शादी हो या बर्थडे या अन्य कोई त्योहार/ फंक्शन गिफ्ट के बिना सब अधूरे लगते हैं. आज के समय में गिफ्ट देने का चलन ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए आपने देखा होगा कि हर सीजन में गिफ्ट शॉप में ग्राहकों की भीड़ रहती है. यदि आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो गिफ्ट शॉप खोलने का आइडिया आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. गिफ्ट शॉप वास्तव में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. एक अच्छे बिजनेस प्लान के साथ आप गिफ्ट शॉप के बिजनेस से खूब प्रॉफिट कमा सकते हैं. गिफ्ट स्टोर खोलने का बिजनेस प्रॉफिटेबल इसलिए है क्योंकि गिफ्ट की मांग बाजार में साल भर बनी रहती है.

बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस प्लान तैयार करें. आप अपनी गिफ्ट शॉप कहां खोलेंगे, उसे कैसे चलाएंगे, शॉप के गिफ्ट आइटम्स कहां से खरीदेंगे, मार्केटिंग कैसे करेंगे, बिजनेस के लिए फंड कहां से लाएंगे, आपका बजट कितना होगा. इन सभी चीजों की सटीक प्लानिंग पहले ही कर लें, ताकि बाद में आपको किसी तरह की समस्या न हो. गिफ्ट शॉप के बिजनेस की शुरुआत आप कैसे कर सकते हैं. इसकी जानकारी हम यहां आपको दे रहे हैं.

कुल निवेश

यह बिजनेस आप अपने बजट के हिसाब से स्टार्ट कर सकते हैं. आप कम निवेश में भी इसे शुरू कर सकते हैं और जब आपको फायदा होने लगे आप अधिक निवेश कर इसे बढ़ा सकते हैं. यह बिजनेस आप 50 हजार रूपये के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं.

प्रॉफिट

गिफ्ट शॉप के बिजनेस में खूब फायदा है, क्यों कि गिफ्ट्स की मांग हर महीने रहती है इसलिए आपका बिजनेस भी हर महीने खूब चलेगा. गिफ्ट शॉप का एक फायदा यह भी है कि यहां आपका सामान कभी खराब नहीं होगा.

लोकेशन

गिफ्ट शॉप बिजनेस के लिए लोकेशन का चयन ध्यान से करें. लोकेशन का बिजनेस की सफलता पर बहुत असर पड़ता है. ऐसी लोकेशन को प्राथमिकता दें जहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती हो.

नए प्रोडक्ट्स

गिफ्ट शॉप में लेटेस्ट आइटम्स रखें. आपकी शॉप में लेटेस्ट आइटम्स उपलब्ध होंगे तो इससे आपकी बिक्री बढ़ेगी. अपनी गिफ्ट शॉप में हर तरह के कई गिफ्ट आइटम्स रखें इससे ग्राहक आकर्षित होते हैं.

ग्राहकों को रखें खुश

हर बिजनेस में ग्राहकों को खुश रखना जरूरी होता है. यहां भी आपको यही करना है. अपने ग्राहकों से अच्छे से पेश आएं, गिफ्ट सलेक्ट करने में उनकी मदद करें. उन्हें सही दामों में गिफ्ट आइटम्स बेचें.

आजकल गिफ्ट आइटम की लिस्ट काफी लंबी है. अपनी गिफ्ट शॉप में ऐसे आइटम रखें जो आम लोगों के पसंद के हों. ग्रीटिंग कार्ड, फोटो फ्रेम, परफ्यूम, ज्वेलरी, बच्चों के खिलौने, गेम्स, म्यूजिकल आइटम, डिजाइनर वॉच, वॉल क्लॉक, शो पीस, स्टैचू, फ्लावर्स, बुक्स, स्टेशनरी आइटम, ब्यूटी प्रोडक्ट जैसे कई आइटम हैं जिन्हें आप अपनी गिफ्ट शॉप में रख सकते हैं.