भीड़ से अलग निकल कर अपनी एक अलग पहचान बनाने की तमन्ना हर व्यक्ति की होती है. हर कोई चाहता है कि वह अपनी शर्तों पर काम करे. लेकिन कुछ व्यक्ति शुरूआत में ही क्लीयर माइंडसेट के साथ सफलता पा लेते हैं, तो कुछ व्यक्ति अपने लक्ष्य को पहचानने में चूक जाते हैं. कुछ लोगों में काफी पोटेंशल तो होता है, लेकिन सही मार्गदर्शन के बिना अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.

क्या आप भी ऐसे ही व्यक्ति हैं जो भीड़ से अलग निकल कर और अपनी शर्तों पर काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं? क्या आप भी अपने खुद के दम पर इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाना चाहते हैं? अगर वास्तव में आप ऐसा ही सोचते हैं तो आपके लिए फ्रीलांसिंग सबसे बेहतरीन माध्यम है. फ्रीलांसिंग के जरिए आप एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं और अपनी शर्तों पर काम कर अपने करियर को बेहतरीन उड़ान दे सकते हैं. चलिए इस लेख में हम आपको उन महत्वपूर्ण रणनीतियों या स्ट्रेटेजीज़ के बारे में बताते हैं, जो किसी भी फ्रीलांसर को इंडस्ट्री का बेहतरीन सोलोप्रेन्योर स्थापित कर सकती है. इन स्ट्रेटेजीज़ को हर फ्रींलासंर को जरूर जानना चाहिए.

1. अपने लक्ष्य को पहचानें (Identify Your Goal)

सबसे पहले किसी भी व्यक्ति को अपने लक्ष्य की पहचान करनी चाहिए. अगर आप लक्ष्य की पहचान ही नहीं कर पाएंगे तो आपके लिए किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना नामुम्किन होगा. वजह को पहचानें कि आप स्टार्टअप बिजनेस या फ्रीलांसिंग क्यों करना चाहते हैं? ऐसी कौन सी वजह है जो आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए प्रेरित करती है. क्या आप नौकरी में दिए जाने वाले समय को सही नहीं मानते हैं. या फिर फ्रीलांसिंग आपका पैशन है? या आप अपने परिवार को अधिक समय देना चाहते हैं, इसलिए फ्रीलांसिंग वर्क करना चाहते हैं? सबसे पहले खुद से सवाल करें कि आखिर कौन सी वजह है जो आपको फ्रीलांसिंग या फिर अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत के लिए प्रेरित करती है. जब आप वजह पहचान जाएंगे तो आपके लिए आगे काम करना आसान हो जाएगा.

फ्रीलांसिंग वर्क में काम आने वाली महत्वपूर्ण रणनीतियों को आप इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैः-

2. अपने स्किल्स को पहचानें (Know Your Skills)

बात चाहे स्टार्टअप बिजनेस की हो या फिर फ्रीलांसर्स की. दोनों ही स्थिति में आंत्रप्रेन्योर्स और फ्रीलांसर्स के स्किल्स सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं और उनके काम में वही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. आपको सबसे पहले अपने स्किल्स को पहचानना होगा. आपको ऐसे स्किल्स की पहचान करनी होगी, जिनमें आप सबसे ज्यादा बेहतर हैं और उन स्किल्स को ही निखारने का काम भी करना होगा. क्या आप अच्छा लिखना जानते हैं या फिर आप अच्छे कम्पयूनिकेटर हैं? क्या आपकी किसी भाषा पर अच्छी पकड़ है या आप टीम को बेहतर तरह से लीड करना जानते हैं? अपने स्किल्स की आपको पहचान करनी होगी. अपने स्किल्स को जब आप पहचानते हैं तो उनको ध्यान में रखकर काम करना आपके लिए आसान हो जाता है.

इसलिए शुरूआत में ही आपको अपने स्किल्स को पहचानना चाहिए और उसी के आधार पर फ्रीलांसिंग वर्क का आंरभ करना चाहिए. आप चाहे तो इस काम को एक लिस्ट बनाकर आसान भी कर सकते हैं. ऐसे स्किल्स, जिनके बारे में आप अच्छी समझ रखते हैं और ऐसे स्किल्स जिनकी जानकारी आपको कम है और आपको उन्हें निखारने का काम करना है. इन दोनों स्किल्स सेट की आप लिस्ट बना सकते हैं और इन पर काम कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानकारी जुटानी होगी, जहाँ से आप अपने स्किल्स को निखार पाएं और नए स्किल्स को सीख पाएं. नई तकनीकों से भी खुद को अपडेट रखने का काम आपको लगातार करना होगा.

3. अपना खुद का ब्रांड बनाएं (Build Your Brand)

आंत्रप्रेन्योर्स और फ्रीलांसर्स को अपने ब्रांड के निर्माण पर अधिक ध्यान देना चाहिए. इंडस्ट्री में भरोसे का निर्माण करने और अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए आपको ब्रांड वैल्यू पर भी शुरूआत में ही ध्यान देना चाहिए. आपको शुरूआत में ही अपनी वेबसाइट निर्माण के साथ ही अपना सोशल नेटवर्क भी मजबूत बनाना होगा. आपका सोशल नेटवर्क ही आपको काम भी दिलाएगा और कस्टमर का भरोसा भी दिलाएगा.

अपनी शर्तों पर काम करने का बेहतरीन माध्यम है फ्रीलांसर्स, लेकिन बशर्ते आप इंडस्ट्री की अच्छी समझ भी रखते हों और अपने स्किल्स सेट के हिसाब से ही काम का चयन करते हों. यहाँ लिखी इन तीन स्ट्रेटजीज़ के माध्यम से आप एक वनमैन आर्मी की तरह खुद को इंडस्ट्री में बेहतरीन फ्रीलांसर और एक शानदार सोलोप्रेन्योर के तौर पर स्थापित कर सकते हैं. अगर आप इन तीन स्ट्रेटेजीज़ पर काम करते हैं तो निश्चित ही आपको एक फ्रीलांसर के तौर पर सफलता जरूर मिलेगी.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.