ज्यादातर समय बिताता है. ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिये प्रमोट कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर आज के समय में सबसे ज्यादा यूजर है, जहां पर मार्केटिंग का बहुत स्कोप है. यदि आप भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं और मार्केट की दौड़ में खुद को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग करने का तरीका आना चाहिए. आज के इस लेख में हम आपको ऐसी टॉप 5 सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताएंगे जिनके जरिए आप अपने बिज़नेस को नई पहचान दिला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अट्रेक्ट कर सकते है.
1. बिज़नेस के लिए सही टार्गेट करें सेट
अपने बिज़नेस को मार्केटिंग की रेस में आगे लाने के लिए आपको अपनी कंपनी के लिए सही टार्गेट सेट करना होगा. आप अपने कैंपेन में जो समय और ऊर्जा लगाना चाहते हैं वह आपके लक्ष्य के अनुसार होना चाहिए. सोशल मीडिया पर बढ़ने का एकमात्र तरीका है कि आप अपने प्रयासों का विश्लेषण करें और कस्टमर को अट्रेक्ट करने की तकनीक का विश्लेषण करें. आप अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के लिए Business Coach for Entrepreneurs की मदद भी ले सकते है.
2. टार्गेट ऑडियंस पर रिसर्च करें
आपको अपनी टार्गेट आडियंस पर अच्छी रिसर्च करनी चाहिए क्योंकि यहीं आपकी सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को प्रभावित करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए आप आप ऑडियंस से सुझाव ले सकते हैं. पोल आयोजित करवा सकते है जिससे आपको पता चलेगा कि आपकी ऑडियंस आपसे क्या चाहती है. आपको अपने ब्रांड और कंटेंट के लिए किन नेटवर्क से संपर्क करने की जरूरत है इस बात के लिए भी रिसर्च करते रहें. आप यह भी देख सकते हैं कि आपके फॉलोवर्स आपके साथ कैसे इंटरेक्ट करते हैं. जब आपके टार्गेट कस्टमर की बात आती है तो आपको उम्र, स्थान, आय, पेशा, हॉबी जैसी चीज़ों के बारे में पता होना चाहिए.
3. शॉर्ट वीडियो और लाइव सेक्शन का करें उपयोग
सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप शॉर्ट वीडियो का भी सहारा ले सकते हैं. आज के समय में यूजर्स को सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट काफी पसंद आ रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर आपको ज्यादा वीडियो देखने को मिलते है. गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे बहुत से शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल आप शॉर्ट वीडियो बनाने में इस्तेमाल कर सकते है. आप इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, यूट्यूब शॉर्ट्स का भी सहारा ले सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छे फॉलोवर्स है तो आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी उन तक आसानी से पहुंचा सकते है. ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के ऊपर भरोसा दिलाने के लिए लाइव आ कर भी उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं.
4. ग्रुप और पेज बनाएं
आज के समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए ज्यादातर कंपनियां अपने प्रोडक्ट या कंपनी से जुड़े पेज और ग्रुप बनाती हैं. आप भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपना एक पेज बना सकते हैं. साथ ही फेसबुक पर आप ग्रुप भी बना सकते हैं. आपने देखा ही होगा कि कई बड़ी कंपनियों के अपने सोशल मीडिया पेज और ग्रुप होते हैं. जिसके जरिए वो ऑडियंस को अपने साथ जोड़ने का काम करती हैं. इस ग्रुप और पेज में अपने प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े हर पहलू को अपडेट करते रहें. ताकि वे अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जुड़ सकें. ऐसे मे अगर किसी ग्राहक को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है, तो वे उसी ग्रुप के माध्यम से डायरेक्ट आपसे जुड़ सकते है. आप ईमेल मार्केटिंग का सहारा भी ले सकते हैं. ज्यादातर यूजर्स ईमेल का इस्तेमाल करते ही है. ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट का एक अच्छा ईमेल कैंपेन बनाकर मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
5. गूगल एनालिटिक्स का उपयोग करें
सोशल मीडिया मार्केटिंग की एक स्ट्रेटेजी गूगल एनालिटिक्स भी है. यह ऑनलाइन मार्केटिंग का सबसे अच्छा टूल माना जाता है क्योंकि कोई भी यूजर्स इस टूल कि मदद से आसानी से पता लगा सकते है कि आपकी साइट्स पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक किस प्लेटफार्म से आ रहा है. यूजर्स को आपकी वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा कौन सा प्रोडक्ट पसंद या रहा है या यूजर्स आपकी वेबसाइट पर कितना समय बिता रहे है. इसलिए ऑनलाइन मार्केटिंग को करने को लिए आप रोजाना दिन मे एक बार अपने गूगल एनालिटिक्स को जरूर चेक कर लें. ऐसे मे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करने के लिए एक-एक यूजर्स को टारगेट कर सकते है और उन्हें अपने प्रोडक्ट या सर्विस कि जानकारी दे सकते है. अगर उन्हें आपका प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आती है तो वे आपके ग्राहक भी बन सकते हैं.
यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर इंगेज करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म रोजना नए नए फीचर लॉन्च कर रहे है जो यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहे है. ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है तो आप इन 5 स्ट्रेटेजी की मदद से अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP Bada Business (Business Coaching Program) का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.