यस बैंक ने स्टार्ट-अप सेक्टर के लिए अपनी सेवाओं को व्यापक बनाने के लिए जीवीएफएल लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. दोनों कंपनियों ने फिनटेक के नेतृत्व वाले इनोवेशन को मजबूत करने और भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास का समर्थन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यस बैंक ने एक बयान में कहा, "यह एमओयू बैंक को विभिन्न उत्पादों, डिजिटल बैंकिंग समाधानों और कई अन्य सुविधाओं की पेशकश करने में सक्षम करेगा, जो जीवीएफएल लिमिटेड से जुड़े स्टार्टअप्स को लाभान्वित करेगा."

बैंक अपने क्यूरेटेड डिजिटल लेनदेन बैंकिंग उत्पाद की पेशकश करेगा, जिसमें स्टार्टअप और फिनटेक कंपनियों के फ्लैगशिप एपीआई-आधारित ऑफर भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा जीयूएफएल और यस बैंक की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए समझौता ज्ञापन भारत भर में नवाचार और निवेश को बढ़ावा देगा.

इससे पहले देश में सूक्ष्‍म, लघु और मझोले उद्योगों (MSMEs) को मजबूत बनाने और उनकी फंडिंग के लिए प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने YES MSME initiative की शुरुआत की थी. इसके तहत यस बैंक आसानी से एमएसएमई सेक्टर की कंपनियों को कर्ज उपलब्‍ध कराएगा.

बैंक ने कहा कि इससे एमएसएमई की निजी और कारोबारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी. साथ ही नए जमाने के एंटरप्रेन्योर्स को अपनी क्षमता का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी. यस एमएसएमई पहल छोटे उद्योगों को कारोबार बढ़ाने में मदद करेगी.