किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जिस तरह से एक अच्छे आइडिया और पैसों की जरूरत होती है। उसी तरह आज के समय में बिज़नेस को सफल बनाने के लिए SEO की भी एक बड़ी भूमिका होती है। अधिकांश स्टार्टअप बिज़नेस SEO की भूमिका को अनदेखा कर देते हैं, जिसके कारण वो शुरू होते हैं बंद हो जाते हैं। जिस तरह से किसी भी बिज़नेस में ग्राहकों का होना ज़रूरी होता है वैसे ही किसी ऑनलाइन बिज़नेस तक नए ग्राहकों का पहुँचना और बने रहना बहुत ज़रूरी होता है। किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस में SEO हमारी बड़ी मदद करता है। वो यह सुनिश्चित करता है हमने अपने ग्राहकों या यूज़र्स तक पहुँचने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया हैं। एसईओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन किसी वेबसाइट या वेब पेज पर सर्च इंजन से यूज़र ट्रैफिक लाने के लिए वेबसाइट पर कॉन्टेंट की गुणवत्ता में सुधार करने की प्रक्रिया होती है। SEO वेबसाइट पर किसी डाइरेक्ट या पेड ट्रैफ़िक को लाने की बजाय वेबसाइट या वेबपेज पर अनपेड ट्रैफ़िक लाने में मदद करता है। जिसकी मदद से आप अपना बिज़नेस तेजी से बढ़ा सकते हैं। बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आज बाज़ार में कई बिजनेस कोच (Business Coach for Entrepreneurs) है, जिनकी मदद से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा कर के तेजी से ग्रोथ पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम बताएंगे कि कैसे आपके बिज़नेस को सफल बनाने में SEO बड़ी भूमिका निभाता है।
1. वेबसाइट को रैंक कराने में करता है मदद
आधुनिक समय में दिन प्रतिदिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में विकास होता जा रहा है, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग में एक एसईओ फ्रेंडली वेबसाइट का होना बहुत ज़रूरी है। SEO फ्रेंड्ली वेबसाइट होने से आपकी वेबसाइट के हर पेज और पोस्ट को गूगल स्पाइडर जल्दी सर्च इंजन में क्रॉल कर देता है। आसान भाषा में कहें तो वेबसाइट जल्दी रैंक करती है। जिससे ऑर्गेनिक यूज़र ट्रैफ़िक में वृद्धि होती है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट Google की टॉप रैंकिंग में आए, तो इसके लिए आपको SEO की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप SEO Hyperlinks और Backlinks की मदद ले सकते है इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को ऊपर उठाने में काफी मदद मिलती है। जब आपकी वेबसाइट से सही हाइपरलिंक जुड़े होते हैं, तो Google आपकी वेबसाइट को पहले दिखाता है । जिससे आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
2. कीवर्ड के जरिए पेज को कराता है रैंक
जब भी कोई प्रोफेशनल किसी वेबसाइट के लिए ब्लॉग या आर्टिकल लिखते हैं तो उससे पहले ऐसे कीवर्ड की खोज करते हैं जिसे गूगल पर ज्यादा सर्च किया जाता है। उसी कीवर्ड को इस्तेमाल कर के अपने लेख को लिखते है। ऐसा करना जरुरी है क्योंकि यदि बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल लिखेंगे तो उसके रैंक होने के उम्मीद बहुत कम होती है। वहीं कीवर्ड रिसर्च करने से पेज को गूगल, रैंकिंग में ऊपर लेकर आता है। आज इंटरनेट पर कीवर्ड रीसर्च के लिए कई सारे टूल्स हैं जिनकी मदद से किसी भी कीवर्ड की ट्रैफिक और कॉम्पिटिशन देखी जा सकती है। इसके साथ ही अगर आप ऐसे कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं जो लोगों के लिए विश्वसनीय है तो गूगल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा देता है। इस तरह आप सही कीवर्ड के इस्तेमाल से ज्यादा संख्या में लोगों को अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीके है जिसे अपना कर आप अपना बिज़नेस बड़ा कर सकते हैं ऐसे ही अन्य उपायों के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) डॉ विवेक बिंद्रा से संपर्क कर सकते हैं।
3. क्लिक काउंट या इंप्रेशन बढ़ाने में करता है मदद
SEO केवल वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का ही काम नहीं करता बल्कि क्लिक रेट को बढ़ाने में भी अहम भूमिका अदा करता है। बेहतर क्लिक रेट से आपकी वेबसाइट पर हाई इंप्रेशन को दिखाती है। ज्यादा क्लिक रेट प्राप्त करने के लिए आपको मेटा डिस्क्रिप्शन के साथ अपने टाइटल और टैग का ध्यान रखना चाहिए। मेटा टैग वाले वेबपेज की पहुंच बेहतर होती है और Google searches में उनकी रैंकिंग हाई होती है। इसके अलावा तेज़ लोडिंग स्पीड वाली वेबसाइटों को SEO में बेहतर रैंकिंग मिलती है क्योंकि ऐसी वेबसाइटों को यूजर्स का बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है। वे वेबसाइट पर अधिक समय बिताते हैं जिसके कारण ऐसी वेबसाइटों को गूगल अपनी रेंकिंग में उपर करता है और आपकी साइट लोगों तक पहुंच पाती है। परिणाम स्वरूप आप अपने बिज़नेस (Business) को ज्यादा लोगों तक ले जा सकते हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो SEO आपके स्टार्टअप बिज़नेस के लिए बहुत जरूरी है। आप इन 3 कारणों के जरिए समझ सकते हैं कि SEO कैसे बिज़नेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। अपनी वेबसाइट के पेजों को सर्च रिज़ल्ट में टॉप पर लाने के अलावा, यूज़र एक्सपीरियेन्स के साथ-साथ वेब साइट को सही मायने में उपयोगिता के लिए भी अच्छा SEO ज़रूरी होता हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।